28 October 2019 Current Affairs In One Liners


28 October Current Affairs
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

दृश्य-श्रव्य विरासत के लिये विश्व दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 27 अक्टूबर
भारतीय रिजर्व बैंक ने किस निजी बैंक के साथ इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के प्रस्तावित विलय को खारिज कर दिया-- लक्ष्मी विलास बैंक
26 अक्टूबर को की गई घोषणा के अनुसार, बुनियादी ढाँचे के विकास और गरीबी को कम करने के लिये विश्व बैंक द्वारा दी जाने वाली भारत के लिये वार्षिक ऋण लक्ष्य की राशि कितना है-- 6 अरब अमरीकी डॉलर
अक्टूबर 2019 में पूर्व-मध्य अरब सागर में मंडराता चक्रवाती तूफान कौन सा है-- ‘क्यार’
सत्र 2019-20 में 55,547 छात्रों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा विद्यालय कौन सा है-- सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, लखनऊ (उत्तर प्रदेश, भारत)
2019 में आयोजित की गई ग्लोबल फोरम ऑन स्टील एक्ससेस कैपेसिटी की मंत्रिस्तरीय बैठक का स्थान कहाँ है-- टोक्यो, जापान
26 अक्टूबर को किस देश ने दक्षिणी हिंद महासागर में भारत के साथ तीन-स्तरीय सुरक्षा साझेदारी की घोषणा की है-- फ्रांस
दीपावली त्योहार पर दुनिया का सबसे बड़ा दीया कहाँ जलाया गया-- गुवाहाटी, असम
नई दिल्ली स्थित गांधी मंडेला फाउंडेशन द्वारा तैयार किया गया भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार कौन सा है-- गांधी मंडेला पुरस्कार 2019
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

हार्मनी फाउंडेशन द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित 'मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड 2019' के विजेता कौन हैं-- हुसैन अल क़ैदी (इसिस की 5000 यज़ीदी महिलाओं को छुड़ाने के लिए)
भारत के सबसे वृद्ध किस योग शिक्षक का कोयंबटूर में निधन हो गया-- वी नानाम्मल (99 वर्ष)
एटीपी सीजन की 50 वीं जीत हासिल करने वाला खिलाड़ी कौन है-- रोजर फेडरर
मिजोरम के नये राज्यपाल कौंन है-- पी एस श्रीधरन पिल्लई (भाजपा नेता)
मिजोरम राज्य का स्थापना वर्ष क्या है-- 20 फरवरी वर्ष 1987
मिजोरम राज्य की राजधानी क्या है-- आइजोल
एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) का स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1972
एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) का मुख्यालय कहाँ है-- लंदन, ब्रिटेन
फ्रांस की राजधानी क्या है-- पेरिस
फ्रांस की मुद्रायें क्या है-- यूरो, सीएफपी फ्रैंक
विश्व बैंक का स्थापना वर्ष क्या है--वर्ष 1944
विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है-- वाशिंगटन डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
quiz_iconOnline Test

Download PDFs

Download Monthly PDFs
Some Related Post Link
27 October 2019 Current Affairs
26 October 2019 Current Affairs
25 October 2019 Current Affairs
24 October 2019 Current Affairs
23 October 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !