24 October 2019 Current Affairs In One Liners


24 October Current Affairs
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

मोल दिवस कब मनाया जाता है-- 23 अक्टूबर
अंतरराष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस कब मनाया जाता है-- 23 अक्टूबर
स्टार्टअप उद्योगों के विकास के लिये, 22 अक्टूबर को ‘टी-हब’ संस्थान द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम कौन सा है-- 'ट्रेस्ट्ले’
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का विलय किस कंपनी के साथ किया जाएगा-- महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल)
23 अक्टूबर को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2020-21 में विपणन के लिये किस वर्ष के सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए निश्चित किये गये न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दी है-- 2019-20
23 अक्टूबर को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) ने बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करने के लिये किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं-- फेडरल बैंक
23 अक्टूबर को पर्यावरण मंत्रालय ने देश में किस जानवर की आबादी को बढ़ाने के लिए पहले राष्ट्रीय प्रोटोकॉल अभियान का आरंभ किया-- हिम तेंदुआ
आर्थिक, औद्योगिक और वैज्ञानिक सहयोग के लिये भारतीय-स्वीडिश संयुक्त आयोग की 19 वीं बैठक किस शहर में आयोजित की गयी-- स्टॉकहोम
25-26 अक्टूबर को आयोजित किये जाने वाले नौन-अलाइंड मूवमेंट (एनएएम) के सदस्य राज्य प्रमुखों के 18 वें शिखर सम्मेलन का स्थान कहाँ है-- बाकू, अजरबैजान
“वन यंग वर्ल्ड समिति', जो 23 अक्टूबर 2019 को क्वीन्स कॉमनवेल्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया, का स्थान कहाँ है-- लंदन (ब्रिटेन)
22 अक्टूबर को संपन्न हुवे छठे विश्व इंटरनेट सम्मेलन का स्थान कहाँ है-- वुझेन, चीन
23 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस राष्ट्र के बीच हुए विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग पर समझौते के प्रस्ताव को मंजूरी दी है-- संयुक्त राज्य अमरीका
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

22 अक्टूबर को द्वि-वार्षिक उर्वरक अनुप्रयोग जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन किस शहर में किया गया-- नई दिल्ली
22 अक्टूबर 2019 को हुए क्षेत्रीय श्रम सम्मेलन का स्थान कहाँ है-- भुवनेश्वर, ओडिशा
दिल्ली के किस आठ साल के बच्चे ने दुनिया के सभी महाद्वीपों की यात्रा करने वाला सबसे कम उम्र का भारतीय बना और उसने 32 देशों का दौरा किया है-- विवान गुप्ता
किस पैरा खिलाड़ी ने वुहान (चीन) में 7 वें सीआईएसएम विश्व सैन्य खेलों में दिव्यांग पुरुषों की 100 मीटर और 400 मीटर आईटी 1 स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीते-- आनंदन गुनासेकरन
वुशु विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन है-- प्रवीण कुमार (शंघाई, चीन में पुरुषों के सांडा प्रकार में जीता)
1 जनवरी 2021 के बाद दो से अधिक बच्चे रखने वाले व्यक्तियों को कोई सरकारी नौकरी नहीं देने का फ़ैसला लेने वाली राज्य सरकार कौन सी है-- असम
किस दिन से जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 7 वें वेतन आयोग लागू किया जाएगा-- 31 अक्टूबर 2019 से
"क्वांटम सुपरमसी" नामक क्वांटम कंप्यूटिंग चिप विकसित करने वाली कंपनी कौन सी है-- गूगल
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1956
भारत में पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरूवात कब से हुई-- वर्ष 1995
नौन-अलाइंड मूवमेंट (एनएएम) की स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1961
नौन-अलाइंड मूवमेंट (एनएएम) की स्थापना बांडुंग सिद्धांत पर आधारित है इसे किस वर्ष एफ्रो-एशियाई सम्मेलन में अपनाया गया था-- वर्ष 1955

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
quiz_iconOnline Test

Download PDFs

Download Monthly PDFs
Some Related Post Link
23 October 2019 Current Affairs
22 October 2019 Current Affairs
21 October 2019 Current Affairs
20 October 2019 Current Affairs
19 October 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !