01 May 2020 Daily Current affairs

01 May 2020 Current Affairs One Linearअंतरराष्ट्रीय श्रम (Labour day) दिवस किस तिथि को है - 1 मई
महाराष्ट्र दिवस किस तिथि को है - 1 मई
किस देश की नौसेना हवाई में ‘रिम ऑफ द पैसिफिक’ नाम से दुनिया के सबसे बड़े समुद्री अभ्यास की मेजबानी करेगी – अमरीका
JOIN TELEGRAM CHANNEL अंतरराष्ट्रीय श्रम (Labour day) दिवस किस तिथि को है - 1 मई
महाराष्ट्र दिवस किस तिथि को है - 1 मई
किस देश की नौसेना हवाई में ‘रिम ऑफ द पैसिफिक’ नाम से दुनिया के सबसे बड़े समुद्री अभ्यास की मेजबानी करेगी – अमरीका
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने बीपी ग्लोबल इनवेस्टमेंट लिमिटेड और किस भारतीय कंपनी के बीच प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दी है - रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (RBPML)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, भविष्य में भारत में आगामी चक्रवातों के नाम क्या है - आग, अंबुद, गती, घुरनी, झार, जलधि, मुरासु, नीर, प्रभंजन, प्रोबाहो, तेज, वेगा, और व्योम
किस देश ने अपने बौद्धिक संपदा ढांचे के लिए पर्याप्त औसत दर्जे के सुधार की कमी के लिए भारत को 'प्राइऑरटी वाच लिस्ट' में रखा है – अमरीका
अमरीका सरकार ने भारत को COVID-19 महामारी से निपटने में मदद करने के लिए कितने अतिरिक्त अनुदान की घोषणा की है - 3 दसलाख डालर
स्वास्थ्य और जोखिम संचार के संदर्भ में ‘ईयर ऑफ अवेयरनेस ऑन साइंस एण्ड हेल्थ (YASH)’ कार्यक्रम शुरू करने वाला संस्थान है - राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (NCSTC)
संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले राजदूत या स्थायी प्रतिनिधि - टी एस तिरुमूर्ति
"इनजेन्युटी" किस आधिकारिक नाम से NASA का पहला मंगल हेलीकॉप्टर जिसका नाम किसी 17 वर्षीय भारतीय मूल की लड़की ने सुझाया है - वनिजा रुपाणी
"राया: कृष्णदेवराय ऑफ विजयनगर" पुस्तक के लेखक कौन है - श्रीनिवास रेड्डी
कौन-सा केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासन और टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने केंद्र शासित प्रदेश में आविष्कार, नवाचार, संगोपन और प्रशिक्षण के लिए दो केंद्र स्थापित करने के लिए एक समझौता किए है - जम्मू और कश्मीर (जम्मू और बारामूला में)
'अतुल्य' नाम से माइक्रोवेव स्टेरेलायज़र तैयार करने वाला संस्थान है - डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस टेक्नोलॉजी, पुणे
किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक सुरक्षित और लागत प्रभावी नैनोमेडिसिन विकसित किया है जो शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को बदलकर कई बीमारियों के इलाज में सहायता प्रदान करता है - एस एन बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज, कोलकाता
NLC इंडिया लिमिटेड की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 14 नवंबर 1956; मुख्यालय–चेन्नई
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1895; मुख्यालय–नई दिल्ली
नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (NCSTC) की स्थापना कब हुआ था – वर्ष 1982
भारतीय विज्ञान विभाग (IMD) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1875; मुख्यालय–नई दिल्ली
संयुक्त राष्ट्र की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–24 अक्टूबर 1945; मुख्यालय– न्यूयॉर्क, अमरीका
Source : Online Tyari



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !