02 September 2019 Current Affairs in One Linears


* 01 सितंबर 2019 से सेना के नए उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया -- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने

* 30 जुलाई से 29 अगस्त 2019 तक हुएँ माउंट कुन (7077 मी) के लिए भारतीय सेना पर्वतारोहण अभियान का स्थान है -- ज़ांस्कर, लद्दाख

* सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के नए महानिदेशक -- विवेक कुमार जौहरी

* 1 सितंबर को कहा फ़ाइर अँड फ़्युरी कौर्प्स ने अपना 20 वां स्थापना दिवस मनाया -- लेह, लद्दाख

* स्टार्ट-अप के मामलों में कर संबंधी विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए ‘स्टार्ट-अप सेल’ का गठन करने वाला संस्थान है -- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर मंडल (सीबीडीटी)

* आरबीआई ने मोबाइल वॉलेट्स के लिए नो योर कस्टमर (केवाईसी) नियमों के अनुपालन के लिए बधाई हुई समय सीमा प्रदान की है -- 29 फरवरी 2020 तक

* वह भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति जिन्हें दक्षिणी जिला कैलिफोर्निया के अमेरिकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया -- शिरीन मैथ्यूज

* किसएशियाई देश ने पहले वैश्विक सिख सम्मेलन की मेजबानी की -- पाकिस्तान

* ‘कौम्प्लीमेंटरी फीडिंग’ किस विषय के साथ ‘राष्ट्रीय पोशन माह 2019’ -- सितंबर 2019

* जम्मू और कश्मीर में किस जगह अपनी तरह का पहला फ्रेट टर्मिनल बनाया जाएगा -- सांबा रेलवे स्टेशन

* पणजी, गोवा में 20-28 नवंबर 2019 के दौरान होने वाले 50 वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफ़एफ़आई 2019) का विषय -- एक भारत श्रेष्ठ भारत

* असम में अंतिम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) में शामिल किए गए नागरिकों की कुल संख्या -- 3.11 करोड़

* रूस के कज़ान में वर्ल्डस्कील्स 2019 प्रतियोगिता में भारतीय दल द्वारा जीते गए पदकों की कुल संख्या -- 5 (भारत 13 वें स्थान पर)

* वह व्यक्ति जिसने वर्ल्डस्कील्स 2019 प्रतियोगिता में जल प्रौद्योगिकी श्रेणी में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता और उसे भारत के सभी प्रतियोगियों के बीच ‘बेस्ट ऑफ नेशन’ से सम्मानित किया गया है -- अश्वथा नारायण सनागवरपु

* वर्ल्डस्कील्स 2019 प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला है -- श्वेता रतनपुरा (ग्राफिक डिज़ाइन श्रेणी में कांस्य पदक)

* इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने "बिल्ड फॉर डिजिटल इंडिया" उपक्रम को चालू करने के उद्देश्य से किस कंपनी के साथ साझेदारी की -- गूगल

* वह भारतीय निशानेबाज जिन्होंने आईएसएसएफ़ विश्व चषक IV 2019 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता -- यशस्विनी सिंह देसवाल

* किस केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने 31 अगस्त को आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) योजना शुरू की -- पुदुचेरी

* राजस्थान के नए राज्यपाल का नाम -- कलराज मिश्रा

* महाराष्ट्र के नए राज्यपाल है -- भगत सिंह कोशीयरी

* हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल है -- बंडारू दत्तात्रेय

* केरल के नए राज्यपाल कौन है -- आरिफ मोहम्मद खान

* तेलंगाना के नए राज्यपाल है -- तमिलिसाई सौंदराराजन

* भारत का केंद्रीय फिल्म प्रमाणन मंडल (सीबीएफ़सी) स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है -- 1951; मुख्यालय: मुंबई


* किस साल की जनगणना के बाद भारत का राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर पहली बार तैयार किया गया था -- 1951


* भारत का केंद्रीय प्रत्यक्ष कर मंडल (सीबीडीटी) का स्थापना वर्ष -- 1964


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !