10 April 2020 Current Affairs in One Linears





data:post.title




10 April 2020 Current Affairs

CRPF वीरता दिवस कब मनाया जाता है - 9 अप्रैल
संयुक्त राष्ट्र के 'एशिया और प्रशांत का आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण (ESCAP) 2020: शाश्वत अर्थव्यवस्थाओं की ओर' के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अनुमानित भारत का GDP वृद्धि दर कितनी है - 4.8 फीसद
ओकोला मार्च स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार मार्च माह में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत की स्थिति किस स्थान पर रहा – 71 वा

JOIN TELEGRAM CHANNEL

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय और राज्य स्वास्थ्य प्रणालियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘COVID-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया एवं स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी कोष’ को मंजूरी दी है जो किस अवधि में तीन चरणों में लागू किया जाएगा - जनवरी 2020 से मार्च 2024 तक
भारत सरकार ने किस प्लेटफॉर्म पर ‘इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग’ (iGOT) पोर्टल नाम से COVID-19 के प्रबंधन के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है – दीक्षा
ट्राइफेड और किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने स्वयं सहायता समूहों में एक डिजिटल अभियान के प्रचार के लिए एक डिजिटल संचार रणनीति के विकास के लिए सहयोग किया है ताकि वे आदिवासीयों को सुरक्षित रूप से अपने काम करने में मदद होगी - यूनिसेफ
इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है - अनामिका रॉय राष्ट्रवार (भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी सामान्य बीमा कंपनी की पहली महिला एमडी और सीईओ)
15-24 जुलाई 2022 कि अवधि में कहां विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप खेला जाएगा - यूजीन, ओरेगन
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने राज्यपाल के कोटे से राज्य विधान परिषद के सदस्य के रूप में नामित होने के लिए किस व्यक्ति के नाम की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया है - मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
संक्रमित श्वसन स्रावों के सुरक्षित प्रबंधन के लिए किस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने ‘चित्रा एक्रिलोब्सॉर्ब सीक्रेशन सौलिडिफिकेशन सिस्टम’ बनाया है - श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SCIMIMST)
रासायनिक हथियारों निषेध संगठन (OPCW) की स्थापना कब किया गया तथा मुख्यालय कहा स्थित है – स्थापना–29 अप्रैल 1997; मुख्यालय–हेग, नीदरलैंड
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की स्थापना कब हुआ था - 27 जुलाई 1939
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की स्थापना कब किया गया तथा मुख्यालय कहा स्थित है – स्थापना– 11 दिसंबर 1946; मुख्यालय–न्यूयॉर्क, अमरीका
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (TRIFED) की स्थापना कब हुआ था - अगस्त 1987
DNA और RNA का पूर्ण नाम क्या है - डीऑक्सीरिबोन्यूक्लिक एसिड (Deoxyribonucleic acid) तथा रिबोन्यूक्लिक एसिड (Ribonucleic acid)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !