28 September 2019 Current Affairs In One Liners


28 September 2019
Current Affairs 2019

Current Affairs 2019

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) के नए प्रबंध निदेशक हैं--क्रिस्टालिना जॉर्जीवा (बल्गेरियाई अर्थशास्त्री)
विश्व पर्यटन दिवस 2019, विश्व स्तर पर मनाने के लिए चुना गया मेजबान देश है--भारत
संयुक्त राष्ट्र के यूएनसीटीएडी संघटन के अनुसार, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था किस देश का है--चीन
साइप्रस गणराज्य के राष्ट्रपति हैं--निकोस अनास्तासीदेस
एस्टोनिया गणराज्य के राष्ट्रपति हैं--केर्स्टी कलजुलैद
ईरान के राष्ट्रपति हैं--डॉ हसन रूहानी
2020 में राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए भारत और कौन सा देश सहमत हुआ--ईरान
26 सितंबर को भारत ने सीएआरआईसीओएम समूह के देशों में चालू सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए कितने निधि की घोषणा की है--14 दसलाख डॉलर
‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: ग्लोबल एमबीए 2020' में पहला स्थान है--पेन (व्हार्टन), अमरीका
आईएमडी विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग 2019 में प्रथम स्थान किसका है--संयुक्त राज्य अमरीका
28 सितंबर को किस देश के साथ भारत ने संयुक्त हैकथॉन के दूसरे संस्करण का आयोजन किया--सिंगापुर (सिंगापुर इंडिया हैकथॉन 2019)
27 सितम्बर 2019 विश्व पर्यटन दिवस के लिए विषय है--"टुरिजम अँड जॉब्स: ए बेटर फ्यूचर फॉर ऑल"
वह संस्थान जिन्हें ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: ग्लोबल एमबीए 2020' में शीर्ष 50 में जगह मिली--आईआईएम बैंगलोर और आईआईएम कलकत्ता
कार्बन-तटस्थ श्रेणी के तहत 2019 का संयुक्त राष्ट्र वैश्विक जलवायु कार्रवाई पुरस्कार जीतने वाली भारतीय सोफ्टवेयर कम्पनी है--इंफोसिस
Current Affairs 2019

Current Affairs 2019

आईएमडी विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग 2019 में भारत का स्थान है--44 वां स्थान
इंटरनेशनल एग कमीशन के नए अध्यक्ष हैं--सुरेश चित्तुरी (एशिया से पहली बार) (26 सितंबर को नियुक्त)
वह भारतीय पहलवान जो 86 किग्रा वर्ग में विश्व में पहले स्थान पर हैं--दीपक पुनिया
26 सितंबर को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और किस भारतीय विश्वविद्यालय ने कलाम सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (केसीएसटी) की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए--सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जम्मू
भारत का पहला स्वदेशी उच्च तापमान, 5.0 kW क्षमता का फ्यूल सेल सिस्टम (मेथनॉल पर चलने वाला) विकसित करने वाली संस्थान है--वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की स्थापना वर्ष है--वर्ष 1942
भारत में पहला शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार--वर्ष 1958
विश्व पर्यटन संगठन (डब्ल्यूटीओ) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है--वर्ष 1975; मैड्रिड, स्पेन
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) का स्थापना वर्ष तथा  मुख्यालय है--वर्ष 1946 (11 दिसंबर); न्यूयॉर्क, अमरीका
साइप्रस की राजधानी तथा मुद्रा है--निकोसिया; मुद्रा: यूरो
एस्टोनिया की राजधानी तथा मुद्रा है--तेलिन; मुद्रा: यूरो
ईरान की राजधानी तथा मुद्रा है --तेहरान; मुद्रा: रियाल
Some Related Post Link
27 September 2019 Current Affairs
26 September 2019 Current Affairs
25 September 2019 Current Affairs
24 September 2019 Current Affairs
23 September 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !