One Linear accelerated News



data:post.title






March 2020 Current Affairs & News Bulletin

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए लोगों की हर संभव मदद करने का आशवासन दिया।
परीक्षण किट, दवाईयां तथा पृथक वार्ड की उपलब्धमता पर सरकार की कड़ी निगरानी।
पीएम नरेंद्र मोदी आज रात्रि 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, इस दौरान वह COVID-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे।
ईरान से विशेष विमान द्वारा 195 भारतीय तीर्थयात्रियों का दल जैसलमेर पहुंचा, जेद्दा से 185 भारतीय तीर्थयात्रियों का अंतिम जत्‍था भी मुंबई के लिए रवाना।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 19 से 31 मार्च के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित किया। नया शेड्यूल होगा जारी।
यस बैंक की सभी बैंकिंग सेवाएं आज शाम से फिर शुरू।
--- राष्ट्रिय ---
जम्मू्-कश्मीर प्रशासन ने सभी निवासियों को मुफ्त इलाज की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मंजूरी दी।
बिहार में राज्‍यसभा चुनाव के लिए सभी पांच उम्‍मीदवार निर्विरोध चुने गए।
पश्‍चि‍म बंगाल में राज्‍यसभा के लिए राज्‍य से सभी पांच उम्‍मीदवार निर्विरोध चुने गये।
केंद्र सरकार ने भिखारियों के समग्र पुनर्वास के लिए एक योजना को बनाने का प्रस्‍ताव किया है।
सरकार ने कहा—मोबाईल फोन का इस्‍तेमाल करने वालों की निजता का सम्‍मान करने को वचनबद्ध।
--- अंतराष्ट्रीय ---
ईरान में कोविड-19 से संक्रमित 103 वर्षीय महिला को इलाज के बाद छुट्दी दे दी गई।
यूरोप में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्‍या पहली बार एशिया में इस बीमारी से हुई मौतों से भी अधिक।
बांग्‍लादेश में कोविड-19 से संक्रमण के कारण पहली मौत।
ईरान में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप की सबसे अधिक खतरनाक चेतावनी जारी।
स्पेन में कोविड- 19 से प्रभावित लगभग दो हजार नए मामलों की पुष्टि हुई है।
--- खेल जगत ---
कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट स्थगित।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रीमियर टी-20 टूर्नामेंट के बाकी मैच स्थगित किये।
--- राज्य समाचार ---
केरल में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है
दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए उपायों पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बातचीत की
जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन का कोरोना वायरस के मद्देनज़र अंतर्राज्‍यीय बस सेवा स्‍थगित करने का फैसला
गुजरात सरकार ने स्‍कूल में पढ़ाए जाने वाले पाठ निजी क्षेत्रीय टेलिविज़न चैनलों के ज़रिए प्रसारित करने का फैसला किया
तंजावुर के विश्‍व प्रसिद्ध मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 31 मार्च तक रोक।
इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने हाल ही में प्रधानमंत्री के रूप में नामित किये गये है- अदनान जुरफी
हाल ही में जिस देश ने प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए एप्पल पर 1.1 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है- फ्रांस
जिसे युगांडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया- ए. अजय कुमार
पूर्व राज्यसभा सदस्य और दिग्गज पत्रकार का यह नाम है जिनका 17 मार्च 2020 को निधन हो गया- पाटिल पुटप्पा
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा 17 मार्च 2020 को जारी जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस भारत में जिस स्टेज पर पहुंच चुका है- स्टेज-2
भारत में बने जिस हल्के लड़ाकू विमान ने फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस हेतु पहली सफल उड़ान भरी- तेजस
NASSCOM फाउंडेशन ने जिस कंपनी के साथ मिलकर भारत में ‘इनोवेट फॉर एक्सेसिबल इंडिया’ नामक अभियान लॉन्च किया है- माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
हाल ही में जिस राज्य ने अंग दान तथा प्रत्यारोपण में तमिलनाडु और तेलंगाना को पीछे छोड़ दिया है- महाराष्ट्र
रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-5.3 फीसदी
लोकसभा ने हाल ही में गर्भपात (Abortion) की अधिकतम सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर जितने सप्ताह करने की अनुमति देने वाले विधेयक को पारित कर दिया-24 सप्ताह

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !