31 December 2019 Current Affairs In One Liners


31 December 2019 Current Affairs


December Current Affairs
December Current Affairs
01 जनवरी से भारतीय स्टेट बैंक का नया एक्सटर्नल बेंचमार्क-बेस्ड रेट कितना प्रतिशत रहेगा-- 7.80 प्रतिशत
भारतीय वन सर्वेक्षण (FSI) के द्विवार्षिक "इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट" के अनुसार, देश का कुल वन क्षेत्र कितना है-- 80.73 दसलाख हेक्टेयर (भारत के भौगोलिक क्षेत्र का 24.56 प्रतिशत)
वन आवरण में वृद्धि दिखाने वाले शीर्ष तीन राज्य कौन से हैं-- कर्नाटक (1,025 वर्ग किमी), आंध्र प्रदेश (990 वर्ग किमी) और केरल (823 वर्ग किमी)
दुनिया का पहला देश कौन सा है, जिसकी घरेलू विमान सेवा कम्पनियाँ 2020 तक ‘एयरबस 320निओ’ विमान के अपने पूरे बेड़े पर प्रैट (P) इंजन और व्हिटनी (W) इंजनों को बदल देगा-- भारत
नीति आयोग के द्वितीय ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) इंडिया’ सूचकांक के अनुसार, तीन राज्य कौन से हैं, जो ‘आकांक्षी’ श्रेणी से ‘अच्छा प्रदर्शनकारी’ श्रेणी में आते हैं-- उत्तर प्रदेश, बिहार और असम
द्वितीय ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) इंडिया’ सूचकांक के अनुसार, पांच राज्य कौन से हैं, जो ‘अच्छा प्रदर्शनकारी (परफॉर्मर)’ श्रेणी से ‘फ्रंट रनर’ श्रेणी में आते हैंआंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा और सिक्किम
द्वितीय ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) इंडिया’ सूचकांक में 70 अंको के साथ पहला स्थान पाने वाला राज्य कौन सा है-- केरल (द्वितीय - हिमाचल प्रदेश; तृतीय - आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और तमिलनाडु)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा किस स्थान पर प्रथम ध्वज फहराने की 76 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 30 दिसम्बर को एक समारोह आयोजित किया गया-- पोर्ट ब्लेयर
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने किस परियोजना की चरण-1 सेवाओं की शुरुआत की, जिसके तहत वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (CPL) जारी करना स्वचालित किया गया है-- ई-गवर्नेंस (eGCA) परियोजना


नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) का मुख्यालय कहाँ है-- नई दिल्ली

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) देश में किन जगहों परेशान पहली बार अपनी तरह के पानी में तीन एयरोड्रोम बनाने वाला है-- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (लॉन्ग द्वीप, स्वराज द्वीप और शहीद द्वीप में)

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की स्थापना कब हुई-- 01 अप्रैल वर्ष 1995

December Current Affairs
December Current Affairs

नासा की किस महिला अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में 289 दिनों के साथ एक महिला द्वारा सबसे लंबे समय तक अकेले ही अंतरिक्ष यान का कीर्तिमान बनाया-- क्रिस्टीना कोच
भारतीय जल परिवहन निगम के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) कौन बने हैं-- एच. के. जोशी

भारतीय जल परिवहन निगम (शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया) का मख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापना किस वर्ष की गयी-- मख्यालय- मुम्बई; स्थापना- 02 अक्टूबर वर्ष 1961

नए श्रम आयुक्त कौन हैं-- डॉ नूनसवथ थिरुमला नाइक
किस राज्य के विधानसभा अध्यक्ष विको-ओ योशु की 30 दिसम्बर को मुंबई में मृत्यु हो गई-- नागालैंड
10 से 22 जनवरी तक होने वाले तीसरे खेलो इंडिया युवा खेल का स्थान कहाँ है-- गुवाहाटी, असम

खेलो भारत कार्यक्रम की शुरुवात किस वर्ष हुई-- वर्ष 2016

आर. आर. लक्ष्य चषक एयर-राइफल प्रतियोगिता के 10 मीटर वरिष्ठ वर्ग के विजेता कौन हैं-- ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
किस भारतीय विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक कम लागत वाली ‘अदृश्य स्याही’ विकसित की है जो नकली मुद्रा का पता लगाने में मदद कर सकती है-- शिव नादर विश्वविद्यालय


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !