12 February 2020 Current Affairs |Hindi| in One Linear






data:post.title



12 February 2020 Current Affairs

विश्व यूनानी दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 11 फरवरी
किस व्यक्ति का जन्मदिन मनाने के उद्देश से हर साल विश्व यूनानी दिवस मनाया जाता है-- हकीम अजमल खान (भारतीय यूनानी चिकित्सक)
यूनानी चिकित्सा पद्धति में वैज्ञानिक अनुसंधान के संस्थापक कौन थे-- हकीम अजमल खान
विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों के सहभाग पर अंतरराष्ट्रीय दिवस किस दिन कोमनाय जाता है-- 11 फरवरी
स्वदेशी रूप से विकसित सबसे हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट कौन सा है--भाभा कवच (वजन: 6.8 किलोग्राम)
भारत के साथ 1.867 अरब डॉलर की अनुमानित लागत तक इंटेग्रेटेड एयर डिफेन्स वेपन सिस्टम (IADWS) का सौदा कौन सा देश करेगा-- अमेरिका
13 से 26 फवरी तक भारत और किस देश के बीच ‘अजेय वारियर’ नामक सैन्य अभ्यास सालिसबरी प्लेन इस जगह आयोजित किया जाएगा-- ग्रेट ब्रिटेन
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि बैंकों को MSME उद्योग, वाहन और घरों के लिए, 31 जनवरी से 30 जुलाई के बीच कितने साल तक दिए जाने वाले नए ऋणों पर नकद आरक्षित अनुपात (CRR) को बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है-- पांच साल
"माइग्रटोरी स्पेसिज कनेक्ट द प्लानेट एण्ड वी वेलकम देम होम" विषय के तहत, ‘वन्य जीवों की प्रवासी प्रजातियों का संरक्षण पर समझौता’ के 13 वें सम्मेलन (COP 13) का आयोजन 17 से 22 फरवरी के दौरान किस देश में होने जा रहा है-- भारत (गांधीनगर, गुजरात में)
‘वन्य जीवों की प्रवासी प्रजातियों का संरक्षण पर समझौता’ के COP 13 का लोगो किस कला से प्रेरित है-- कोलाम
‘वन्य जीवों की प्रवासी प्रजातियों का संरक्षण पर समझौता’ के COP 13 के लिए शुभंकर है-- "गिबी - द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड"
राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान (NIFM), फरीदाबाद (वर्ष 1993 में स्थापित) का नया नाम बदलकर क्या रखा गया है-- अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान
11 फवरी 2020 को राष्ट्रीय जल सम्मेलन का उद्घाटन किस शहर में किया गया-- भोपाल, मध्य प्रदेश
UNICEF के ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन रिपोर्ट 2019’ के अनुसार, भारत में आयु 5 वर्ष के नीचे के बच्चों का मृत्यु दर कितना है-- 37 प्रति 1,000 जीवित जन्म
राष्ट्रीय अपराध अभिलेख विभाग (NCRB) के अनुसार, बच्चों और महिलाओं की तस्करी किए जाने की सबसे अधिक घटना किन शहरों से देखी गई-- मुंबई और कोलकाता
महाराष्ट्र राज्य सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में नवनियुक्त मुख्य समन्वयक कौन हैं-- रवींद्र वाईकर
10 फरवरी 2020 को उड़ीसा उच्च न्यायालय के नए न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने वाले व्यक्ति कौन हैं-- न्यायमूर्ति संजीब कुमार पाणिग्रही
किस भारतीय को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की तरफ से “2019 FIH  राइजिंग स्टार ऑफ़ द ईयर’ (महिलाओं में) के रूप में नामित किया गया है-- लालरेमसियामी (19 वर्षीय)
किस भारतीय को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की तरफ से “2019 FIH  राइजिंग स्टार ऑफ़ द ईयर’ (पुरुषों में) के रूप में नामित किया गया-- विवेक सागर प्रसाद (19 वर्षीय)
पहले खेलो इंडिया आइस हॉकी टूर्नामेंट 2020 में पुरुष संघ वर्ग का विजेता कौन है-- लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर (LSRC) रेड
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ विजेता पक्ष कौन सा है-- केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (दिल्ली की 70 में से 63 जगह जीतीं)<
छत्तीसगढ़ का 28 वां जिला कौन सा है-- गौरेला-पेंद्रा-मरवाही (बिलासपुर से अलग कर; तीन तहसील और तीन विकास खंड; 166 ग्राम पंचायत, 222 गांव और दो नगर पंचायत) तेलंगाना सरकार के नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त कौन हैं-- कट्टा शेकर रेड्डी, गुगुलोथ शंकर नाइक, सईद खलीलुल्लाह, मायदा नारायण रेड्डी और मोहम्मद आमीर
किस राज्य सरकार ने घोषणा की कि कावेरी मुख-भूमि क्षेत्र को संरक्षित विशेष कृषि क्षेत्र घोषित किया जाएगा-- तमिलनाडु
भारतीय मानक विभाग (BIS) का मुख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापना कब हुई-- स्थापना- 23 दिसंबर 1986; मुख्यालय- नई दिल्ली
भारत सरकार इस वर्ष से ‘वन्य जीवों की प्रवासी प्रजातियों का संरक्षण पर समझौता (CMS)’ के लिए हस्ताक्षरकर्ता है वर्ष 1983
‘वन्य जीवों की प्रवासी प्रजातियों का संरक्षण पर समझौता’ (Convention on the Conservation of Migratory Species of Wild Animals या CMS या बॉन समझौता) किस वर्ष से प्रभावी हुआ-- प्रभावी- 01 नवम्बर 1983 (हस्ताक्षरित- 06 नवंबर 1979)

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।

Online Test
Download PDFs
Monthly PDFs
Some Related Post Link11 February 2020 Current Affairs
10 February 2020 Current Affairs
09 february 2020 Current Affairs
08 February 2020 Current Affairs
07 February 2020 Current Affairs


Note:Current Affairs के प्रतिदिन के Videos देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Play Video


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !