Current Affairs of Today - 29 May 2020

Current affairs of today - 29 May 2020

विश्व भूख दिवस किस दिन मनाया जाता है- 28 मई
वर्ष 2020 के लिए विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (28 मई) का विषय क्या रहा- ‘पीरीअड्स इन पेंडेमीक’
वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस (29 मई) का विषय क्या रहा- ‘वुमेन इन पीसकीपिंग: ए की टू पीस’
रूस देश का पहला प्रोटोटाइप स्टील्थ बॉम्बर कौन सा है- PAK DA विमान
सरकार ने ब्याज दरों में गिरावट के कारण बैंकिंग व्यवसाय के बंद होने से कितने प्रतिशत ‘बचत (कर योग्य) अनुबंध’ योजना (या RBI बॉन्ड या GOI बॉन्ड) को वापस लेने का फैसला किया है- 7.75 प्रतिशत
JOIN TELEGRAM CHANNEL वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) कितना है- 49.97 अरब डॉलर (13 फीसदी वृद्धि)
भारत में FDI का सबसे बड़ा स्रोत है- सिंगापुर
26 मई 2020 को दुनिया का सबसे गर्म क्षेत्र कौन सा रहा- उत्तर भारत (दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान के साथ)
50 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ दुनिया का सबसे गर्म दिन रहा- चूरू (राजस्थान), जकोबाबाद (पाकिस्तान)
‘साइबर सेफ़्टी-ए हैंडबुक फॉर स्टूडेंट्स ऑफ सेकन्डेरी एण्ड सीनियर सेकन्डेरी स्कूल्स’ पुस्तिका तैयार करने वाला संस्थान कौन सा है- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल(CBSE)
‘कोविद कथा’ पुस्तिका का हिंदी संस्करण तैयार करने वाला संस्थान कौन सा है- राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (NCSTC)
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) संस्थान का नया नाम क्या है- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET)
फलों के पेय के माध्यम से प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस कंपनी ने नए ‘बी नेचुरल + फ्रूट जूस’ को बेचने के लिए एमवे इंडिया कंपनी के साथ साझेदारी की है- आईटीसी
अखिल भारतीय भाष्य एवं श्रवण संस्थान का ईशान्य भारत में पहला क्षेत्रीय केंद्र है- त्रिपुरा (मोहनपुर गांव में)
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नए वित्तीय सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है- नीलेश साठे
ए. वी. गिरिजाकुमार के बाद बैंक्स बोर्ड्स ब्यूरो के नए अध्यक्ष व प्रबंधन निदेशक (CMD) किसे नियुक्त किया गया है- राजेश्वरी एस.एन.
‘इकाबोग’ पुस्तक के लेखक कौन हैं- जे.के. राउलिंग
न्यू डेवलपमेंट बैंक के अगले अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- मार्कोस प्राडो ट्रायजो (ब्राजील)
न्यू डेवलपमेंट बैंक के नए उपाध्यक्ष और मुख्य जोखिम अधिकारी (CRO) कौन हैं- अनिल किशोर
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने कितने खेलो इंडिया खिलाड़ियों के प्रत्येक खातों में 30,000 रुपये जमा कर दिए हैं- 2,749
किस राज्य में राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के 450 किलोमीटर को नया बनाने के लिए 27 मई को एशियाई विकास बैंक (ADB) और भारत सरकार ने 177 दसलाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए- महाराष्ट्र
किस राज्य सरकार ने 9.5 लाख श्रमिकों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए भारतीय उद्योग संघ (IIA) और राष्ट्रीय अचल संपत्ति विकास परिषद (NAREDCO) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए- उत्तर प्रदेश
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस औषधि के साथ कोविद-19 रोगियों के नैदानिक परीक्षण को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है- हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ)
किस कंपनी ने आईआईटी दिल्ली और DRDO-INMAS, दिल्ली संस्थान के साथ मिलकर 'फ्लेक्स प्रोटेक्ट' नाम से पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) विकसित किया है- यूफ्लेक्स
अखिल भारतीय भाष्य एवं श्रवण संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- वर्ष 1966; मुख्यालय- मैसूर, कर्नाटक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE) की स्थापना कब हुई व इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- 03 नवंबर 1962; मुख्यालय- नई दिल्ली
राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (NCSTC) की स्थापना कब हुई- वर्ष 1982
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) की स्थापना कब हुई और यह किस स्थान पर है- स्थापना- वर्ष 1968; स्थान- चेन्नई
आईटीसी लिमिटेड की स्थापना कब हुई और यह किस स्थान पर है- स्थापना- वर्ष 1910; स्थान- कोलकाता, पश्चिम बंगाल
बैंक्स बोर्ड्स ब्यूरो की स्थापना वर्ष व स्थान क्या है- स्थापना- वर्ष 2016; स्थान- मुंबई
न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- 15 जुलाई 2014; मुख्यालय- शंघाई, चीन
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का मुख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापना कब हुई- मुख्यालय- नई दिल्ली;स्थापना- वर्ष 1984
राष्ट्रीय अचल संपत्ति विकास परिषद (NAREDCO) किस स्थान पर है और इसकी स्थापन कब हुई- स्थान- मुंबई, महाराष्ट्र; स्थापना- वर्ष 1998
Source : Online Tyari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !