11 September 2019 Current Affairs In One Linners

Current Affairs 2019
Current Affairs 2019
भारत ने 10 सितम्बर को किस देश में मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम प्रॉडक्ट पाइपलाइन (दक्षिण एशिया क्षेत्र में पहली 60 किलोमीटर लंबी क्रॉस-बॉर्डर पेट्रोलियम प्रॉडक्ट पाइपलाइन) का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया --नेपाल।

8 वां एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन 10 सितंबर 2019 को किस जगह शुरू हुआ(AMER8) -- अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात।

एबीसीडी के '2018 कैनबिस प्राइस इंडेक्स' के अनुसार, भांग का विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता कौन सा देश है --न्यूयॉर्क (अमरीका)।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) का नेतृत्व करने वाली केवल दूसरी महिला किसको चुना गया है --क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (बुल्गारिया)।

60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद प्रति माह न्यूनतम 3000 रुपये पेंशन प्रदान करने के लिए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को रांची (झारखंड) में किस योजना का शुभारंभ करेंगे --किसान मान धन योजना।

Current Affairs 2019
Current Affairs 2019
एबीसीडी के '2018 कैनबिस प्राइस इंडेक्स' में दिल्ली का क्रमांक है --तीसरा (38,260 किलोग्राम की खपत के साथ) (मुंबई 6 वां)।

10 सितंबर 2019 के विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का विषय था -- टुगेदर टू प्रिव्हेंट सूइसाइड।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के नए अध्यक्ष हैं --विजय कुमार चोपड़ा।

27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन्स (आईएएएफ़) वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ की जाएगी  --दोहा, कतर।

संयुक्त राष्ट्र विकलांग व्यक्ति अधिकार सम्मेलन (यूएनसीआरपीडी) किस दिन लागू हुआ --3 मई 2008 को।

संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण उपशमन व्यवस्था (यूएनसीसीडी) का स्थापना वर्ष है --वर्ष 1994

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ़) का स्थापना वर्ष एवमं मुख्यालय है --वर्ष 1912; मोंटे कार्लो (मोनाको)।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (पीटीआई) का स्थापना वर्ष है --27 अगस्त 1947

प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (पीटीआई) का मुख्यालय है --नई दिल्ली।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !