29th july current affairs in one liners

* 28 जुलाई 2019 के लिए विश्व हेपेटाइटिस दिवस का विषय है -- फाइंड द मिसिंग मिलियंस।

* 27 जुलाई को जीएसटी परिषद ने लिए फैसले के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नया कर दर है -- 5%(वर्तमान में 12%)।

* जीएसटी परिषद ने अपनी 36 हुई बैठक के लिए फैसले के अनुसार चार्जर चार्जिंग स्टेशनों के लिए नया कर दर है -- 5%(वर्तमान में 8%)।

* 2019 के मिस्टर डेफ वर्ल्ड हैं --फुमेलेला मपुकाता(दक्षिण अफ्रीका से 24 वर्षीय)।

* 2019 की मिस डेफ वर्ल्ड हैं -- विदिशा बालियान(भारत से 21वर्षीय)।

* 28 जुलाई 2019 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हैदराबाद में हो गया -- जयपाल रेड्डी।

* मिनी माउस डिज्नी चरित्र को आवाज देने वाली यह अमेरिकी अभिनेत्री जिनका जुलाई में निधन हो गया -- रूसी टेलर।

* इस आई. आई. एम. संस्था ने शिक्षण और अनुसंधान में उन्नति के लिए कार्लटन यूनिवर्सिटी (कनाडा) और मॉन्टपेलीयर बिजनेस स्कूल (फ्रांस) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए -- भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई.आई.एम.) कोलकाता।

* वह भारतीय मुक्केबाज जिन्होंने थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2019 में स्वर्ण पदक जीता -- आशीष कुमार (75Kg)।

* इंडोनेशिया में 23 वे प्रेसिडेंट कप की स्पर्धा में लौप-साइडेड 51 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली मुक्केबाज हैं --एम.सी.मैरीकॉम।

* तेलंगाना राज्य की स्थापना वर्ष, राजधानी तथा राज्य भाषा है -- वर्ष2014, हैदराबाद तथा तेलुगु।

* इंडोनेशिया की राजधानी तथा मुद्रा है -- जकार्ता, इंडोनेशियाई रुपिया।

* जीएसटी(माल और सेवा कर) भारत मे कब से प्रभावी हुआ -- 1 जुलाई 2017।

* रिकॉर्ड छह बार विश्व एमेच्योर मुक्केबाजी चैंपियन बनने वाली एकमात्र महिला है --एम.सी. मेरीकॉम।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !