04 September 2019 Current Affairs in One Linears

Current Affairs September 2019

* 3 सितंबर को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार और एलआईसी से 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ किस सार्वजनिक बैंक के पुनर्पूंजीकरण को मंजूरी दी -- आईडीबीआई बैंक

* यूक्रेन के नए और सबसे युवा प्रधानमंत्री का नाम है -- ओलेक्सी होन्चेरक (35 वर्ष)

* 2019-21 के कालावधी के लिए एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज़ (एडबल्यूईबी) के अध्यक्ष कौन है -- सुनील अरोड़ा (मुख्य चुनाव आयुक्त) (रोमानिया से पदभार लिया)

* नौसेना और तटरक्षक विभाग के डिफेंस कॉरेस्पॉन्डेंट्स कोर्स (डीसीसी) के 2019 संस्करण का आयोजन स्थल कहा बनाया गया -- मुंबई

* भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेल सुरंग तथा उसकी लंबाई कितनी है -- आंध्र प्रदेश (चेरलोपल्ली और रापुरू स्टेशनों के बीच में स्थित);6.6km लंबा
Current Affairs September 2019

* सबसे बड़ी मछली उत्पादनकर्ता देशो में से भारत का (2019-2020) के अंतर्गत क्रमांक कितना है -- दूसरा (13.70 दसलाख मीट्रिक टन मछली का उत्पादन)

* रियो डी जनेरियो में आईएसएसएफ विश्व चषक 2019 में मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली जोड़ी थी -- मनु भाकर और सौरभ चौधरी

* समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) द्वारा 'एक्वा एक्वरिया इंडिया 2019' का प्रदर्शन कहाँ आयोजित किया गया था -- हैदराबाद

* रियो डी जनेरियो में आईएसएसएफ विश्व चषक 2019 में भारतीय निशानेबाजों के द्वारा जीते हुएँ पदकों की कुल संख्या है -- नौ (5 स्वर्ण, 4 रजत के साथ)

* डिंडीगुल ताला और कंडांगी साडी के लिए जीआई टैग प्राप्त करने वाला राज्य है -- तमिलनाडु

* राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है -- 1 सितंबर 1961

* समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) स्थापना वर्ष किस वर्ष में हुआ तथा सजा मुख्यालय कहा है -- 1972 (24 अगस्त); कोच्चि, केरल में

* अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी क्रीड़ा महासंघ (आईएसएसएफ़) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है -- 1907; म्यूनिख (जर्मनी)

* यूक्रेन की तथा मुद्रा है --कीव; यूक्रेनी रिव्निया

* भारतीय सेना के सर्वोच्च कमांडर का नाम हैं -- भारत के राष्ट्रपति

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !