वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर, एवीएसएम, वीएसएम ने महानिदेशक, नेवल ऑपरेशन्स के रूप में कार्यभार संभाला

 



वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकरएवीएसएमवीएसएम ने आज 07 जून 2021 को नौसेना ऑपरेशन्स के महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमीखड़कवासलापुणे के पूर्व छात्र हैंजिन्हें जनवरी 1987 में भारतीय नौसेना में कमीशन प्रदान किया गया था। वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेजवेलिंगटननेवल वॉर कॉलेजकरंजा और नेवल कमांड कॉलेजन्यूपोर्टरोड आइलैंडयूएसए से ग्रेजुएट हैं।

फ्लैग ऑफिसर पनडुब्बी रोधी युद्धकला (एएसडब्ल्यू) में विशेषज्ञ हैं एवं एएसडब्ल्यू अधिकारी के रूप में उन्होंने नौसेना के अग्रिम युद्धपोतों पर और बाद में गाइडेड विध्वंसक आईएनएस मैसूर के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एवं प्रिंसिपल वॉरफेयर ऑफिसर के रूप में कार्य किया है।

उन्होंने मिसाइल कार्वेट आईएनएस कोरामिसाइल फ्रिगेट आईएनएस शिवालिक और विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान संभाली है। वह आईएचक्यू, रक्षा मंत्रालय (नौसेना) में स्टाफ रेक्विरेमेंट डायरेक्टरेटकार्मिक निदेशालय तथा नेट सेंट्रिक ऑपरेशन्स निदेशालय में महत्वपूर्ण स्टाफ अपॉइंटमेंट पर कार्यरत रहे हैं।

फरवरी 2016 में रीयर एडमिरल के पद पर पदोन्नति के बादउन्हें मुख्यालय आईडीएसनई दिल्ली में असिस्टेंट चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (इंट - ए) के रूप में नियुक्त किया गया और बाद में पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्यालयमें चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशन्स)महाराष्ट्र नेवल एरिया के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग और फ्लैग ऑफिसरसी ट्रेनिंग नियुक्त किया गया।

वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !