18 August 2019 Current Affairs In One Liners

Current Affairs 2019
* मार्च 2020 में होने वाले बहुपक्षीय नौसना अभ्यास 'मिलान की मेजबानी करने वाला है --भारतीय नौसैनिक (विजाग,आंध्र प्रदेश में)

* अगस्त में, ऑस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप (एएनजेड) द्वारा पूर्वानुमानित भारत का जिडीपी विकास दर,वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कितना है --6.2%.

* अगस्त में, धर्मेश मेहता और निवेशकों के एक समुह ने किस निवेश बैंक में 100% हिस्सेदारी हासिल कर ली है --आईडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड

*17 अगस्त 2019 को ब्रिक्स पर्यावरण मंत्री की बैठक किस जगह आयोजित हुई --सॉज पाउलो, ब्राजील

* विश्व का पहला संग्रहालय जो 16 वीं शताब्दी के संत चैतन्य महाप्रभु के जीवन को समर्पित है --कोलकाता,पश्चिम बंगाल

* पहली भारतीय विमानसेवा कंपनी जो, ध्रुवीय क्षेत्र पर से वाणिज्यिक उड़ानों को संचालित की --एयर इंडिया

* किस वर्ष 'मिलान' नामक द्विवार्षिक नौसेना अभ्यासों की श्रृंखला शुरू किया गया --वर्ष 1965

* भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाली,"राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है --वर्ष 1978; कोलकाता,पश्चिमबंगाल

* ब्रिक्स (ब्राजील,रूस,भारत,चीन और दक्षिण भारत का संघ) का स्थापना दिवस है --16 मई 2008

* न्यू डेवलपमेन्ट बैंक (जिसे पहले ब्रिक्स विकास बैंक कहा जाता था) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है --वर्ष 2014; शंघाई,चीन

* एयर इंडिया का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है --वर्ष 1932; नई दिल्ली

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !