17 January 2020 Current Affairs {Hindi} In One Liners






data:post.title



17 January 2020 Current Affairs

कहाँ केे लार्सन एंड टुब्रो कॉम्प्लेक्स के 51 वें ‘के9 वज्र-टी’ तोप को रक्षा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया-- हजीरा, गुजरात
भारत और जापान के तट रक्षकों के बीच 19 वां संयुक्त अभ्यास कौन सा है, जो 16 जनवरी 2020 को चेन्नई बंदरगाह पर शुरू हुआ-- सहयोग-काईजीन
दिसम्बर 2019 में भारत का निर्यात कितना रहा-- 27.36 अरब अमरीकी डॉलर (1.80 प्रतिशत की गिरावट)
16 जनवरी को, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और अन्य कार्ड जारीकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे केवल इन जगहों पर ही कार्ड्स को सक्रिय करें-- कॉन्टैक्ट बेस्ड पॉइंट्स (यानी एटीएम और PoS डिवाइसेस)
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, किस कोड के बिना भारत आयात की अनुमति नहीं देगा-- हारमोनाइज़्ड सिस्टम ऑफ़ नोमेनक्लेचर (HSN)
ब्राजील के घोषणा अनुसार किस स्थान पर एक नया अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा-- अंटार्कटिका
15-16 जनवरी को, व्यापार और निवेश (DTI) पर भारत-नॉर्वे संवाद का पहला सत्र कहाँ आयोजित किया गया-- नई दिल्ली
अमरीका में किस समुदाय को एक अलग जातीय समूह के रूप में पहचान दी गई-- सिख
16 जनवरी को समापन हुए छठे राष्ट्रीय मानक परिषद का आयोजन स्थल कहा था-- दिल्ली
16 जनवरी को लोकसभा सभापति ओम बिरला ने किस राज्य के विधान भवन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) के 7 वें सम्मेलन का उद्घाटन किया-- लखनऊ
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) की स्थापना किस वर्ष की गयी-- वर्ष 1911
‘आदर्श खेल ग्राम’ कार्यक्रम के तहत भारत का पहला ‘मॉडल खेल गांव’ कौन सा है-- बहादुरपुर और खेरी विरन
हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाला जयपुर का पहला सरकारी अस्पताल कौन सा है-- सवाई मान सिंह अस्पताल
यकृत एवं पैत्तिक विज्ञान संस्थान की स्थापना कब की गयी और यह किस स्थान पर है-- स्थापना- वर्ष 2009; स्थान- दिल्ली
IDBI बैंक के उप प्रबंधन निदेशक (DMD) कौन बने है-- सुरेश खातनहर
पश्चिम रेलवे के नए महाप्रबंधक (WR) कौन बने हैं-- आलोक कंसाल
हाल ही में कौन सा फुटबॉल क्लब ‘ATK’ फुटबॉल क्लब (मालिक - आरपी-संजीव गोयनका समूह) के साथ विलय हो गया-- मोहन बागान
15 जनवरी को किस राज्य के मंडी जिले के नागचला में एक ग्रीनफ़ील्ड विमानपत्तन के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर राज्य और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के बीच हस्ताक्षर किए गए-- हिमाचल प्रदेश
16 जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा किस रोग पर विकसित तकनीक को मान्यता दी-- तपेदिक और बहु-दवा प्रतिरोधी तपेदिक (ट्रूनेट और रिफाम्पिसिन)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है-- स्थापना- वर्ष 1948 (07 अप्रैल); मुख्यालय- जिनेवा, स्विट्जरलैंड
किस भारतीय संस्थान के शोधकर्ताओं ने एक उपकरण विकसित किया है जिसका उपयोग समुद्री जल से हाइड्रोजन ईंधन बनाने के लिए किया जा सकता है-- भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, मद्रास
चीन और फिर थाईलैंड के बाद अब किस देश में संभावित रूप से घातक ‘SARS’ वायरस से संबंधित रहस्यमय श्वसन संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की है-- जापान
केंद्रीय दत्तक संसाधन प्राधिकरण (CARA) किस स्थान पर है और यह किस वर्ष प्रमाणित किया गया-- स्थान- नई दिल्ली; प्रमाणित- वर्ष 2003
तमिलनाडु के कई हिस्सों में आयोजित किए जाने वाला वार्षिक कार्यक्रम का नाम क्या है, जिसमे बैलों से इंसानों की लड़ाई कराई जाती है-- 'जल्लीकट्टू'

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।

Online Test
Download PDFs
Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !