15 November 2019 Current Affairs in One Linears


15 November Current Affairs


November Current Affairs
November Current Affairs
भारत में बाल दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 15 नवंबर
किस ऑनलाइन व्यापार मंच के माध्यम से प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारत के छोटे, मध्यम उद्योगों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिये ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (TPCI) ने सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं-- B.S.B. {BANK STATE BRANCH}
अक्टूबर 2019 में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति कितनी रही-- 0.16 प्रतिशत
अक्टूबर 2019 में खुदरा मुद्रास्फीति कितनी रही-- 4.62 प्रतिशत (16 महीने का उच्च)
किस देश ने, रूस और चीन ने सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन (SWIFT) भुगतान तंत्र के लिये विकल्प का शोध लगाने के लिये भागीदारी की है-- भारत
‘प्रकाश व्यवस्था’ के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (iSoL) कार्यक्रम का आयोजन स्थल कहाँ निश्चित है-- इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT), गुरुग्राम
आयुष मंत्रालय 15 से 16 नवंबर 2019 को ‘योग फॉर हार्ट केयर’ विषय के तहत अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन का आयोजन किस शहर में कर रहा है-- मैसूरु, कर्नाटक
हाल ही में किस शहर में तीसरा ‘डिजिटल एंटरप्राइज समिट’ संपन्न हुआ-- मुंबई
ASSOCHAM द्वारा दिये गये ‘वीमेन अचीवर्स अवार्ड 2019’ के विजेता कौन हैं--- जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड
‘महिला नेतृत्व और सशक्तीकरण शिखर सम्मेलन 2019’ 13 नवम्बर 2019 को किस जगह आयोजित किया गया-- नई दिल्ली
ब्राजील के रियो डी जेनेरो शहर में आयोजित किये गये ‘BRICS-यंग साइंटिस्ट फोरम 2019’ में BRICS यंग इनोवेटर पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति कौन हैं-- रवि प्रकाश
भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाले व्यक्ति कौन हैं--- प्रकाश जावड़ेकर (केंद्रीय सूचना और प्रसारण और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री)
November Current Affairs
November Current Affairs

द्विभाजित आंध्र प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव कौन नियुक्त हुई हैं-- नीलम सावनी
14 नवंबर को पटना में निधन हुए किस प्रतिष्ठित गणितज्ञ ने आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को चुनौती दी थी-- वशिष्ठ नारायण सिंह
किस भारतीय ने दोहा में एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में कनिष्ठ पुरुष 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत, मिश्रित (स्त्री-पुरुष) और सांघिक स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं-- धनुष श्रीकांत
‘ई-गन्ना' ऐप शुरू करने वाला राज्य कौन सा है-- उत्तर प्रदेश
नये अभिनव कनेक्टेड कार तंत्र के विकास के लिये कौन सी भारतीय कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट के साथ काम कर रही है-- टाटा कम्युनिकेशंस
भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे-- पंडित जवाहरलाल नेहरू
डेविस चषक किस खेल से संबन्धित है-- टेनिस
भारत का इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) का स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 2006
भारत का इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) स्थान कहाँ है-- मनेसर, हरियाणा
सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन (SWIFT) स्थापना वर्ष क्या है-- 03 मई 1973
सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन का मुख्यालय कहाँ है-- ला हल्पे, बेल्जियम
भारत की विदेश व्यापार नीति में अधिसूचित शीर्ष व्यापार और निवेश संवर्धन संगठन कौन सा है-- भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (TPCI)

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Some Related Post Link
14 November 2019 Current Affairs
13 November 2019 Current Affairs
12 November 2019 Current Affairs
11 November 2019 Current Affairs
10 November 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !