Current Affairs of Today - 30 May 2020

Current affairs of today - 30 May 2020

हिंदी पत्रकारिता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है- 30 मई
"अग्निप्रस्थ" नाम से प्रक्षेपास्त्र उद्यान की स्थापना कहाँ की जाएगी- INS कलिंग (विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश)
29 मई 2020 को जारी किए गए आधिकारिक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि का अनुमान कितना प्रतिशात है- 4.2 प्रतिशत (11 वर्ष में सबसे कम)
29 मई 2020 को जारी किए गए आधिकारिक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 के जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) में भारतीय अर्थव्यवस्था में अनुमानित वृद्धि कितना प्रतिशात है - 3.1 प्रतिशत
किस भारतीय कंपनी को और ब्रिटिश EPAM लिमिटेड कंपनी के संयुक्त उपक्रम ‘एनर्जीप्रो एसेट्स’ (EPAL) कंपनी को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और ग्रांट थॉर्नटन संस्थानों द्वारा तैयार किए गए 'इंडिया मीट ब्रिटेन ट्रैकर 2020’ में सबसे तेजी से बढ़ती भारतीय कंपनी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है- एनर्जी इफिशन्सी सर्विसेस (EESL)
JOIN TELEGRAM CHANNEL किस कंपनी के साथ साझेदारी में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अपने राष्ट्रीय कैरियर सेवा (NCS) परियोजना के तहत पंजीकृत बेरोजगार लोगों के लिए मुफ्त ऑनलाइन "कैरियर कौशल प्रशिक्षण" की पेशकश शुरू कर दी है- TCS ION
लोकसभा के साथ-साथ जम्मू एवं कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के केंद्र शासित प्रदेशों के विधानसभा क्षेत्रों को फिर से चित्रित करते हुए, परिसीमन आयोग का गठन 7 मार्च को किया गया था, जिसके प्रमुख कौन है- न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई (15 सांसदों के साथ)
28 मई 2020 को किस मलयालम मातृभूमि दैनिक के प्रबंध निदेशक, केरल से राज्यसभा सांसद तथा PTI के निदेशक समिति के सदस्य, का निधन हो गया- एम. पी. वीरेंद्र कुमार
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री जिनका निधन 28 मई 2020 को रायपुर में हुआ, कौन थे- अजीत प्रमोद कुमार जोगी
हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट और आर्टप्रिस डॉट कॉम द्वारा तैयार की गयी ‘हुरुन इंडिया आर्ट लिस्ट 2020’ में शीर्ष पर कौन से व्यक्ति रहे- अनीश कपूर (लंदन)
‘हुरुन इंडिया आर्ट लिस्ट 2020’ में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे भारतीय चित्रकार कौन हैं- रामेश्वर ब्रूटा (नई दिल्ली), कृष्ण खन्ना
किस राज्य सरकार द्वारा औषधीय वनस्पतियों का उपयोग करके 800 किलोमीटर के लिए हर्बल सड़कों का विकास किया जायेगा- उत्तर प्रदेश
किस राज्य सरकार ने अपने सभी 6.5 करोड़ नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी सूचना संग्रह को बनाए रखने के उद्देश्य से एक परियोजना शुरू करेगी- कर्नाटक
UV-C प्रकाश का उपयोग करते हुए ‘अल्ट्रावॉयलेट सैनिटाइजेशन बे’ विकसित करने वाले हैं- मुंबई नवल डॉकयार्ड
पंचगव्य (गाय का दूध, मक्खन, घी, गोबर और मूत्र) से कोविड-19 के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा का नैदानिक परीक्षण किस शहर में शुरू होगा- राजकोट, गुजरात
'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पहल की घोषणा कब हुई- 31 अक्टूबर 2015
नवम्बर 2000 में, छत्तीसगढ़ को किस राज्य से काटकर अलग किया गया था- मध्य प्रदेश
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- वर्ष 1895; मुख्यालय- नई दिल्ली
एनर्जी इफिशन्सी सर्विसेस (EESL) की स्थापना कब हुई- 10 दिसम्बर 2009
नैशनल कैरियर सर्विस (NCS) परियोजना की शुरुवात कब हुई- 20 जुलाई 2015
अटल पेंशन योजना (पहले की स्वावलंबन योजना) की शुरुवात कब हुई- 9 मई 2015
Source : Online Tyari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !