19 November 2019 current affairs in one linears

Today Current Affairs
19 November Current Affairs


November Current Affairs
November Current Affairs
भारत में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 18 नवंबर
पहला ‘ज’ईर-अल-बहार (सागर का दहाड़)’ नामक समुद्री अभ्यास किन दो देशों के बीच का द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास है,जो दोहा में 17 से 21 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है-- भारत और कतर
भारत के राष्ट्रपति किस संस्थान को ‘राष्ट्रपति के रंग’ का सम्मान 20 नवम्बर 2019 को प्रदान करेंगे-- भारतीय नौसेना अकादमी
सीमा सड़क संगठन (BRO) किस तकनीक का उपयोग पहली बार समुद्र तल से 19,000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रास्ता बनाने के लिये दौलत बेग ओल्डी (DBO) यहाँ कर रहा है-- माइक्रोपाईल / सीमेंटासियस सब बेस (CTSB) तकनीक
अखिल भारतीय व्यापारी संघ (CAIT) ने ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा अनुचित व्यवसाय अपनाएँ जाने वाले उत्पादों के लिये सरकार को किस प्रकार का मूल्य लगाने का सुझाव दिया है-- "मिनिमम ऑपरेटिव प्राइस"
06 वें ASEAN रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (ADMM-Plus) का स्थान कहाँ है-- बैंकॉक, थाईलैंड
किम्बरली प्रोसेस सर्टिफिकेशन स्कीम (KPCS) की बैठक 18 से 22 नवम्बर तक कहाँ आयोजित किया जाएगा-- नई दिल्ली
किम्बरली प्रोसेस की अध्यक्षता वर्ष 2019 के लिए कौन कर रहा है-- भारत
किम्बरल प्रोसेस (KP) के अध्यक्ष कौन हैं-- बी बी स्वाइन
किम्बरली प्रोसेस (KP) के फोकल प्वाइंट कौन हैं-- रूपा दत्ता
किस देश ने 002 नामक अपना पहला देसी विमानवाहक पोत ताइवान जलसंयोगी में भेजा है-- चीन
किस भारतीय संस्थान ने शिक्षा और अनुसंधान सहयोग क्षेत्र पर तैयार किये गये बलों में शामिल होने के लिये ब्रुनेल विश्वविद्यालय, लंदन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं-- भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड
किस संस्था ने ‘Health Systems for a New India: Building Blocks—Potential Pathways to Reforms’ पर प्रतिवेदन प्रसिद्ध किया है-- नीति आयोग
November Current Affairs
November Current Affairs

किस क्षेत्र के लिये पहला विंटर-ग्रेड डीजल आउटलेट सुविधा शुरू की गयी-- लद्दाख
श्रीलंका के नये राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है-- गोटबाया राजपक्षे
18 नवंबर 2019 को लोकसभा में शपथ लेने वाले चार नव-निर्वाचित सदस्य कौन-कौन हैं-- प्रिन्स राज (बिहार), हिमाद्री सिंह (मध्य प्रदेश), श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल (महाराष्ट्र) और डी.एम. कथिर आनंद (तमिलनाडु)
किस भारतीय मुक्केबाज को AIBA एथलीट कमीशन के सदस्य के रूप में चुना गया है-- लेशराम सरिता देवी
11 जनवरी से 28 जून के बीच खेले जाने वाले 2020 हॉकी लीग के दौरान भारत के स्थानिक मैचों का मेजबानी कौन- सा शहर करेगा-- भुवनेश्वर, ओड़ीशा
भारत में 13 नवम्बर को मैड्रिड-स्थित किस टीवी चैनल के हिंदी मंच का विमोचन किया गया-- ओलंपिक चैनल
ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लिये विशेष विंटर-ग्रेड डीजल तैयार करने वाली कंपनी कौन-सी है-- इंडियन ऑयल (जो ‘-33’ डिग्री सेल्सियस में भी डाला जा सकता है)
‘किरिन ए1’ नामक शरीर पर पहनने लायक दुनिया की पहली समर्पित ईलेक्ट्रोनिक चिपसेट विकसित करने वाली कंपनी कौन सी है-- हुवेई (चीन की)
भारतीय नौसेना अकादमी का स्थायी स्थान कहाँ है, तथा इसका स्थापना वर्ष क्या है-- एझिमाला, केरल; स्थापना- 08 जनवरी वर्ष 2009
विश्व प्रत्यारोपण खेल महासंघ का मुख्यालय कहाँ है, तथा इसकी स्थापना कब की गयी-- विनचेस्टर, ब्रिटेन; वर्ष 1978
विश्व प्रत्यारोपण खेल महासंघ का संस्थापक कौन हैं-- डॉ मौरिस स्लापक
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) का मुख्यालय कहाँ है तथा इसका स्थापना वर्ष क्या है-- लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड; 07 जनवरी वर्ष 1924
अंतराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं-- नरिंदर बत्रा
किम्बरली प्रोसेस सर्टिफिकेशन स्कीम की स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 2003
'किम्बरली प्रोसेस (KP)' वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला किस वस्तु को हटाने के लिये प्रतिबद्ध है-- विवादित हीरे
सीमा सड़क संगठन (BRO) का संस्थापक कौन हैं तथा इसकी स्थापना कब की गयी-- जवाहरलाल नेहरू; 07 मई वर्ष 1960

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !