06 February 2020 Current Affairs |Hindi| in One Linear






data:post.title



06 February 2020 Current Affairs

भारतीय नौसेना ने कहां ‘मतला अभियान’ नामक एक तटीय सुरक्षा अभ्यास शुरू किया है - कोलकाता, पश्चिम बंगाल
नए सुधार के अनुसार, अब देश के कितने सभी सहकारी बैंकों का बैंकिंग परिचालन भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के नियमन के अंतर्गत आ गया है - 1540
6-7 फरवरी 2020 को आयोजित किए जाने वाले समुद्री सुरक्षा सहयोग पर चौथे EAS सम्मेलन का मेजबान देश कौन है - भारत (चेन्नई में)
विश्व इस्पात संघ के आंकड़ों के अनुसार, कौन देश वर्ष 2018 और वर्ष 2019 में चीन के बाद कच्चे इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन गया – भारत
अफ्रीकी संघ (AU) के प्रमुखों और राज्य सरकार की सभा का 33 वां साधारण सत्र 21 जनवरी से 10 फरवरी तक कहां आयोजित किया जाएगा - अदीस अबाबा, इथियोपिया
राष्ट्रमंडल के 54 वें सदस्य कौन है - मालदीव
5 फरवरी को केंद्रीय कैबिनेट ने कहां एक बड़ा बंदरगाह स्थापित करने के लिए अपनी 'सैद्धांतिक रूप से' मंजूरी दे दी हैं - वाढवण (डहानु, महाराष्ट्र के पास)
7-9 फरवरी के अवधि के दौरान समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (MPEDA) 22 वें ‘इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो’ का आयोजन कहा कर रहा है - कोच्चि
5 फरवरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘IIIT (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) अधिनियम, 2017’ के तहत किन पांच शहरों में स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान को शामिल करने की मंजूरी दी है - सूरत, भोपाल, भागलपुर, अगरतला और रायचूर
3 फरवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहां वार्षिक उदयनोत्सव का उद्घाटन किया है - मुगल गार्डन, राष्ट्रपति भवन
‘द बैंकर’ पत्रिका द्वारा ‘सेंट्रल बैंकर ऑफ द ईयर 2020 - एशिया-पैसिफिक’ से सम्मानित व्यक्ति कौन है - शक्तिकांत दास (RBI गवर्नर)
वर्तमान UNESCO के महानिदेशक कौन है - ऑड्रे अज़ोले
संयुक्त राष्ट्र में जलवायु कारवाई समिति के नए महासचिव और सहायक महासचिव के विशेष सलाहकार कौन है - सेल्विन हार्ट (बारबाडोस)
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने किस राज्य में वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों को आयोजित करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है - पश्चिम बंगाल
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मण्डल (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के 3 सदस्य कौन है - मदन लाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक
प्रथम ‘भितरकनिका उत्सव’ का आयोजक कौन सा राज्य है - ओडिशा (7 फरवरी से)
किस राज्य सरकार ने दरवाजों पर सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘जनसेवक’ योजना शुरू की है - कर्नाटक
किस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 'AIM4' नामक एक नया अणु खोजा जो ALS नामक एक दुर्लभ बीमारी के उपचार में काम आ सकता है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) हैदराबाद
OPEC (पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन) कि स्थापना कहा हुआ था - स्थापना-वर्ष 1960 , मुख्यालय-वियना, 

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।

Online Test
Download PDFs
Monthly PDFs
Some Related Post Link05 February 2020 Current Affairs
04 February 2020 Current Affairs
03 February 2020 Current Affairs
02 february 2020 Current Affairs
01 February 2020 Current Affairs


Note:Current Affairs के प्रतिदिन के Videos देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Play Video


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !