समसामयिकी घटना दर्पण – 16 मई 2020

Current affairs of today - 16 May 2020

शांति में एकसाथ जीवन जीने का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है - 16 मई
अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस किस तिथि को है - 16 मई
15 मई को भारतीय तट रक्षक में नियुक्त किया गया स्वदेशी अपतटीय गश्ती पोत क्या है - ICGS सचेत
2019-20 के फसल वर्ष में भारत में अनुमानित खाद्यान्न उत्पादन कितना है - 295.67 दसलाख टन (MT)
JOIN TELEGRAM CHANNEL UNFAO के ‘वैश्विक वन संसाधन आकलन 2020’ प्रतिवेदन के अनुसार, वर्ष 2015 से वर्ष 2020 तक के अवधि में वन हानि का अनुमानित दर कितना है - 10 दसलाख हेक्टेयर (mha)
भारतीय कवि रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर किस देश में 'रेहोव टैगोर' नाम से एक मार्ग का नाम रखा गया है - इज़राइल
COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए सहयोग पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों का आभासी सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की थी - रूस
कौन-सा भारतीय संस्थान जो COVID-19 पर प्रभावी उपचार खोजने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल सॉलिडेरिटी ट्रायल कार्यक्रम में शामिल हुआ है - भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
कौन-सी भारतीय कंपनी जिसे ग्लोबल फाउन्डरीज (GF) द्वारा कंपनी के डिजिटल परिवर्तन कार्यक्रम के लिए अपने भागीदार के रूप में चुना गया है - इन्फोसिस
भारत सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और किस अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान ने पश्चिम बंगाल में दामोदर घाटी कमान क्षेत्र में सिंचाई सेवाओं और बाढ़ प्रबंधन व्यवस्था में सुधार करने के लिए 145 दसलाख अमेरिकी डालर की परियोजना के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है - एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB)
15 मई को वित्त मंत्री द्वारा घोषित, किस योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये की राशि मछुआरों के कल्याण के लिए आरक्षित की जाएगी - प्रधान मंत्री मत्स्य संपदायोजना (PMMSY)
कौन-सा नया कार्यक्रम जो डिजिटल पद्धति के माध्यम से आदिवासी युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए बनाया गया है - "Goal (गोइंग ऑनलाइन एज़ लीडर्स)"
विश्व बैंक ने कितनी राशि के साथ 'ऐक्सेलरैटिंग इंडियाज COVID-19 सोशल प्रोटेक्शन रिस्पॉन्स प्रोग्राम' को मंजूरी दी है - 1 अरब अमरीकी डालर
"समर्थ" नाम से सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में राष्ट्रीय शिक्षा योजना पर राष्ट्रीय अभियान (NMEICT) के तहत तैयार किया गया ई-प्रशासन मंच किस संस्थान में लागू किया गया है - राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र
राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद (NAREDCO) के नए महानिदेशक कौन है - राजेश गोयल
'तीस्ता पेरेर ब्रितातों' उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जेष्ठ बंगाली लेखक कौन है जिनका 14 मई को कोलकाता में निधन हो गया - देबेश रॉय
विश्व व्यापार संगठन के प्रमुख कौन है जिन्होंने अपने मध्यावधि इस्तीफे की घोषणा की - रॉबर्टो अजेवएडो (ब्राजील)
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नए महानिदेशक कौन है – वी. विद्यावती
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 6 जिलों में 50,000 एकड़ बंजर भूमि का उपयोग करने के उद्देश्यसे से शुरू की गई योजना क्या है – मतीर स्मृस्ती योजना
किस राज्य में प्रसिद्ध सोहराई खोवर भित्ति कला को GI टैग प्राप्त हुआ - झारखंड
कौन-सी प्रौद्योगिकी कंपनी और IIIT, हैदराबाद के साथ मिलकर CSIR संस्थान काम कर रहा है ताकि तेजी से और कम खर्चीले COVID-19 परीक्षण में मदद मिल सके - इंटेल इंडिया (Intel India)
किस वैज्ञानिक ने , जो पोरस कार्बन सामग्री विकसित कर रहा है जिसमें लीड-एसिड बैटरी में सीसा ग्रिड को बदलने की क्षमता है - डॉ राजीव कुमार (CSIR-AMPRI, भोपाल
पहले भारतीय कौन है जिन्होंने वर्ष 1913 में नोबेल पुरस्कार जीता है - रवींद्रनाथ टैगोर
वर्ष 1960 में किस वैज्ञानिक द्वारा किए गए लेजर प्रकाश के पहले सफल संचालन की वर्षगांठ पर अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस मनाया जाता है - थियोडोर मैमन
राष्ट्रमंडल की स्थापना कब किया गया तथा इसके मुख्यालय कहा है - स्थापना–11 दिसंबर 1931; मुख्यालय– लंदन, इंग्लैंड
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) की स्थापना कब किया गया तथा इसके मुख्यालय कहा है - स्थापना:28 जून 2008; मुख्यालय–नई दिल्ली
विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की स्थापना कब किया गया तथा इसके मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1934; मुख्यालय– कुआला लंपुर, मलेशिया
पावर ग्रिड निगम की स्थापना कब किया गया तथा इसके मुख्यालय कहा है - स्थापना– 23 अक्टूबर 1989; मुख्यालय–८8 गुरुग्राम
विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब किया गया तथा इसके मुख्यालय कहा है - स्थापना–01 जनवरी 1995; मुख्यालय– जिनेवा, स्विट्जरलैंड
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की स्थापना कब किया गया तथा इसके मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1861; मुख्यालय– नई दिल्ली
Source : Online Tyari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !