12 April 2020 Current Affairs in One Linears





data:post.title




12 April 2020 Current Affairs



अंतरराष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस किस तिथि को है - 12 अप्रैल
G2G प्रावधान के तहत भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) लेबनान और किस देश को लगभग एक लाख टन गेहूं निर्यात करेगा - अफगानिस्तान
अगले तीन वर्षों के लिए कर्नाटक बैंक के प्रबंध निदेशक और नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है - महाबलेश्वर एम.एसJOIN TELEGRAM CHANNEL
आंध्र प्रदेश के नए राज्य चुनाव आयुक्त कौन है - न्यायमूर्ति वी. कानागराज
किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है जिसके तहत कलाकार अपने कला का प्रदर्शन कर पुरस्कार जीतने का मौका पा सकते हैं - राजस्थान
किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने "डिजिटल स्टेथोस्कोप" विकसित किया है जो दूर से दिल की धड़कन सुन सकता है और उन्हें रिकॉर्ड कर सकता है – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई (IIT-B)
किस संस्थान ने “कोनवेलेसन्ट-प्लाज्मा थेरेपी” के लिए मंजूरी प्राप्त की है, जिसका उद्देश्य किसी बीमार व्यक्ति के उपचार के लिए प्राप्त की गई प्रतिरक्षा शक्ति का उपयोग करना है - श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, केरल
किस संगठन ने "चरक" नाम से 'मोबाइल डॉक्टर बूथ' विकसित किया है - भारतीय रेलवे
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की स्थापना कब किया गया था - 31 जनवरी 1992
केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) की स्थापना कब किया गया था – वर्ष 1985
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना– 20 फरवरी 1997; मुख्यालय– नई दिल्ली
भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) की स्थापना कब किया गया - 2 अक्टूबर 1958
12 अप्रैल 1961 को कि व्यक्ति ने पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान भरी थी - यूरी गगारिन (सोवियत नागरिक)
पहला मानव निर्मित पृथ्वी उपग्रह जिसे 4 अक्टूबर 1957 को बाहरी अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था – स्पुतनिक-1



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !