26th july current affairs in one liners

*डब्ल्यू.आई.पी.ओ.के वैश्विक नव प्रवर्तन सूचकांक 2019 पर पहला स्थान है--स्विट्जरलैंड।

* ऑस्ट्रेलिया 2019 का मिस वर्ल्ड है--सारा मर्शके।

* ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के गृहमंत्री हैं -- प्रीति पटेल।

* डब्लू. आई. पी. ओ. के वैश्विक नवप्रवर्तन सूचकांक 2019 में भारत का स्थान है-- 52 वां।

* भारत के नए गृह सचिव हैं-- अजय कुमार भल्ला।

*भारत के नए ऊर्जा सचिव हैं-- सुभाष चंद्र गर्ग।

* भारत के वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के नए सचिव हैं-- अतानु चक्रवर्ती।

*"चंद्रशेखर- दी लास्ट आईकॉन ऑफ आईडिओलोजीकल पॉलीटिक्स"पुस्तक के लेखक हैं-- हरिवंश( उपाध्यक्ष, राज्यसभा) और रवि दत्त बाजपेई।

* वह तैराक जिसने दक्षिण कोरिया में 2019 विश्व चैंपियनशिप के 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 1 मिनट 50.73 सेकंड में स्वर्ण पदक जीत लिया-- क्रिस्टोफ मिलाक(हंगरी)।

* 23 जुलाई को तत्काल प्रभाव से श्रीलंका के इस गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया-- नुवान कुलशेखरा।

* 23 जुलाई को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने इस राज्य की 63 मेगावाट रोखिया परियोजना की 120 मेगावाट तक उन्नयन के लिए तैयार और गोमती जल विद्युत परियोजना के आधुनिकरण के लिए 1925 करोड़ रुपए के लिए स्वीकृति प्रदान किये-- त्रिपुरा।

* नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) ने छत्तीसगढ़ में विद्युत निर्मित केंद्र में 800 मेगा वाट के प्रौद्योगिकी प्रदर्शन संयंत्र (टीडीपी )की स्थापना के लिए इस सरकारी कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए-- भारत के हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल)।

* वन वीक हैकाथॉन 2019 यह दुनिया का सबसे बड़ा निजी हैकिंग कार्यक्रम इस कंपनी ने आयोजित किया-- माइक्रोसॉफ्ट इंडिया।

* एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का स्थापना वर्ष है-- वर्ष 1966।

* एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का मुख्यालय है-- मंडलायुग, फिलीपींस।

* ब्रिटेन की राजधानी तथा मुद्रा है-- लंदन, पाउंड स्टर्लिंग।

* ऑस्ट्रेलिया की राजधानी तथा मुद्रा है-- कैनबरा, ऑस्ट्रेलियाई डॉलर।

* विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्लूआईपीओ) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है-- वर्ष 1967 (14 जुलाई), जेनेवा स्वीटजरलैंड।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !