01 April Current Affairs in One Linears




data:post.title





01 April 2020 Current Affairs

फॉसील फूल्स दिवस कब मनाया जाता है - 1 अप्रैल
खाद्य पुस्तक दिवस कब मनाया जाता हैै- 1 अप्रैल
ICICI बैंक ने कौन-सी सेवा शुरू की, जो ग्राहकों को इस त्वरित संदेश अनुप्रयोग के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम बनाएगीै - व्हाट्सएप
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कितने अवधि के लिए दैनिक रिवर्स रेपो और सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) खिड़की के लिए समय बढ़ाया - एक महीना
किस व्यापारी भुगतान सेवा की साझेदारी में ICICI लोम्बार्ड ने दुकानदारों के लिए 'कोविड-19 सुरक्षा बीमा' सेवा शुरू की – भारत पे
विश्व का सबसे ठंडा महाद्वीप जहां वैज्ञानिकों ने 2019-20 की गर्मियों की अवधि में पहली बार ताप की लहर की घटना दर्ज की और न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से अधिक और अधिकतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस में दर्ज किया गया - अंटार्कटिका
किस देश ने लीबिया पर संयुक्त संघ की हथियार प्रतिबंध को लागू करने के उद्देश्य से भूमध्य सागर में ‘ऑपरेशन इरिनी’ नाम से एक नौसेना अभियान के प्रारंभ की घोषणा की है - यूरोपीय संघ
द स्कोल फ़ाउंडेशन के ग्लोबल ट्रेज़र अवार्ड 2020 के विजेता कौन है - द एल्डर्स
कौन-सी संस्था और विश्व बैंक ने सरकारों से दुनिया के सबसे गरीब देशों से कर्ज के भुगतान पर रोक लगाने का आह्वान किया ताकि वे कोरोनो महामारी से लड़ सकें – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
7 भारतीय भाषाओं में "अहम्!" नाम से एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित आभासी सहायक प्रस्तुत करने वाली संस्था है – धीयंत्र
1 अप्रैल से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार प्रत्याभूति योजना के तहत ग्रामीण श्रमिकों के वेतन में होने वाली औसत वृद्धि कितनी है - रु 20
देशव्यापी बंद के मद्देनजर आवश्यक उत्पादों की आपूर्ति को आसान बनाने के लिए भारतीय खुदरा संघ (RAI) द्वारा शुरू की गई पहल क्या है - 'फूड सोल्जर' परियोजना
भारत के वरिष्ठ अधिकारी जिन्होने संयुक्त राष्ट्र संयुक्त कर्मचारी निवृत्ति वेतन कोष (UNJSPF) की संपत्ति के निवेश के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रतिनिधि के पद से इस्तीफा दे दिया - सुधीर राजकुमार
किस राज्य सरकार ने व्यवसायों और लोगों को कोविड-19 संकट से निपटने में मदद करने के लिए अगले पांच वर्षों के लिए औसतन 8 प्रतिशत बिजली दरों में कटौती की घोषणा की है - महाराष्ट्र
अमेरिका की किस कंपनी ने जांच के तहत चल रहे ‘Ad26 SARS-CoV-2’ टीके पर काम करना शुरू कर दिया है - जॉनसन एंड जॉनसन
NSE इंडिया (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) का स्थापना तथा मुख्यालय है - स्थापना–27 नवंबर 1992; मुख्यालय–मुंबई
BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की स्थापना कहा हुआ तथा मुख्यसलय कहा है - स्थापना–09 जुलाई 1875; संस्थापक–प्रेमचंद रॉयचंद
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय - स्थापना–29 मार्च 1954; स्थान–नई दिल्ली
भारतीय खुदरा संघ (RAI) की स्थापना कब किया गया – वर्ष 2004


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !