05 October 2019 Current Affairs In One Liners

05 October Current Affairs
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

विश्व पशु दिवस कब मनाया जाता है--4 अक्टूबर
पंजाब नेशनल बैंक के नए एमडी और सीईओ कौन हैं-- एस.एस. मल्लिकार्जुन राव
3 अक्टूबर को न्यू इंडिया एश्योरेंस के किस सरकारी कंपनी ने रिलायंस होम फाइनेंस और आईए संस्था के ऋण साधनों के संदर्भ में डैब्ट एक्सपोजर प्रक्रिया के लिए इंटर-क्रेडिटर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए-- दीवान हाउसिंग फाइनेंस
नया रेपो दर है-- 5.15 प्रतिशत
नया रिवर्स रेपो दर है-- 4.90 प्रतिशत
नया सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर है -- 5.40 प्रतिशत
डीप कार्बन ऑब्जर्वेटरी द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, मानव गतिविधियाँ पृथ्वी पर मौजूद सभी ज्वालामुखियों की तुलना में प्रत्येक वर्ष कितने गुना अधिक कार्बन के उत्सर्जन का कारण बनती है-- 100 गुना
3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश में मेट्रो एक्सप्रेस प्रकल्प के पहले चरण का उद्घाटन किया-- मॉरीशस
किस कंपनी ने स्वयंचालित भूतल जहाज का दुनिया का पहला समुद्री परीक्षण पूरा किया-- निप्पॉन युसेन काशा (एनवाईके) लाइन
‘पीएटीए गोल्ड अवार्ड 2019’ का विजेता कौन है-- श्रीलंकन एयरलाइंस
‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत 2019’ सर्वेक्षण के अनुसार, 2019 का सबसे स्वच्छ रेलवे क्षेत्र कौन सा है-- उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र
किस संस्था को प्राथमिकता वाले चिकित्सा उपकरणों और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी नीति के लिए डब्ल्यूएचओ के सहयोग केंद्र के रूप में फिर से तैयार किया गया-- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (एनएचएसआरसी)
शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए भगवान महावीर फाउंडेशन द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित ‘महावीर पुरस्कार 2019’ के विजेता कौन हैं-- आनंद कुमार (सुपर-30)
‘एफ़ई बेस्ट बैंक्स अवार्ड्स 2019’ में 2017-18 के लिए जीवनगौरव पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- रोमेश सोबती (इंडसइंड बैंक के सीईओ)
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

‘एफ़ई बेस्ट बैंक्स अवार्ड्स 2019’ में बैंकर ऑफ द ईयर पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- संजीव बजाज (बजाज फिनसर्व के एमडी)
भारत-अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश सम्मेलन में प्रतिष्ठित 'प्रियदर्शनी पुरस्कार' के विजेता कौन हैं-- श्रीविद्या कन्नन (बंगलौर स्थित अवाली सॉल्यूशंस के संस्थापक)
ऑयल इंडिया लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कौन हैं-- सुशील चंद्र मिश्रा
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में तीसरी सबसे तेज महिला 400 मीटर धावक बनी एशियाई महिला कौन हैं-- सलवा ईद नासेर (बहरीन)
किस व्यक्ति ने क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के प्रमुख पद का इस्तीफा दिया-- कपिल देव
ऑस्ट्रेलिया की किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने 61 गेंदों में 148 रनों की पारी के साथ महिलाओं के टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलों में सर्वोच्च व्यक्तिगत रन का विश्व कीर्तिमान बनाया-- एलिसा हेली
न्यूमोकोनियोसिस रोग के संदर्भ में नीति तैयार करने वाला पहला राज्य कौन से है जो रोगी को 1250 रुपये तक पेंशन देगा-- राजस्थान
2 अक्टूबर को 5 नई योजनाएं शुरू करने वाला राज्य है-- छत्तीसगढ़
पान मसाला और सुगंधित तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने वाला तीसरा राज्य कौन सा है-- राजस्थान (महाराष्ट्र और बिहार के बाद)
अमेरिका में वरमोंट विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने सबसे मजबूत चांदी विकसित की है जो पिछले विश्व कीर्तिमान की तुलना में कितनी अधिक मजबूत है-- 42 प्रतिशत
पहला मानव निर्मित उपग्रह है-- स्पुतनिक-1 (4 अक्टूबर 1957)
‘बाहरी अंतरिक्ष संधि’ पर हस्ताक्षर कब हुआ-- 10 अक्टूबर 1967
जैसे जैसे धातु मजबूत होता हैं, वे किस वैशिष्ट्य को खो देते हैं-- विद्युत वाहकता
प्रशांत एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पीएटीए) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है-- वर्ष 1951; मुख्यालय: बैंकॉक, थाईलैंड
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है-- वर्ष 1999;मुख्यालय: हैदराबाद, तेलंगाना
Some Related Post Link
04 October 2019 Current Affairs
03 October 2019 Current Affairs
02 October 2019 Current Affairs
01 October 2019 Current Affairs
30 September 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !