5 May Current Affairs – Today Current affairs

05 May 2020 Current Affairs भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सभी बीमाकर्ताओं द्वारा जारी किए जा सकने के लिए बीमा मध्यस्थों के लिए मानक पेशेवर क्षतिपूर्ति नीति तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया और किसकी अध्यक्षता इस व्यक्ति द्वारा की जा रही है - यज्ञप्रिया भारत की अध्यक्षता में
4 अप्रैल 2020 को COVID-19 महामारी पर नॉन अलाइन्ड मूवमेंट (NAM) का आभासी शिखर सम्मेलन किस व्यक्ति की पहल पर आयोजित किया गया है - अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव
JOIN TELEGRAM CHANNEL कौन-सा देश और आठ अन्य देशों द्वारा 4 अप्रैल 2020 को एक आभासी कोरोनोवायरस ग्लोबल रिस्पॉन्स इंटरनेशनल प्लेजिंग कॉन्फ्रन्स की सह-मेजबानी की गई – ब्रिटेन
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किस पोर्टल पर “द सरस कलेक्शन” पहल का आरंभ किया गया है – गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM)
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने COVID-19 के बारे में सामान्य प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अपने मंच पर AI संचालित ‘वाटसन असिस्टेंट फॉर सिटिजन्स’ को तैनात करने के लिए किस कंपनी के साथ सहयोग किया है - IBM
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (MJPJAY) के तहत राज्य के लगभग 100 प्रतिशत आबादी को बीमा संरक्षण प्रदान करने वाला राज्य है - महाराष्ट्र
उच्च संक्रमण प्रवण क्षेत्रों के तीव्र और रासायनिक मुक्त कीटाणुशोधन के लिए किस संस्थान ने UV ब्लास्टर नामक पारजंबू कीटाणुशोधन टॉवर विकसित किया है - DRDO का लेजर साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (LASTEC, दिल्ली)
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) की स्थापना कब किया गया था - 9 अगस्त 2016
दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान (DAY-NRLM) का आरंभ कब किया गया है - वर्ष 2011
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना– वर्ष 1958; मुख्यालय– नई दिल्ली
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1948; मुख्यालय– नई दिल्ली
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना– वर्ष 2000; मुख्यालय–हैदराबाद
Source : Online Tyari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !