Current Affairs of Today - 17 May 2020

Current affairs of today - 17 May 2020

राष्ट्रीय डेंगू दिवस किस तिथि को है - 16 मई
17 मई को वर्ष 2020 के लिए विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस का विषय क्या है - "कनेक्ट 2030: ICTsफॉर द सस्टेनेबाल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs)"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कितने परिव्यय के साथ डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम (DTIS) के लिए मंजूरी प्रदान किया है - 400 करोड़ रुपये
JOIN TELEGRAM CHANNEL भारत सरकार पूरी तरह से इंडो-बांग्लादेश प्रोटोकॉल (IBP) मार्ग से किस देश के लिए हल्दिया बंदरगाह से इस्पात के EXIM माल ढोने के लिए तैयार है – ढाका
जम्मू और कश्मीर बैंक के नए प्रबंध निदेशक कौन है - जुबैर इकबाल
महानगर गैस मर्यादित के नए अध्यक्ष कौन है - मनोज जैन
किस राज्य सरकार ने बच्चों का शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने के लिए माता-पिता की वार्षिक आय सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया है - राजस्थान
कौन-सा राज्य सरकार 21 मई 2020 से अपनी महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना राज्य में लागू करेगी - छत्तीसगढ़
किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने न्यूमेटिकली ऑपरेटेड मोबाइल इंडोर डिसइन्फेक्शन यूनिट (POMID) विकसित किया है - CSIR- सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (दुर्गापुर)
अंतरराष्ट्रीय पाउडर धातुकर्म और नई सामग्री प्रगत अनुसंधान केंद्र (ARCI) और तिरुवनंतपुरम के किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से मानव में उपयोग के लिए जैविक धातु प्रत्यारोपण के लिए नई पीढ़ी के लौह-मैंगनीज आधारित मिश्र धातुओं का विकास किया है - श्री चित्रा तिरुमल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
भारतीय खिलाड़ी महासंघ (AFI) की स्थापना की स्थापना कब किया गया – वर्ष 1946
अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना–17 मई 1865; मुख्यालय–जिनेवा, स्विट्जरलैंड
सिक्किम की स्थापना कब किया गया – 15 मई 1975
छत्तीसगढ़ की स्थापना कब किया गया – 01 नवंबर 2000
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना– 27 अक्टूबर 1986; मुख्यालय–नोएडा, उत्तर प्रदेश
भारतीय आयात-निर्यात बैंक (EXIM बैंक) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना–वर्ष 1982; मुख्यालय–मुंबई
महानगर गैस मर्यादित की स्थापना कब हुआ - स्थापना–8 मई 1995 (मुम्बई)
उज्ह बहुउद्देशीय परियोजना का स्थान कहा है - जम्मू और कश्मीर
Source : Online Tyari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !