Current Affairs Of Today - 01 June 2020

Current affairs of today - 01 June 2020

विश्व दुग्ध दिवस किस दिन मनाया जाता है- 1 जून
वैश्विक माता-पिता (जनक) दिवस किस दिन मनाया जाता है- 1 जून
भारत सरकार ने छोटे व्यवसायों और कुटीर उद्योगों के लिए किस ऋण योजना की घोषणा की, जिसके तहत लाभार्थियों को एक वर्ष के लिए 2 प्रतिशत का ब्याज लाभ मिलेगा- 'मुद्रा शिशु ऋण'
क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान को 30 मई 2020 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए सफलतापूर्वक रवाना किया गया जो लगभग एक दशक में अमरीका से अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों की पृथ्वी की कक्षा में जाने वाला पहला अभियान है और किस कंपनी के स्वामित्व वाले प्रक्षेपक का पहला प्रक्षेपण है- स्पेसएक्स
JOIN TELEGRAM CHANNEL कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सैंतीस देशों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस कार्यक्रम के तहत टीके, दवाओं और नैदानिक उपकरणों के सामान्य स्वामित्व की अपील की है- "कोविड-19 टेक्नॉलजीएक्सेस पूल"
भारत का राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता पोर्टल कौन सा है- INDIAai पोर्टल (नैशनल AI पोर्टल ऑफ इंडिया)
जैव प्रौद्योगिकी विभाग के दायरे में स्थापित किए जाने वाले चार कोविड-19 बायो बैंक (बायो रिपोजिटरी)- फरीदाबाद, भुवनेश्वर, बैंगलोर और नई दिल्ली
भारत में पहली बार, किस कंपनी ने निवासी शेयरधारकों को जवाब देने के लिए व्हाट्सएप पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित चैटबॉट शुरू किया है- रिलायंस इंडस्ट्रीज
‘एक देश एक राशन कार्ड’ की योजना पूरी तरह से भारत में कब से लागू की जाएगी- 1 जून, 2020
31 मार्च के बाद भारतीय स्टेट बैंक के अगले प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया जायेगा- अश्विनी भाटिया
फरवरी 2021 के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अगले प्रबंध निदेशक हैं- एम.वी. राव
30 जून के बाद इंडियन ओवरसीज बैंक के अगले प्रबंध निदेशक कौन है- पी.पी. सेनगुप्ता
किस संगठन ने कोविड-19 महामारी के दौरान युवा खिलाड़ियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खेल संघों के साथ मिलकर 'खेलो इंडिया ई-पाठशाला' कार्यक्रम शुरू किया है- भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)
किस भारतीय संस्थान के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 संक्रमण के लिए एक तेज़ और बहुत सस्ता परीक्षण विकसित किया है जो पहला रैपिड RNA (रिबोन्यूक्लिक एसिड) आधारित परीक्षण है और लगभग 500 रुपये में केवल 30 मिनट की प्रयोगशाला समय के भीतर कोविड-19 संक्रमण का पता लग सकता है- संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS, लखनऊ)
किस संस्था के वैज्ञानिकों ने सोने के नैनोकणों का उपयोग करते हुए कोविड-19 के लिए एक प्रयोगात्मक निदान परीक्षण विकसित किया है जो खुले नेत्र से विषाणु की उपस्थिति का 10 मिनट में पता लगा सकता है- यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन, अमरीका
डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स किस स्थान पर है और इसकी स्थापना कब हुई- स्थान- जिनेवा, स्विट्जरलैंड; स्थापना- 22 दिसंबर 1971
संयुक्त राष्ट्र का खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापना कब हुई- मुख्यालय- रोम, इटली; स्थापना- 16 अक्टूबर 1945
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) का पहला घटक किस दिन भेजा गया- 20 नवंबर 1998
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्थापना कब हुई और इसका- मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- 01 जुलाई 1955; मुख्यालय- मुंबई
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- 21 दिसंबर 1911; मुख्यालय- मुंबई
इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना वर्ष और मुख्यालय क्या है- स्थापना- 10 फरवरी 1937; मुख्यालय- चेन्नई
Source : Online Tyari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !