Current affairs of today - 22 May 2020
वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस (22 मई) का विषय क्या रहा - "अवर सोल्यूशन्स आर इन नेचर"भारत द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त बढ़ाई गई है, क्यूंकी इस क्षेत्र में दूसरी तरफ से चीनी सैनिकों की संख्या में वृद्धि हुई है - अक्साई चिन क्षेत्र
19 मई 2020 को, विश्व बैंक ने COVID-19 विषाणु से लड़ने के लिए 100 विकासशील देशों में कितनी मदत के लायक आपातकालीन कार्यों की घोषणा की - 160 अरब डालर
किस राज्य के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में ग्रामीण आजीविका अभियान की महिलाओं ने सुरक्षित प्रसव के लिए ग्रामीण महिलाओं के लिए दीदी वाहन सेवा शुरू की है - मध्य प्रदेश
JOIN TELEGRAM CHANNEL किस भारतीय संस्थान के शोधकर्ताओं ने कम वोल्टेज वाले विद्युत क्षेत्र के अनुप्रयोग और 'ट्रोजन पेप्टाइड्स' के उपयोग के नए तरीकों की खोज की है जो अल्जाइमर रोग से जुड़ी अल्पकालिक स्मृति हानि को रोकने या कम करने में मदद कर सकते हैं - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ) गुवाहाटी
बचे हुए कृषि पुआल से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए किस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने गेहूं में दो वैकल्पिक ड्वॉर्फिंग जीन (Rht14 और Rht18) को पहचाना – आगरकर अनुसंधान संस्थान (ARI, पुणे)
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने COVID-19 निदान के लिए एक पूरी तरह से स्वदेशी नैदानिक मंच को मान्य किया है, जिसका नाम क्या है – ट्रूनैट COVID-19 टेस्ट
आयुष्मान भारत का आरंभ कब किया गया था - 23 सितंबर 2018
अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन परिषद (ACI) कि स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्ताले कहा है - स्थापना-वर्ष 1991; स्थान–मॉन्ट्रियल, कनाडा
अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) कि स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्ताले कहा है - स्थापना–19अप्रैल 1945; मुख्यालय–मॉन्ट्रियल, कनाडा
विश्व बैंक कि स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्ताले कहा है - स्थापना– वर्ष 1944; मुख्यालय– वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका
विश्व बैंक की स्थापना किस परिषद के दौरान की गयी थी - 1944 ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
Source : Online Tyari
Tags