23 AUGUST 2019 CURRENT AFFAIR IN ONE LINEARS

Current Affairs 2019
* मद्रास दिवस मनाया जाता है--22 अगस्त।

* 21 अगस्त को फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्डस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एफ़.एस.एस.ए.आई.) और किस देश के विभाग के बीच खाद्य सुरक्षा और मानकों पर के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए--नेपाल।

* अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ़.)के वर्तमान प्रबंध निदेशक हैं--क्रिस्टीन लेगार्ड (12 सिंतबर 2019 तक)

* केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्राथमिक स्तर पर सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए कौन-सा राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है--निष्ठा (नेशनल इनिशीएटीक फ़ॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट)।

* केंद्रीय राज्य ऊर्जा छत सौर आकर्षण सूचकांक 'सरल' में पहला स्थान किस राज्य का है--कर्नाटक राज्य।

* मध्यप्रदेश का पैरा-तैराक जो अमेरिका के कैटलीना चैनल को पर करके, इस चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई तैराक बने--सतेंद्र सिंह लोहिया।

* हमारे नए रक्षा सचिव हैं--अजय कुमार।

* हमारे नए कैबिनेट सचिव हैं--राजीव गौबा।

* नेपाल की राजधानी है--काठमांडू।

* नेपाल का मुद्रा है--नेपाली रुपया।

* जाम्बिया का मुद्रा है--जाम्बिया क्वाचा

* जाम्बिया की राजधानी है--लुसाका।

* अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का मुख्यालय है--वाशिंगटन, डी.सी.अमेरिका।

* अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का स्थापना वर्ष है--वर्ष 1945।

* 20 मील (3.2 मील) का वह समुद्री चैनल जो अमेरिका की मुख्य भूमि से कैटलीना को जोड़ता है--कैटलीना चैनल।
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !