Today Current Affairs – 09 May 2020

09 May 2020 Current Affairs वर्ष 2020 के लिए विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (मई माह का दूसरा शनिवार - 9 मई 2020) का विषय (Theme) क्या है - "Birds Connect our World"
एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए भारत को कितनी ऋण देने को मंजूरी दी है - 500 दसलाख डालर
8 मई 2020 को, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस(1909) (MIS) द्वारा लगाया गया भारत की वृद्धि का अनुमान कितना था - शून्य प्रतिशत
JOIN TELEGRAM CHANNEL केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमन ने गांधीनगर में GIFT अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में किन दो अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज पर INR-USD फ्यूचर्स और ऑप्शन (F&O) अनुबंधों का शुभारंभ किया गया है – BSE का इंडिया INX और NSE का NSE-IFSC
संयुक्त राष्ट्र और साझेदार संस्थानों ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए कितने अमेरिकी डालर की वैश्विक प्रार्थना की है - 6.7 दसलाख
किस भारतीय संस्थान ने विशेष रूप से काथी के उपयोग के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र (CoE) स्थापित करने के लिए कयर बोर्ड के साथ एक समझौता किए हैं - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
"मॉमस्पीक: द फनी, बिटरस्वीट स्टोरी ऑफ मदरहुड इन इंडिया" पुस्तक के लेखक कौन है - पूजा पांडे
किस व्यक्ति को निकलोडियन किड्स च्वाइस अवार्ड्स की अंतरराष्ट्रीय श्रेणी में वर्ष 2020 में अफ्रीकी सोशल अभिनेता के रूप में घोषित किया गया है – प्रेवेण रेड्डी(दक्षिण अफ्रीकी हास्य अभिनेता)
भारत के संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के सद्भावना दूत के रूप में किस भारतीय व्यक्ति का कार्यकाल वर्ष 2022 के अंत तक बढ़ाया गया है - दीया मिर्ज़ा
1997 में कोडावा फॅमिली हॉकी टूर्नामेंट का आरंभ करने वाले किस व्यक्ति की 7 मई 2020 को बेंगलुरु में मृत्यु हो गई – पनदंडा कुट्टप्पा
मध्य प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन है - वीरा राणा
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने COVID-19 संक्रमण के लिए ह्युमन मोनोक्लोनल एंटीबॉडी को उपचार के रूप में विकसित करने के लिए एक परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिसका नेतृत्व कौन-सी कंपनी करेगी - भारत बायोटेक
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (IRCS) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1920 ; मुख्यालय–नई दिल्ली
इंटरनेशनल रेड क्रॉस एण्ड रेड क्रिसेंट मूवमेंट की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–09 February 1863 ; मुख्यालय– जिनेवा, स्विट्जरलैंड

09 May Current Affairs 2020
09 May 2020 Current affairs

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की स्थापना कब किया गया - 12 October 1993
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–05 June 1972 ; मुख्यालय– नैरोबी, केन्या
एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–16 January 2016 ; मुख्यालय– बीजिंग, चीन
कयर बोर्ड की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1953 ; स्थान–कोच्चि और अलाप्पुझा
Source : Online Tyari Some related Important full form of Post

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !