02 April 2020 Current Affairs in One linear




data:post.title





02 April 2020 Current Affairs

अंतरराष्ट्रीय तृतीयपंथी दिवस किस तिथि को है - 31 मार्च
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मौजूदा सीमा से कितने प्रतिशत वेज एण्ड मीन्स अड्वान्सेस (WMA) की सीमा को बढ़ा दिया है – 30 प्रतिशत
केंद्र सरकार ने NSC और PPF सहित लघु बचत योजनाओं पर 2020-21 की पहली तिमाही में ब्याज दरों में कितने प्रतिशत की कटौती की है - 1.4 प्रतिशत
खरीदारी के लिए ‘एनकासू’ नामक भारत का पहला प्री-पेड कार्ड किस बैंक ने करूर (तमिलनाडु) में प्रस्तुत किया है - करूर वैश्य बैंक
सरकार ने ‘लाइफलाइन उड्डाण फ्लाइट’ की पहल के तहत महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति के परिवहन के लिए भारत और किस देश के बीच एक“ कार्गो एयर-ब्रिज ”स्थापित करने की घोषणा की है - चीन
31 मार्च 2020 को आयोजित "जी-20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय आभासी बैठक" की अध्यक्षता किस देश ने किया - सऊदी अरब
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने किन कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘ठराव 2518’ को पारित किया है - शांति सैनिक
1 अप्रैल 2020 को एशियाई विकास बैंक (ADB) ने अमेरिकी बाजार में कितनी मूल राशि के साथ दो साल के वैश्विक बांड प्रस्तुत की गई - 4.5 अरब डॉलर
किस संस्था द्वारा ‘स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट’ शुरू किया गया है, जो कोविड-19 महामारी के कारण घर में फंसी माताओं के लिए एक टोल-फ्री मदद क्रमांक है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई
'स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट' के तहत नई 'माँ और शिशु पोषन' मदद क्रमांक है - 1800-267-7782 (हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती और अंग्रेजी में उपलब्ध)
स्वास्थ्य प्रणालियों की तैयारी के लिए किस संगठन ने भारत सरकार को 1 अरब डॉलर की राशि देने की घोषणा की है - विश्व बैंक
1 अप्रैल 2020 से केनरा बैंक के नए कार्यकारी निदेशक कौन है - कृष्णन एस.
1 अप्रैल 2020 से इंडियन बैंक के नए कार्यकारी निदेशक कौन है – के. रामचंद्रन
विश्व प्रसिद्ध विषाणु तज्ञ जो 31 मार्च को कोविड-19 की वजह से मरने वाली पहली भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी व्यक्ति बन गई - गीता रामजी
NTPC मर्यादित कंपनी के नए निदेशक (मानव संसाधन) कौन है - दिलीप कुमार पटेल (1 अप्रैल से)
1 अप्रैल को अमरीका में मृत्यु होने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिक विज्ञानी, जिन्होंने चुंबकत्व और सुपरकंडक्टिविटी की दुनिया की समझ को बढ़ाया था - फिलिप एंडरसन‘
द डेथ ऑफ़ जीसस’ उपन्यास के लेखक कौन है - जे. एम. कोएट्ज़
12 वां राज्य जहां राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) द्वारा मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई (PMRU) स्थापित किया गया है - जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश
किस राज्य सरकार ने ‘नवरत्नलू - पेडालैंडारिकी इलू (सभी गरीबों के लिए घर) कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी किए हैं - आंध्र प्रदेश
वाहनों के परिवहन के लिए ई-पास जारी करने के लिए किस राज्य सरकार द्वारा ‘प्रज्ञाम ऐप’ शुरू किया गया है - झारखंड
किस संगठन ने सौर कणों का अध्ययन करने के लिए सन रेडियो इंटरफेरोमीटर स्पेस एक्सपेरिमेंट (सनराइज़) अभियान शुरू किया है - नासा
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना: वर्ष 1948; मुख्यालय: नई दिल्ली
ओडिशा दिवस कब मनाया जाता है - उत्कल दिवस (1 अप्रैल)
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 29 अगस्त 1997; मुख्यालय– नई दिल्ली
NTPC मर्यादित की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–07 नवंबर 1975; मुख्यालय–नई दिल्लीजी-20
(ग्रुप ऑफ़ ट्वेंटी) की स्थापना कब हुआ था - 26 सितंबर 1999

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !