Current Affairs of Today - 31 May 2020

Current affairs of today - 31 May 2020

वर्ष 2020 के लिए ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (31 मई) का विषय क्या रहा- "युवाओं को उद्योग के हेरफेर से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटीन के उपयोग से रोकना"
BRICS देशों के कर प्राधिकारियों की बैठक 29 मई 2020 को आयोजित की गई थी जिसकी मेजबानी किस देश ने की थी- रूस
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जून 2020 के महीने में सुरक्षा परिषद चुनाव के लिए ई-वोट प्रक्रिया अपनाई है, जिसमें कौन सा देश एशिया-प्रशांत से एकमात्र उम्मीदवार है जो जनवरी 2021 में शुरू होने वाले दो साल के कार्यकाल के लिए चुना जाएगा और इंडोनेशिया की जगह लेगा- भारत (अस्थायी सदस्य के रूप में)
JOIN TELEGRAM CHANNEL किस देश ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ अपने संबंधों को समाप्त करने की घोषणा की है- संयुक्त राज्य अमेरिका
आग्नेय एशिया क्षेत्र के लिए ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020’ पुरस्कार का विजेता है- सोशियो इकनॉमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी, पटना, बिहार, भारत
IIT एलुमनी काउंसिल ने संक्रामक रोगों के परीक्षण के लिए विश्व की सबसे बड़ी प्रयोगशाला की स्थापना करने हेतु ‘मेगालैब मुंबई’ पहल के लिए किस विश्वविद्यालय के साथ भागीदारी की है- मुंबई विश्वविद्यालय
गोमती नदी पर शुरू किया गया नया अंतर्देशीय जलमार्ग त्रिपुरा को किस देश के दाउदकंडी शहर के साथ जोड़ेगा- बांग्लादेश
किस संस्थान ने संक्रमण के भावी संचरण की निगरानी में मदद करने के लिए ‘कोविड-19 इंडियन नैशनल सुपरमॉडल’ उपक्रम शुरू किया है- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
किस हवाई सेवा कंपनी ने 29 मई को ड्रोन परीक्षण करने की अनुमति प्राप्त की, जो इसे चिकित्सा आपूर्ति और ई-कॉमर्स उत्पादों को वितरित करने की अनुमति देगा- स्पाइसजेट
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया- अरुण सिंघल
"द म्यूजियम ऑफ ब्रोकन टी कप्स: पोस्टकार्ड्स फ्रॉम इंडियाज मार्जिन्स" पुस्तक के लेखक कौन हैं- गुंजन वेद
केवल भारतीय और क्रिकेट खिलाड़ी जिन्हें फोर्ब्स के 2020 के शीर्ष 100 सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ियों में जगह मिली है- विराट कोहली (रैंक: 66वां)
फोर्ब्स के 2020 के शीर्ष 100 सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ियों में पहला स्थान (पुरुष) है- रोजर फेडरर (स्विस टेनिस खिलाड़ी) (दूसरा: रोनाल्डो; तीसरा: लियोनेल मेसी)
फोर्ब्स के 2020 के शीर्ष 100 सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ियों में पहला स्थान (महिला) है- नाओमी ओसाका (जापानी टेनिस खिलाड़ी)
विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 18 से 24 जनवरी, 2021 तक कहाँ आयोजित करने की पुष्टि की- ऑकलैंड, न्यूजीलैंड
किस राज्य सरकार ने मजदूरों को रोजगार देने के लिए ‘रोजगार सेतु’ योजना शुरू की है- मध्य प्रदेश
किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने घाव को जल्दी भरने के लिए ‘pH-रिस्पॉन्सीव स्मार्ट बैन्डिज’ विकसित की है- इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IASST, गुवाहाटी, असम)
NHPC मर्यादित (पूर्व की राष्ट्रीय जल विद्युत बिजली निगम) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- 07 नवम्बर वर्ष 1975; मुख्यालय- फरीदाबाद
गोवा राज्य की राजधानी कहाँ है और इसे राज्य का दर्ज कब प्राप्त हुआ- राजधानी- पणजी (पंजिम); 30 मई 1987
जल जीवन अभियान का आरंभ कब हुआ- 15 अगस्त 2019
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) का मुख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापन कब हुई- मुख्यालय- नई दिल्ली; स्थापना-  20 फरवरी 1997
Source : Online Tyari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !