Current Affairs Of Today - 03 June 2020

Current affairs of today - 03 June 2020

अंतरराष्ट्रीय वेश्या दिवस किस दिन मनाया जाता है- 2 जून
विश्व साइकिल दिवस किस दिन मनाया जाता है- 3 जून
हर आधे घंटे में नीलामी के आयोजन से बिजली के व्यापार की अनुमति देकर बिजली बाजार को गतिशील बनाने के उद्देश से किस विनिमय द्वारा रियल-टाइम इलेक्ट्रिसिटी मार्केट (RTM) शुरू किया गया है- इंडियन एनर्जि एक्सचेंज (IEX)
किस संस्थान द्वारा 29 मई 2020 को एक सम्मेलन आयोजित किया गया था, जहां अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भारत में कृषि और प्राकृतिक खेती के दृष्टिकोण को बढ़ाने के प्रयासों को मान्य किया है- नीति आयोग
1 जून 2020 को ‘युवा में भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के संवर्धन के लिए समाज का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ (SPIC MACAY) का उद्घाटन किस व्यक्ति द्वारा किया गया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
JOIN TELEGRAM CHANNEL भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कितने बायो रिपोजिटरी को अधिसूचित किया है जिसे CSIR, जैव प्रोद्योगिकी विभाग और ICMR द्वारा स्थापित किया गया है- 16
15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं- नंद किशोर सिंह
भारतीय दिवाला और दिवालियापन मण्डल (IBBI) के सेवा प्रदाताओं की सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन है- टी. वी. मोहनदास पई
ब्रिटेन में भारत के अगले उच्चायुक्त कौन बने हैं- गायत्री आई. कुमार
एक कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशाला के रूप में अनुसंधान और विकास क्षेत्र में असम में स्थापित पहली सुविधा है- नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NEIST), जोरहाट
कौन सा पहाड़ी राज्य अब उच्च गुणवत्ता वाली ऑस्ट्रेलियाई भेड़ ऊन का निर्माण करेगा- उत्तराखंड
किस राज्य सरकार ने किसानों को अपनी उपज को स्वतंत्र रूप से बेचने की अनुमति देने के लिए वर्ष 1987 के अधिनियम में संशोधन करने वाले एक अध्यादेश की घोषणा की है- तमिलनाडु
किस आईआईटी संस्थान ने फेसमास्क और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक एंटी-माइक्रोबियल नैनो-कोटिंग सिस्टम विकसित किया है- आईआईटी रुड़की
तेलंगाना राज्य दिवस क्या है और इसकी राजधानी कहाँ है- राज्य दिवस- 02 जून 2014; राजधानी- हैदराबाद
केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) का गठन कब हुआ- 24 जुलाई 1998
भारतीय दिवाला और दिवालियापन मण्डल (IBBI) की स्थापना कब हुई- 1 अक्टूबर 2016
ब्रिटेन की राजधानी एवं मुद्रा क्या है- राजधानी- लंदन; मुद्रा- पाउंड स्टर्लिंग
इंडियन एनर्जि एक्सचेंज (IEX) का मुख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापना कब हुई- मुख्यालय- नई दिल्ली; स्थापना- 28 जून 2008
Source : Online Tyari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !