What is G-20 and GSP ?






What is GSP & G-20

भारत और किर्गिस्तान के बीच हुए 15 समझौते


(1) रणनीति संबंधी साझेदारी पर दोनों देशों के बीच संयुक्त घोषणा के लिए समझौता।
(2) किर्गीण और भारत के बीच दो पक्षीय निवेश (BIT) के लिए समझौता ।
(3) दोनों देशों के बीच पांच वर्ष की कालावधि (2019-2024)के लिए व्यापार और आर्थिक सहयोग पर रोड मैप के लिए समझौता।
(4) भारत और किर्गिण गणराज्य के सुरक्षा परिषद् कार्यालय/सचिवालाय के बीच सहयोग के लिए समझौता।
(5) भारत और किर्गिस्तान के डबल टेसेक्शन अवोइडेंसस (DTAA) के (ARTICLE-26)में संसोधन जारी के लिए प्रोटोकाल।
(6) भारत और किर्गिस्तान के बीच स्वास्थय के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता।
(7) भारत के रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संग़ठन(DRDO) और किर्गिण इंडिया के माउंटेन बायोमेडिकल रिसर्च केंद्र(KIMBMRC) के बीच समझौता।
(8) भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और किर्गिस्तान के राष्ट्रीय गॉर्ड(NG) के सहयोग पर समझौता।
(9) भारत के राष्ट्रिय रक्षा अकादमी (NDA) और किर्गिण गणराज्य के सेना संसथान के बीच सहयोग पर समझौता।
(10) हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कुल(गुलमर्ग),भारतीय सशस्त्र बलों और किर्गिण के सशस्त्र बलों के संयुक्त माउंटेन प्रशिक्षण केंद्र के बीच सहयोग पर समझौता।
(11) (EIBI) एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ़ इंडिया और किर्गिण गणराज्य की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन और सुरक्षा एजेंसी के बीच सहयोग।
(12) संचार,संचार प्रौद्योगिकी और सूचना के सहयोग पर भारत और किर्गिण गणराज्य के बीच समझौता
(13) भारत के उपभोक्ता मंत्रालय और किर्गिण गणराज्य के अर्थव्यवस्था मंत्रालय के बीच लीगल मैट्रोलोजी(legal metrology) के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता।
(14) किर्गिण गणराज्य के राष्ट्रीय सामरिक अध्ययन संसथान (NISS) के और भारत की विकासशील देशों के लिए अनुसन्धान तथा सूचना प्रणाली (RIS) के बीच समझौता।
(15) YS परमार बागवानी और वानिकी यूनिवर्सिटी(HIMACHAL PRADESH) और किर्गिण के राष्ट्रीय कृषि यूनिवर्सिटी (KNAU) के बीच समझौता।

G-20 क्या होता है?

» G-20 में विश्व की सभी बड़ी अर्थव्यस्था शामिल है जो सरकारों व बैंको का एक अंतराष्ट्रीय फोरम है । G-20 का संगठन सितम्बर 1999 को किया गया था इसका मुख्य
उद्देश्य यह है कि समस्त देशो को वैश्विक अर्थव्यस्था के मुख्य बिंदुओं और प्रमुख समस्याओ पर बातचीत/चर्चा/विचार विमश करने के लिए एकत्रित या संगठित
करना है।

GSP क्या है?

» GSP अमेरिका का एक व्यापारिक कार्यक्रम है। GSP सेवा का उद्देश्य विकासशील देशों का आर्थिक रूप से बढ़ोत्तरी करना है। इसके अंतर्गत 129 देशो के 4800 उत्पाद को बिना किसी शुल्क के प्रवेश कि
सुविधा प्रदान की जाती है। इसकी स्थापना सन 1976 में 1974 के व्यापार अधिनियम के तहत की गयी थी।
GSP का पूरा नाम Generalized system of Preferences है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !