13 November 2019 Current Affairs in One Linears


13 November Current Affairs


November Current Affairs
November Current Affairs
भारत में लोक सेवा प्रसारण दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 12 नवंबर
12 नवम्बर 2019 को विश्व निमोनिया दिवस का विषय क्या रहा-- Healthy lungs for all
एनसीएईआर संस्थान का बिजनेस कॉन्फिडेंस इंडेक्स (बीसीआई) के अनुसार अगस्त-अक्टूबर 2019 की तिमाही के दौरान देश का कारोबारी विश्वास सूचकांक पिछली तिमाही की तुलना मे कितना घटा है-- 15.3 प्रतिशत
भारत के किस प्रमुख सॉफ्टवेयर प्रदाता कंपनी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है-- टैली सॉल्यूशंस
खाद्य और कृषि के लिये वनस्पति आनुवंशिक संसाधनों के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय संधि (आईटीपीजीआरएफ़ए) के समिति का आठ-सत्र कहाँ आयोजित किया गया-- रोम, इटली (11-16 नवंबर)
04 से 07 दिसंबर 2019 के दरमियान ‘फार्माकोलॉजी ऑफ नैचुरल प्रोडक्ट्’ के संदर्भ में आईयूपीएचएआर विश्व सम्मेलन के 05 वें संस्करण कार्यक्रम की मेजबानी करने वाला संस्थान कौन है-- राष्ट्रीय पोषण संस्थान (एनआईएन), हैदराबाद, भारत
सुरंगा बावड़ी (प्राचीन करीज़ प्रणाली का अभिन्न अंग) विश्व स्मारक निधि के दक्कन पठार के प्राचीन जल प्रणाली के तहत वर्ल्ड मोनुमेंट वॉच लिस्ट में शामील किया गया, यह किस जगह पर है-- बीजापुर, कर्नाटक
लंदन में विश्व संचार पुरस्कार 2019 समारोह में आईपीटीवी इनोवेशन के लिये दिये गये पुरस्कार का भारतीय विजेता कौन है-- जियो टीवी
दक्षिण कोरिया के जेजू द्वीप में 11 वें विश्व बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप 2019 में 100+ किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक के विजेता कौन हैं-- हवलदार अनुज कुमार तेलियान
त्रिपुरा के उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश कौन नियुक्त हुए हैं-- न्यायमूर्ति अकिल अब्दुलहमीद कुरैशी (16 नवंबर से)
मेघालय उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है-- न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक
November Current Affairs
November Current Affairs

स्नूकर को वास्तव में वैश्विक खेल बनाने में मदद करने के लिए, इंडिया बिजनेस ग्रुप (आईबीजी) ने ब्रिटेन स्थित किस संस्थान के साथ समझौता किया है-- वर्ल्ड स्नूकर
ब्रौडबैंड इंटरनेट सेवाओं के लिये, अमरीका की स्पेसएक्स कंपनी ने अपने किस परियोजना के तहत 60 "स्टारलिंक" उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा है-- स्पेसएक्स ब्रॉडबैंड इंटरनेट मेगा कोन्स्टीलेशन
विश्व का पहला इबोला टीका, जिसे यूरोप की ’मर्क’ नामक दवा कंपनी ने बनाया कौन सा है-- ‘एरवेबो’
नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर), नई दिल्ली की स्थापना क्या है-- वर्ष 1956
विश्व बॉडीबिल्डिंग महासंघ (डबल्यूबीएफ़) की स्थापना किस दिन की गयी-- 15 सितम्बर वर्ष 1990
विश्व बॉडीबिल्डिंग महासंघ (डब्ल्यूबीएफ़) के संस्थापक कौन हैं-- विंसे मैकमहोन
भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना किस दिन हुई-- 01 जुलाई वर्ष 1949
भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट का स्थान कहाँ है-- लखनऊ, उत्तर प्रदेश
विश्व स्मारक निधि का स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1965
विश्व स्मारक निधि का मुख्यालय कहाँ है-- न्यूयॉर्क, अमरीका
खाद्य और कृषि के लिये वनस्पति आनुवंशिक संसाधनों के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय संधि (आईटीपीजीआरएफ़ए) (अंतरराष्ट्रीय बीज संधि) किस वर्ष से प्रभावी हुई-- प्रभावी- वर्ष 2004 (हस्ताक्षरित-वर्ष 2001)

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Some Related Post Link
12 November 2019 Current Affairs
11 November 2019 Current Affairs
10 November 2019 Current Affairs
09 November 2019 Current Affairs
08 November 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !