Current Affairs of today - 11 May 2020

Current affairs of today - 11 May 2020 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है - 11 मई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस सेवा में 9,304 पदों को रद्द करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी - सैन्य अभियांत्रिकी सेवा
‘सागर अभियान’ के तहत खाद्य पदार्थ, दवाएं पहुँचाने के लिए भारतीय नौसेना का कौन-सा जहाज मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, मेडागास्कर और कोमोरोस के लिए भेजा गया हैं - INS केसरी
JOIN TELEGRAM CHANNEL भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य या बहु-राज्य स्तर के संस्थानों के कानून के तहत स्थापित किन बैंकों को प्रतिभूतियां एवं वित्तीय संपदाओं के पुनर्गठन तथा प्रतिभूति हित लागू करने संबंधी कानून (सरफेसी), 2002 के दायरे में लाया है – सहकारी बैंक
इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) के ग्लोबल एनर्जी रिव्यू 2020 शीर्षक के प्रतिवेदन के अनुसार, 2020 में अनुमानित ऊर्जा की मांग में कितने फीसदी की कमी आएगी – 6 प्रतिशत
COVID-19 संक्रमण की संख्या में भारी वृद्धि के बीच स्वास्थ्य पेशेवरों की मदद करने के लिए भारत से 88 उपचारिकाओं का पहला जत्था किस आखात देश में पहुंचा है - संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
प्रौद्योगिकी विकास समिति और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा 11 मई 2020 को किस शहर में ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान अनुवाद के माध्यम से अर्थव्यवस्था को पुनः शुरू करना’ (RESTART) नाम से एक उच्च-स्तरीय डिजिटल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा - नई दिल्ली
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (TRIFED) और किस स्वयंसेवी संस्थान ने जनजातीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक संगठन के कार्यक्रमों में सहयोग करने के लिए एक समझौता किया गया हैं - आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन
कौन-सा संस्थान और सिंगापुर का ड्यूक-एनयूएस मेडिकल स्कूल इन संस्थानों के शोधकर्ता ने भारत के विभिन्न राज्यों में 30 दिनों में COVID-19 संक्रमित लोगों की संख्या का विश्लेषण करने और भविष्यवाणी करने के लिए एक वैकल्पिक पद्धति तैयार की हैं - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी
किस राज्य सरकार ने तालाबंदी के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के लिए ‘प्रवासी राहत मित्र’ एप तयार किया है - उत्तर प्रदेश
बेंगलुरु के इस उद्यान ने COVID-19-प्रेरित तालाबंदी अवधि के दौरान पशु गोद लेने का कार्यक्रम चलाया है - बैनरघट्टा जैविक उद्यान
मोबाइल फोन, लैपटॉप, मुद्रा नोट, पेपर इत्यादि को किटाणु मुक्त करने के लिए हैदराबाद स्थित DRDO के रिसर्च सेंटर इमारत संस्थान द्वारा विकसित किया गया ऑटोमैटिक कॉन्टैक्टलेस UVC सैनिटेशन कैबिनेट क्या है - डिफेंस रिसर्च अल्ट्रावॉयलेट सैनिटाइजर (DRUVS)
मुद्राओ को किटाणु मुक्त करने के लिए हैदराबाद स्थित DRDO के रिसर्च सेंटर इमारत संस्थान द्वारा विकसित किया गया स्वचालित UVC सैनिटाइज़िंग यंत्र क्या है – नोट्सक्लीन (NOTESCLEAN)
संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन (UNPA) की स्थापना कब हुआ तथा इसका कार्यालय कहा है – स्थापना–16नवंबर 1950; कार्यालय– न्यूयॉर्क, जिनेवा और वियना
मई 1980 में 33 वीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व को किस रोग मुक्त घोषित किया है - चेचक
इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) की स्थापना कब हुआ तथा इसका कार्यालय/मुख्यालय कहा है - स्थापना–01 अक्टूबर 1854 ; मुख्यालय– नई दिल्ली
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की स्थापना कब हुआ तथा इसका कार्यालय/मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1895 ; मुख्यालय– नई दिल्ली
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (TRIFED) की स्थापना कब किया गया था - 06 अगस्त 1987
सागर कार्यक्रम (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास ‘SAGAR’) की घोषणा कब की गई थी – वर्ष 2015

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !