वर्ष 2018-2019 में प्रमुख शहरो,बंदरगाहों और रेलवे स्टेशनों इत्यादि के परिवर्तित नाम





भारत में 2018-2019 में कुछ प्रमुख स्थानो परिवर्तित नाम

Different names of some prominent places in India in 2018-2019
हेलो दोस्तों मै आप सभी को कुछ प्रमुख स्थानों के परिवर्तित नामो के बारे में बताने जा रहा हूँ। जो सत्र 2018-2019 में किये गए है । जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है।


  • पुराना नाम परिवर्तित नाम
  • हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्‍टेशन
  • बोगीबील पुल अटल सेतू
  • नया रायपुर अटल नगर
  • रोहतांग सुरंग (हिमाचल प्रदेश) अटल सुरंग
  • बुंदेल खण्‍ड एक्‍सप्रेस-वे अटल पथ हजरतगंज चौराहा अटल चौक
  • देवधर हवाई अड्डा (प्रस्‍ता.) अटल बिहारी वाजपेयी हवाई अड्डा
  • अलीगढ़ हरिगढ़
  • अहमदाबाद कर्णावती
  • शिमला श्‍यामला
  • साहिबगंज हार्बर अटल बिहारी वाजपेयी हार्बर
  • अगरतला हवाई अड्डा महाराजा बीर बिक्रम हवाई
  • अड्डा
  • छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशल एयरपोर्ट
  • कांडला बंदरगाह दीनदयालबंदरगाह
  • साबरमती घाट अटल घाट
  • भामाशाह स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना भामाशाह सुरक्षा कवच
  • मुगल सराय रेलवे स्‍टेशन प. दीनदयाल उपध्‍याय रेलवे स्‍टेशन
  • बल्‍लभगढ़ मेट्रो स्‍टेशन अमर शहीद राजा नाहरसिंह मैट्रो स्‍टेशन
  • गोरखपुर हवाई अड्डा महायोगी गोरखनाथ हवाई अड्डा
  • मियों का बाड़ा, गांव (बारमर, राजस्‍थान) महेश नगर
  • इलाहाबाद प्रयागराज
  • फैजाबाद अयोध्‍या
  • गुड़गांव गुरूग्राम
  • झारसुगुडा हवाई अड्डा (ओडिशा) वीर सुरेन्‍द्र साई हवाई अड्डा
  • व्‍हीलर द्वीप एपीजे अब्‍दुल कलाम द्वीप
  • एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम अटल बिहारी वाजपेयी स्‍टेडियम
  • हैवलॉक द्वीप स्‍वराज द्वीप
  • नील द्वीप शहीद द्वीप
  • रॉस द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप
  • दूर संचार आयोग डिजीटल संचार आयोग
  • चेन्‍नई सेन्‍ट्रल पुरात्वि तलाइवर डॉ. एमजीआर सेन्‍ट्रल
Final Word: प्रिय विजिटर आपको हमने इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण स्थानों के सत्र 2018-2019 परिवर्तित नामो के बारे में बताया हूँ । क्योंकि बहुत सारे प्रतियोगी परीक्षाओं
में अक्सर इससे संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते है। और आप लोग इन्टरनेट पर सर्च करोगे तो ऐसा कुछ ही वेबसाइट पर मिल पाता है। आपकी इसी परेशानियों
को देखते हुये सत्र 2018-2019 के बीच प्रमुख स्थानों के पूर्ववत नामो में किये गए परिवर्तन एक स्थान पर प्रयुक्त कराने का प्रयास किया। तो आप लोग इसे ध्यान से पढ़िए और कंठस्त कर लीजिये
। अगर आप लोग हमें कोई सुझाव/सवाल देना चाहते है तो आप हमें सीधा कमेंट कर सकते है या फिर Contact Us
पेज पर विजिट करके Direct Message भी कर सकते है
हमे पूरा विश्वास है कि आप लोगो को ये पोस्ट जरूर लाभदायक सिद्ध होगा । हमे कमेंट जरूर करे क्योंकि हमें कमेंट से पता चलता है कि आप लोगो को कुछ लाभ हुआ की नही और हमारा हौसला
भी बुलंद रहता है। आप लोगो को इस वेबसाइट पर जो भी जानकारी दिया जाता है उसे भर्शक प्रयास किया सभी जानकारी त्रुतिमुक्त हो परन्तु फिर भी आपको कोई भी त्रुटि नजर आये तो हमे जरूर Comment/Message द्वारा बताये
। आप सभी विजिटर का धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !