06 November 2019 Current Affairs in One Linears


06 November Current Affairs


November Current Affairs
November Current Affairs
विश्व सुनामी जागरूकता दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 5 नवंबर
04 नवम्बर को चटोग्राम (बांग्लादेश) में अमेरिका और बांग्लादेश के बीच का नौसैनिक अभ्यास शुरू हुआ-- कोऔपरेशन अफ़्लोट रेडीनेस एंड ट्रेनिंग (सीएआरएटी) 2019’
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 4 नवंबर को विदेशी, निजी, लघु वित्त, भुगतान बैंकों और स्थानीय क्षेत्र के बैंकों के पूर्ण काल के निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिये मुआवजे के संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी कराते हुएँ कितने प्रमाण में अस्थायी भुगतान की नकद राशि को अनिवार्य किया है-- 67 प्रतिशत (जो अप्रैल 2020 से प्रभावी होगा)
'एमएसटीसी लिमिटेड' सरकारी संस्थान ने गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) की बिक्री के लिये भारतीय बैंकिंग संघ के पोर्टल से सीधे जुड़े एक समर्पित ई-नीलामी मंच के विकास के लिये किस बैंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं-- इलाहाबाद बैंक
‘फ्रीडम ऑन नेट’ द्वारे किये गये अध्ययन के अनुसार, इंटरनेट संबंधी स्वतंत्रता के बारे में दुनिया का सबसे खराब देश कौन सा है-- चीन (लगातार चौथा वर्ष)
‘फ्रीडम ऑन नेट’ द्वारे किये गये अध्ययन के अनुसार, इंटरनेट संबंधी स्वतंत्रता के बारे में दुनिया का सबसे अच्छा देश कौन सा है-- आइसलैंड (एस्टोनिया दूसरा और तीसरा कनाडा)
किस देश में स्थित ‘ग्लोबल विलेज’ जल्द ही दुनिया का पहला 5जी संचालित मनोरंजन गंतव्य बन जाएगा-- दुबई (संयुक्त अरब अमीरात)
4 से 7 नवंबर तक ‘Equal Access to Justice and the Rule of Law’ विषय के तहत होने वाले द्विवार्षिक राष्ट्रमंडल विधि मंत्रियों के सम्मेलन का स्थान कहाँ है-- कोलंबो, श्रीलंका
न्यूयॉर्क में दिये गये प्रतिष्ठित ‘एशिया सोसाइटी गेम चेंजर अवार्ड 2019’ का विजेता ठहरा समुदाय, जो हिमालय में महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिंग भेद को रोकने के लिये पथ-प्रदर्शक कार्य कर रहे है-- कुंग फू नन्स (द्रुक्पा विरासत)
4 नवंबर को भारत ने 16 राष्ट्र के किस समूह व्यापार सौदे में शामिल न होने फैसला लिया है-- क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) व्यापार सौदा
‘फ्रीडम ऑन नेट’ द्वारे किये गये अध्ययन के अनुसार, इंटरनेट संबंधी स्वतंत्रता के बारे में भारत का दुनिया में कौन सा स्थान है-- 19 वाँ ('आंशिक रूप से मुक्त' इंटरनेट)
टाटा ट्रस्ट्स ने सिस्को कंपनी के साथ मिलकर एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसका उद्देश्य किन राज्यों के सोलह जिलों में 3,500 ग्रामीण महिला उद्यमियों को बनाना है-- उत्तर प्रदेश और बिहार
4 नवंबर को हुए ‘वुमन साइंटिस्ट्स एंड एंटरप्रेन्योर्स कॉन्क्लेव 2019’ का स्थान कहाँ है-- कोलकाता
7 और 8 नवंबर को ‘महिला वैज्ञानिकों के सम्मेलन का तीसरा संस्करण’ का स्थान कहाँ है-- कोलकाता
4 नवंबर को आरंभ किये गये 'विज्ञान समागम' नामक भारत की सबसे बड़ी पहली वैश्विक विज्ञान प्रदर्शनी का स्थान कहाँ है-- कोलकाता
November Current Affairs
November Current Affairs

4 नवंबर को हुए ‘मिशन इनोवेशन फेस टू फेस मीटिंग ऑफ़ इनोवेशन चैलेंजेस’ कार्यक्रम का स्थान कहाँ है-- दिल्ली
4 नवंबर को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने किस कंपनी के साथ मिलकर ‘स्किलबिल्ड प्लैटफ़ार्म’ शुरू किया है-- आईबीएम
6 से 8 नवंबर 2019 को होने वाले वार्षिक ‘सतत जल प्रबंधन सम्मेलन 2019’ का स्थान कहाँ है-- पुणे (जल संसाधन विभाग, महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित)
‘वेस्टलेंड्स एटलस – 2019’ के अनुसार, भारत की विश्व के कुल भूमि क्षेत्र में हिस्सेदारी कितना प्रतिशत है-- 2.4 प्रतिशत (दुनिया की आबादी का 18 प्रतिशत का समर्थन करता है)
26 से 28 नवंबर तक आयोजित किये गये 5 वीं ‘सेवाओं पर वैश्विक प्रदर्शनी’ (जीईएस) का स्थान कहाँ है-- बेंगलुरु
देवधर चषक 2019 का विजेता कौन सा क्रिकेट संघ है--  इंडिया ‘बी’
किस भारतीय खिलाड़ी ने जर्मनी में सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा 2019 जीती है-- लक्ष्य सेन (चीन के सेन वेंग होंग यांग को हराया)
लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के जिले हैं-- कारगिल और लेह
अनुसंधान करने वाले गार्टनर संस्थान द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार, 2024 तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा किस लत को विकार के नये रूप से पहचाना जाएगा-- ऑनलाइन ख़रीदारी
एशिया सोसाइटी (न्यूयॉर्क) द्वारा दिये जाने वाले गेम चेंजर अवार्ड्स की स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1956
दुनिया में कुंग फू का अभ्यास करने के वाली बौद्ध स्त्रियों का केवल समुदाय है-- कुंग फू नन (700 स्त्रियों का समुदाय जो हिमालय में एक हजार साल पुरानी द्रुक्पा विरासत के साथ बढ़ रहा है; वाक्य - ‘बी युवर ओन हीरो’)
कुंग फू में प्रशिक्षण के लिये हिमालय में एक हजार साल पुरानी द्रुक्पा विरासत के संस्थापक कौन हैं-- ग्यालवांग द्रुक्पा
एमएसटीसी लिमिटेड (मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड) (मिनी रत्न ग्रेड-I, इस्पात मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम, भारत सरकार) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय क्या है-- 09 सितम्बर वर्ष 1964 मुख्यालय: कोलकाता
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के संस्थापक कौन हैं-- ब्रॉक चिशोल्म
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का स्थापना तथा मुख्यालय क्या है-- 07 अप्रैल वर्ष 1948 मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
quiz_iconOnline Test

Download PDFs

Download Monthly PDFs
Some Related Post Link
05 November 2019 Current Affairs
04 November 2019 Current Affairs
03 November 2019 Current Affairs
02 November 2019 Current Affairs
01 November 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !