09 April 2020 Current affairs in One Linears





data:post.title





09 April 2020 Current Affairs

“SIDBI असिस्टेंट टू फॅसिलिटेट एमर्जन्सी रिस्पॉन्स अगेन्स्ट कोरोनाव्हायरस - सेफ प्लस” किस नए ऋण उत्पाद के तहत भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) लघु और मध्यम उद्यमों को कितनी राशि तक की आपातकालीन कार्यशील पूंजी प्रदान करेगा – एक करोड़ रुपये
कौन-सा देश 10 अप्रैल 2020 को G-20 ऊर्जा मंत्रियों की आभासी बैठक आयोजित करेगा - सऊदी अरब
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का अनुमान है कि कोविड-19 प्रकोप से दूसरी तिमाही में कितनी पूर्णकालिक नौकरियां खो सकती है - 195 दसलाख

JOIN TELEGRAM CHANNEL

“SIDBI असिस्टेंट टू फॅसिलिटेट एमर्जन्सी रिस्पॉन्स अगेन्स्ट कोरोनाव्हायरस - सेफ प्लस” किस नए ऋण उत्पाद के तहत भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) लघु और मध्यम उद्यमों को कितनी राशि तक की आपातकालीन कार्यशील पूंजी प्रदान करेगा – एक करोड़ रुपये
कौन-सा देश 10 अप्रैल 2020 को G-20 ऊर्जा मंत्रियों की आभासी बैठक आयोजित करेगा - सऊदी अरब
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का अनुमान है कि कोविड-19 प्रकोप से दूसरी तिमाही में कितनी पूर्णकालिक नौकरियां खो सकती है - 195 दसलाख
कोरोनो महामारी से लड़ने में गरीब देशों की मदद करने के लिए यूरोपीय संघ द्वारा घोषित की गयी राशि - 15 अरब यूरो (16.4 अरब अमरीकी डालर)
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (DCGI) ने कोरोनो विषाणु प्रकोप के मद्देनजर जनहित में चिकित्सा उपयोग के लिए किस वायु के निर्माताओं को अनुज्ञापत्र देने का निर्णय लिया है - ऑक्सीजन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रोगियों का इलाज करते समय कोरोना के कारण जान गंवा बैठे चिकित्सा पेशेवर को किस योजना के तहत बीमा प्रदान किया जाएगा - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE) के 2020-21 के शैक्षणिक सत्र से कक्षा 11 के लिए नए तीन विषय - डिजाइन थिंकिंग, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
किस योजना के तहत प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र के फार्मासिस्ट मरीजों और बुजुर्गों के घर पर आवश्यक सेवाओं और दवाओं का वितरण कर रहे हैं - प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP)
महामारी के चलते छात्रों की नवाचार करने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय का अभिनवाता कक्ष और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन चुनौती क्या है –- समाधान
देश में कोविड-19 की नैदानिक समझ बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कार्य बल ने किस नेटवर्क की स्थापना करने की सिफारिश की है - "इंडिया कोविड-19 क्लीनिकल रिसर्च कलैबरैटीव नेटवर्क
भारत की फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कौन-सी कंपनी जिसने संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के साथ मिलकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ आम जनता को सूचित करने और सशक्त बनाने के लिए एक जन संचार अभियान के लिए सहयोग किया - हिंदुस्तान यूनिलीवर
किस राज्य सरकार ने संचार बंदी के दौरान घर से ही सीखने के लिए पाठशाला के छात्रों के लिए ‘पढाई तुन्हार द्वार’ पोर्टल का उद्घाटन किया – छत्तीसगढ़
उच्च बीटा कैरोटीन और लौह प्रमाण के साथ बायोफोर्टिफाइड गाजर कौन-सी की नई किस्म जो गुजरात के जूनागढ़ जिले के वल्लभभाई वासराभाई मारवानिया ने विकसित की है - मधुबन गाजर
ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयू ऑफ इंडिया (BPPI) की स्थापना कब किया गया था - 1 दिसंबर 2008
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) कि स्थापना कब हुआ था तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 02 अप्रैल 1990; मुख्यालय– लखनऊ, उत्तर प्रदेश
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) कि स्थापना कब हुआ था तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–29 अक्टूबर 1919; मुख्यालय–जिनेवा, स्विट्जरलैंड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE) कि स्थापना कब हुआ था तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना– 3 नवंबर 1962; मुख्यालय– नई दिल्ली
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) कि स्थापना कब हुआ था तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना–वर्ष 1945; मुख्यालय–नई दिल्ली



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !