Monthly current affairs - MAY 2020


MAY 2020


CONTENT

  • SSC , BANK , RAILWAY , AIRFORCE , NAVY , IAS के परीक्षाओं का लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह।
  • 500+ प्रश्नों का संग्रह।
  • 20 लाख करोड़ पैकेज के संपूर्ण ब्यौरा का समाकलन किया गया।
  • सभी महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है उन सभी प्रश्नों का समाहन।
  • सभी प्रमुख घटनाओं के लिए विषय,महत्वपूर्ण दिवस,सैन्य अभ्यास,G-7,G-8,G-20 बैठक,स्थापना व् मुख्यालय इत्यादि का संपूर्ण संग्रह।


GET MORE-JOIN TELEGRAM


MONTHLY CURRENT AFFAIRS - MAY 2020
वर्ष 2020 के लिए ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (31 मई) का विषय क्या रहा- "युवाओं को उद्योग के हेरफेर से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटीन के उपयोग से रोकना"
BRICS देशों के कर प्राधिकारियों की बैठक 29 मई 2020 को आयोजित की गई थी जिसकी मेजबानी किस देश ने की थी- रूस
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जून 2020 के महीने में सुरक्षा परिषद चुनाव के लिए ई-वोट प्रक्रिया अपनाई है, जिसमें कौन सा देश एशिया-प्रशांत से एकमात्र उम्मीदवार है जो जनवरी 2021 में शुरू होने वाले दो साल के कार्यकाल के लिए चुना जाएगा और इंडोनेशिया की जगह लेगा- भारत (अस्थायी सदस्य के रूप में)
किस देश ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ अपने संबंधों को समाप्त करने की घोषणा की है- संयुक्त राज्य अमेरिका
आग्नेय एशिया क्षेत्र के लिए ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020’ पुरस्कार का विजेता है- सोशियो इकनॉमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी, पटना, बिहार, भारत
IIT एलुमनी काउंसिल ने संक्रामक रोगों के परीक्षण के लिए विश्व की सबसे बड़ी प्रयोगशाला की स्थापना करने हेतु ‘मेगालैब मुंबई’ पहल के लिए किस विश्वविद्यालय के साथ भागीदारी की है- मुंबई विश्वविद्यालय
गोमती नदी पर शुरू किया गया नया अंतर्देशीय जलमार्ग त्रिपुरा को किस देश के दाउदकंडी शहर के साथ जोड़ेगा- बांग्लादेश
किस संस्थान ने संक्रमण के भावी संचरण की निगरानी में मदद करने के लिए ‘कोविड-19 इंडियन नैशनल सुपरमॉडल’ उपक्रम शुरू किया है- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
किस हवाई सेवा कंपनी ने 29 मई को ड्रोन परीक्षण करने की अनुमति प्राप्त की, जो इसे चिकित्सा आपूर्ति और ई-कॉमर्स उत्पादों को वितरित करने की अनुमति देगा- स्पाइसजेट
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया- अरुण सिंघल
"द म्यूजियम ऑफ ब्रोकन टी कप्स: पोस्टकार्ड्स फ्रॉम इंडियाज मार्जिन्स" पुस्तक के लेखक कौन हैं- गुंजन वेद
केवल भारतीय और क्रिकेट खिलाड़ी जिन्हें फोर्ब्स के 2020 के शीर्ष 100 सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ियों में जगह मिली है- विराट कोहली (रैंक: 66वां)
फोर्ब्स के 2020 के शीर्ष 100 सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ियों में पहला स्थान (पुरुष) है- रोजर फेडरर (स्विस टेनिस खिलाड़ी) (दूसरा: रोनाल्डो; तीसरा: लियोनेल मेसी)
फोर्ब्स के 2020 के शीर्ष 100 सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ियों में पहला स्थान (महिला) है- नाओमी ओसाका (जापानी टेनिस खिलाड़ी)
विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 18 से 24 जनवरी, 2021 तक कहाँ आयोजित करने की पुष्टि की- ऑकलैंड, न्यूजीलैंड
किस राज्य सरकार ने मजदूरों को रोजगार देने के लिए ‘रोजगार सेतु’ योजना शुरू की है- मध्य प्रदेश
किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने घाव को जल्दी भरने के लिए ‘pH-रिस्पॉन्सीव स्मार्ट बैन्डिज’ विकसित की है- इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IASST, गुवाहाटी, असम)
NHPC मर्यादित (पूर्व की राष्ट्रीय जल विद्युत बिजली निगम) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- 07 नवम्बर वर्ष 1975; मुख्यालय- फरीदाबाद
गोवा राज्य की राजधानी कहाँ है और इसे राज्य का दर्ज कब प्राप्त हुआ- राजधानी- पणजी (पंजिम); 30 मई 1987
जल जीवन अभियान का आरंभ कब हुआ- 15 अगस्त 2019
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) का मुख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापन कब हुई- मुख्यालय- नई दिल्ली; स्थापना-  20 फरवरी 1997
हिंदी पत्रकारिता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है- 30 मई
"अग्निप्रस्थ" नाम से प्रक्षेपास्त्र उद्यान की स्थापना कहाँ की जाएगी- INS कलिंग (विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश)
29 मई 2020 को जारी किए गए आधिकारिक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि का अनुमान कितना प्रतिशात है- 4.2 प्रतिशत (11 वर्ष में सबसे कम)
29 मई 2020 को जारी किए गए आधिकारिक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2020 के जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) में भारतीय अर्थव्यवस्था में अनुमानित वृद्धि कितना प्रतिशात है - 3.1 प्रतिशत
किस भारतीय कंपनी को और ब्रिटिश EPAM लिमिटेड कंपनी के संयुक्त उपक्रम ‘एनर्जीप्रो एसेट्स’ (EPAL) कंपनी को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और ग्रांट थॉर्नटन संस्थानों द्वारा तैयार किए गए 'इंडिया मीट ब्रिटेन ट्रैकर 2020’ में सबसे तेजी से बढ़ती भारतीय कंपनी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है- एनर्जी इफिशन्सी सर्विसेस (EESL)
किस कंपनी के साथ साझेदारी में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अपने राष्ट्रीय कैरियर सेवा (NCS) परियोजना के तहत पंजीकृत बेरोजगार लोगों के लिए मुफ्त ऑनलाइन "कैरियर कौशल प्रशिक्षण" की पेशकश शुरू कर दी है- TCS ION
लोकसभा के साथ-साथ जम्मू एवं कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के केंद्र शासित प्रदेशों के विधानसभा क्षेत्रों को फिर से चित्रित करते हुए, परिसीमन आयोग का गठन 7 मार्च को किया गया था, जिसके प्रमुख कौन है- न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई (15 सांसदों के साथ)
28 मई 2020 को किस मलयालम मातृभूमि दैनिक के प्रबंध निदेशक, केरल से राज्यसभा सांसद तथा PTI के निदेशक समिति के सदस्य, का निधन हो गया- एम. पी. वीरेंद्र कुमार
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री जिनका निधन 28 मई 2020 को रायपुर में हुआ, कौन थे- अजीत प्रमोद कुमार जोगी
हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट और आर्टप्रिस डॉट कॉम द्वारा तैयार की गयी ‘हुरुन इंडिया आर्ट लिस्ट 2020’ में शीर्ष पर कौन से व्यक्ति रहे- अनीश कपूर (लंदन)
‘हुरुन इंडिया आर्ट लिस्ट 2020’ में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे भारतीय चित्रकार कौन हैं- रामेश्वर ब्रूटा (नई दिल्ली), कृष्ण खन्ना
किस राज्य सरकार द्वारा औषधीय वनस्पतियों का उपयोग करके 800 किलोमीटर के लिए हर्बल सड़कों का विकास किया जायेगा- उत्तर प्रदेश
किस राज्य सरकार ने अपने सभी 6.5 करोड़ नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी सूचना संग्रह को बनाए रखने के उद्देश्य से एक परियोजना शुरू करेगी- कर्नाटक
UV-C प्रकाश का उपयोग करते हुए ‘अल्ट्रावॉयलेट सैनिटाइजेशन बे’ विकसित करने वाले हैं- मुंबई नवल डॉकयार्ड
पंचगव्य (गाय का दूध, मक्खन, घी, गोबर और मूत्र) से कोविड-19 के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा का नैदानिक परीक्षण किस शहर में शुरू होगा- राजकोट, गुजरात
'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पहल की घोषणा कब हुई- 31 अक्टूबर 2015
नवम्बर 2000 में, छत्तीसगढ़ को किस राज्य से काटकर अलग किया गया था- मध्य प्रदेश
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- वर्ष 1895; मुख्यालय- नई दिल्ली
एनर्जी इफिशन्सी सर्विसेस (EESL) की स्थापना कब हुई- 10 दिसम्बर 2009
नैशनल कैरियर सर्विस (NCS) परियोजना की शुरुवात कब हुई- 20 जुलाई 2015
अटल पेंशन योजना (पहले की स्वावलंबन योजना) की शुरुवात कब हुई- 9 मई 2015
विश्व भूख दिवस किस दिन मनाया जाता है- 28 मई
वर्ष 2020 के लिए विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (28 मई) का विषय क्या रहा- ‘पीरीअड्स इन पेंडेमीक’
वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस (29 मई) का विषय क्या रहा- ‘वुमेन इन पीसकीपिंग: ए की टू पीस’
रूस देश का पहला प्रोटोटाइप स्टील्थ बॉम्बर कौन सा है- PAK DA विमान
सरकार ने ब्याज दरों में गिरावट के कारण बैंकिंग व्यवसाय के बंद होने से कितने प्रतिशत ‘बचत (कर योग्य) अनुबंध’ योजना (या RBI बॉन्ड या GOI बॉन्ड) को वापस लेने का फैसला किया है- 7.75 प्रतिशत
वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) कितना है- 49.97 अरब डॉलर (13 फीसदी वृद्धि)
भारत में FDI का सबसे बड़ा स्रोत है- सिंगापुर
26 मई 2020 को दुनिया का सबसे गर्म क्षेत्र कौन सा रहा- उत्तर भारत (दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान के साथ)
50 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ दुनिया का सबसे गर्म दिन रहा- चूरू (राजस्थान), जकोबाबाद (पाकिस्तान)
‘साइबर सेफ़्टी-ए हैंडबुक फॉर स्टूडेंट्स ऑफ सेकन्डेरी एण्ड सीनियर सेकन्डेरी स्कूल्स’ पुस्तिका तैयार करने वाला संस्थान कौन सा है- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल(CBSE)
‘कोविद कथा’ पुस्तिका का हिंदी संस्करण तैयार करने वाला संस्थान कौन सा है- राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (NCSTC)
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) संस्थान का नया नाम क्या है- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET)
फलों के पेय के माध्यम से प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस कंपनी ने नए ‘बी नेचुरल + फ्रूट जूस’ को बेचने के लिए एमवे इंडिया कंपनी के साथ साझेदारी की है- आईटीसी
अखिल भारतीय भाष्य एवं श्रवण संस्थान का ईशान्य भारत में पहला क्षेत्रीय केंद्र है- त्रिपुरा (मोहनपुर गांव में)
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नए वित्तीय सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है- नीलेश साठे
ए. वी. गिरिजाकुमार के बाद बैंक्स बोर्ड्स ब्यूरो के नए अध्यक्ष व प्रबंधन निदेशक (CMD) किसे नियुक्त किया गया है- राजेश्वरी एस.एन.
‘इकाबोग’ पुस्तक के लेखक कौन हैं- जे.के. राउलिंग
न्यू डेवलपमेंट बैंक के अगले अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- मार्कोस प्राडो ट्रायजो (ब्राजील)
न्यू डेवलपमेंट बैंक के नए उपाध्यक्ष और मुख्य जोखिम अधिकारी (CRO) कौन हैं- अनिल किशोर
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने कितने खेलो इंडिया खिलाड़ियों के प्रत्येक खातों में 30,000 रुपये जमा कर दिए हैं- 2,749
किस राज्य में राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के 450 किलोमीटर को नया बनाने के लिए 27 मई को एशियाई विकास बैंक (ADB) और भारत सरकार ने 177 दसलाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए- महाराष्ट्र
किस राज्य सरकार ने 9.5 लाख श्रमिकों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए भारतीय उद्योग संघ (IIA) और राष्ट्रीय अचल संपत्ति विकास परिषद (NAREDCO) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए- उत्तर प्रदेश
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस औषधि के साथ कोविद-19 रोगियों के नैदानिक परीक्षण को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है- हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ)
किस कंपनी ने आईआईटी दिल्ली और DRDO-INMAS, दिल्ली संस्थान के साथ मिलकर 'फ्लेक्स प्रोटेक्ट' नाम से पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) विकसित किया है- यूफ्लेक्स
अखिल भारतीय भाष्य एवं श्रवण संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- वर्ष 1966; मुख्यालय- मैसूर, कर्नाटक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE) की स्थापना कब हुई व इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- 03 नवंबर 1962; मुख्यालय- नई दिल्ली
राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (NCSTC) की स्थापना कब हुई- वर्ष 1982
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) की स्थापना कब हुई और यह किस स्थान पर है- स्थापना- वर्ष 1968; स्थान- चेन्नई
आईटीसी लिमिटेड की स्थापना कब हुई और यह किस स्थान पर है- स्थापना- वर्ष 1910; स्थान- कोलकाता, पश्चिम बंगाल
बैंक्स बोर्ड्स ब्यूरो की स्थापना वर्ष व स्थान क्या है- स्थापना- वर्ष 2016; स्थान- मुंबई
न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- 15 जुलाई 2014; मुख्यालय- शंघाई, चीन
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का मुख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापना कब हुई- मुख्यालय- नई दिल्ली;स्थापना- वर्ष 1984
राष्ट्रीय अचल संपत्ति विकास परिषद (NAREDCO) किस स्थान पर है और इसकी स्थापन कब हुई- स्थान- मुंबई, महाराष्ट्र; स्थापना- वर्ष 1998
27-29 मई 2020 और जून 2020 के अंतिम सप्ताह में किस व्यक्ति की अध्यक्षता में दो चरणों में सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा- सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
फिच रेटिंग्स संस्थान ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत तक संकुचन का अनुमान लगाया है- 5 प्रतिशत
फिच रेटिंग्स संस्थान के अनुसार, वर्ष 2020 में दुनिया की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का पूर्वानुमान कितना प्रतिशत है- 4.6प्रतिशत
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन तुर्की में तख्तापलट की 60 वीं वर्षगांठ पर किस शहर के पास पानी में स्थित लोकतंत्र और स्वतंत्रता द्वीप का उद्घाटन करेंगे- इस्तांबुल
अफ्रीकी आर्थिक आयोग (ECA), अफ्रीकी विकास बैंक (AfDB) और अफ्रीकी संघ आयोग (AUC) द्वारा उद्घाटन किया गया सूचकांक है- द्वितीय अफ्रीका रिजनल इनटीग्रैशन इंडेक्स (ARII 2019)
भारत ने 'युगांडा' 'अफ्रीकी देश' को जिंजा जिले में एक सैन्य युद्ध खेल केंद्र स्थापित करने में मदद की है, का नाम है- 'इंडिया'
किस राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव 29 मई को कोंडापोखम्मा सागर परियोजना का उद्घाटन करेंगे- तेलंगाना
नगर प्रशासन एवं शहरी विकास मंत्री के. टी. रामा राव 28 मई को किस शहर में जैव विविधता रेलवे जंक्शन पर 690 मीटर लंबे प्रथम स्तर के पुलिया का उद्घाटन करेंगे- हैदराबाद
ग्रामीण क्षेत्रों के सभी व्यक्तियों को काम प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार द्वारा ‘श्रम सिद्धि’ योजना शुरू की गई- मध्य प्रदेश
पशु, भेड़पालन और मत्स्य पालन के निदेशक डॉ मोहम्मद रज़ा ने किस शहर में कारगिल के पहले सोलर लिफ्ट सिंचाई संयंत्र का उद्घाटन किया- लद्दाख
किस राज्य ने डैमलर इंडिया, सलकोम्प और अन्य कंपनियों के साथ 15,128 करोड़ रुपये मूल्य के 17 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे राज्य में 47,150 नौकरियां पैदा होंगी- तमिलनाडु
केरल राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (DGP) बनीं हैं- आर. श्रीलेखा
किस बायोफार्मास्युटिकल कंपनी को कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए साइटोसॉर्ब उपकरण का उपयोग करने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (DCGI) की आपातकालीन स्वीकृति प्राप्त हुई है- बायोकॉन
क़तर की राजधानी और मुद्रा है- राजधानी- दोहा; मुद्रा- कतरी रियाल
मिस्र की राजधानी और मुद्रा है- राजधानी- काहिरा; मुद्रा- मिस्र पाउंड
ऑस्ट्रिया की राजधानी और मुद्रा है- राजधानी- वियना; मुद्रा- यूरो
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थि उच्चायुक्त (UNHCR) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- वर्ष 1950; मुख्यालय- जिनेवा, स्विट्जरलैंड
अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है- स्थापना- वर्ष 1951; मुख्यालय- जिनेवा, स्विट्जरलैंड
तुर्की की राजधानी कहाँ है और इसकी मुद्रा क्या है- राजधानी- अंकारा; मुद्रा- तुर्की लीरा
आरईसी फाउंडेशन ने विशेष रूप से निर्मित पौष्टिक भोजन को किस शहर में चिकित्सा कर्मचारियों के लिए वितरित करने के लिए TajSATS कंपनी के साथ साझेदारी की है - नई दिल्ली
चारधाम परियाजना के तहत ऋषिकेश-धरासू सड़क राजमार्ग (एनएच 94) पर किस शहर के नीचे 440 मीटर लंबी चंबा सुरंग का निर्माण किया गया - चंबा शहर, उत्तराखंड
केंद्र सरकार ने पहले के 61 दिनों के वार्षिक मछली पकड़ने के दिनों को घटाकर कितने दिन कर दिया है - 47
इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को आगे बढ़ाने और कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्षमताओं को बेहतर बनाने में अपने अग्रणी काम की पहचान के लिए न्यूयॉर्क इनटलेक्चूअल प्रॉपर्टी लॉ एसोसिएशन द्वारा दिए जाने वाले प्रतिष्ठित इन्वेंटर ऑफ द ईयर अवार्ड के विजेता कौन है - राजीव जोशी (भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक)
किस सार्वजनिक कंपनी ने नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड (NBPCL, मध्य प्रदेश) के साथ मध्य प्रदेश राज्य में 225 मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजनाओं के लिए एक समझौता किया है - पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC)
कारखाना अधिनियम के तहत काम के घंटे 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे तक करने वाला भारत में पहला राज्य कौन है – राजस्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (CSIR-IIIM, जम्मू) ने एक नई RT-LAMP आधारित COVID-19 नैदानिक किट को विकसित करने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
चीन का पहला मानवरहित हेलीकॉप्टर ड्रोन कौन है - AR500C हेलीकॉप्टर
‘VAMS सेफगार्ड’ नाम से दुनिया का पहला कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित कॉन्टैक्टलेस विज़िटर मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, जो तापमान एवं मास्क का पता लगाता है, इसे विकसित करने वाली कंपनी कौन है - VAMS ग्लोबल, मुंबई
राजाजी व्याघ्र प्रकल्प उत्तराखंड राज्य में किन तीन जिलों में फैला हुआ है - हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1919; मुख्यालय–जिनेवा, स्विट्जरलैंड
विश्व पर्यटन संगठन (WTO) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है- स्थापना– 1 नवंबर 1974; मुख्यालय–मैड्रिड, स्पेन
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना– 01 सितंबर 1961; मुख्यालय–नई दिल्ली
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–01 सितंबर 1956; मुख्यालय–मुंबई
विश्व कछुआ दिवस तथा विश्व थायराइड दिवसकिस तिथि को है -  क्रमशः 23 मई व् 25 मई
किस स्टॉक एक्सचेंज ने कमोडिटी डेरिवेटिव्स क्षेत्र में 'गोल्ड मिनी ऑप्शंस' के शुरुवात की घोषणा किया है - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)
किस देश में 12 से 17 जुलाई 2020 की अवधी में इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर ऑटोमेटिक कंट्रोल (IFAC) विश्व परिषद आयोजित किया जाएगा - जर्मनी
न्यायमूर्ति ए. के. सीक्री ने भारतीय विवाद समाधान केंद्र (IDRC) का उद्घाटन किस शहर में किया गया है - नई दिल्ली
एक अनुसंधान पत्र के लिए ऑटोमेटिक कंट्रोल एंड डायनेमिक ऑप्टिमाइज़ेशन सोसाइटी द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल इंटरनेशनल ट्रैवल अवार्ड का विजेता कौन है – डॉ. तौसीफ खान एन.(एसआरएम विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश)
अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन संघ (IAA) द्वारा स्थापित "2020 यंग लीडर कम्पास अवॉर्ड" के प्राप्तकर्ता कौन है - अनंत गोयंका (द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप)
जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग के प्रमुख कौन है – बी. आर. शर्मा
DRDO की किस संस्था ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित उपस्थिति अनुप्रयोग (AINA) को विकसित किया है, जो कम लागत वाले कैमरे की मदद से गैर-संपर्क आधारित कर्मियों के सत्यापन की अनुमति देता है - अनुसंधान केंद्र इमारत (RCI)
किस भारतीय संस्थान ने व्हीबौक्स प्रोद्योगिकी का उपयोग करके व्यापक तरीके से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की एक अत्याधुनिक विधि बनाई है – आईआईटी भुवनेश्वर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की स्थापना कब हुआ तथा सजा मुख्यालय कहा है - स्थापना: 27 नवंबर 1992; मुख्यालय: मुंबई
इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर ऑटोमेटिक कंट्रोल (IFAC) की स्थापना कब हुआ – वर्ष 1957
अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन संघ (IAA) की स्थापना कब हुआ तथा सजा मुख्यालय कहा है - स्थापना–08 अप्रैल 1938; मुख्यालय–न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की स्थापना कब हुआ – वर्ष 1958
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की स्थापना कब हुआ तथा सजा मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1969; मुख्यालय–न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका
राष्ट्रमंडल दिवस किस तिथि को है - 24 मई
किस देश ने ओपन स्काइज संधि से पीछे हटने के अपने इरादे का संकेत दिया है, जो  भाग लेने वाले 34 देशों को हवाई निगरानी करने की अनुमति देता है - संयुक्त राज्य अमेरिका
"हुनर हाट" सितंबर 2020 से किस विषय के साथ फिर से शुरू होगा - "लोकल टू ग्लोबल"
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारतीय मौसम विभाग (IMD) सेवाओं को किस मोबाइल ऐप पर लाया है - उमंग (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस)
संयुक्त राष्ट्र ने मणिपुर के किस पहल को शीर्ष 10 वैश्विक पहलों में सूचीबद्ध किया है, जिसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दौरान HIV, मजदूर, समलिंगी समुदाय के लोगों के लिए खाद्य आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करना है - "खुडोल" (जनता द्वारा निधि जमा करने की या_ऑल संस्थान की पहल)
दक्षिण एशिया के लिए जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम प्रबंधन के लिए विश्व बैंक के नए अभ्यास प्रबंधक कौन है - आभास झा (भारतीय अर्थशास्त्री)
किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश सरकार ने “सुकून – COVID-19 बीट द स्ट्रेस” पहल शुरू की है - जम्मू और कश्मीर
ऑस्ट्रेलिया में मोनाश विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट डेटा गति दर्ज की, जो कितनी है - 44.2 टेराबिट्स प्रति सेकंड (Tbps)
किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने प्याला के आकार का मास्क तैयार किया है - सेंटर फॉर नैनो एंड सॉफ्ट मैटर साइंसेज (CeNS), बैंगलोर
किस संस्थान ने उद्योगों के लिए बढ़ी हुई ऊर्जा क्षमता के साथ एक नया ‘पैराबोलिक ट्रॉफ कलेक्टर’ विकसित किया है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
मॉरीशस की राजधानी तथा मुद्रा क्या है - राजधानी–पोर्ट लुइस; मुद्रा–मॉरीशस रुपया
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना– 26 सितंबर 1942; मुख्यालय–नई दिल्ली
विश्व बैंक की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना–वर्ष 1944; मुख्यालय–वाशिंगटन, डीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका
वर्ष 2020 के लिए अब्स्टेट्रिक फिस्टुला के अंत के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस (23 मई) का विषय क्या रहा - "एंड जेंडर इनइक्वालिटी! एंड हेल्थ इनइक्वालिटी! एंड फिस्टुला नाउ!"
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा भारतीय निर्यात-आयात बैंक को दी गयी विस्तारित लाइन ऑफ क्रेडिट कितनी है - 15,000 करोड़ रुपये
22 मई को, भारतीय रिज़र्व बैंक ने बेंचमार्क ऋण दर को कितने बेसिस पॉइंट से घटा दिया - 40 बेसिस पॉइंट
नया रेपो दर कितने फीसदी है - 4 प्रतिशत
नया रिवर्स रेपो दर कितनी है - 3.35 प्रतिशत
भारत अभी भी दुनिया की जैव विविधता का आसपास कितने प्रतिशत क्षेत्र संरक्षित करता है - 8 प्रतिशत
संयुक्त राष्ट्र के ‘द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड फॉरेस्ट्स’ प्रतिवेदन के अनुसार, वर्ष 1990 से कितने जंगल क्षेत्र नष्ट हुवा हैं - 420 दसलाख हेक्टेयर
लुप्तप्राय प्रजातियों के अवैध तस्करी पर UNEP का अभियान क्या है - 'नॉट ऑल एनिमल्स माइग्रैट बाइ चॉइस'
विश्व वन्यजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) भारत की नयी पहल क्या है जिसमें जैव विविधता के बारे में बातचीत में युवा पीढ़ी की भागीदारी शामिल है - WWF मॉडल कान्फ्रन्स ऑफ पार्टीज (MCoP)
ONGC और NTPC कंपनियों ने किस क्षेत्र के परियोजनाओं के लिए एक संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - नवीकरणीय ऊर्जा
नया प्रशिक्षण कार्यक्रम जो प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और जैव विविधता संरक्षण के बारे में जानने और राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण (NBA) की किस परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए छात्रों को संलग्न करने का लक्ष्य रखता है - जैव विविधता संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम
FICCI लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO) के 37 वें राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है - जाह्नबी फूकन
दिल्ली में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के नए प्रमुख कौन है - नूतन मुंडेजा
किस राज्य सरकार ने ‘हर किसी को मिलेगा रोजगार’ (Everybody will get employment) योजना की घोषणा की है - मध्य प्रदेश
वन्यजीव अपराध नियंत्रण विभाग (WCCB) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 2006–मुख्यालय–नई दिल्ली
भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM बैंक) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1982–मुख्यालय: मुंबई
राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण (NBA) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना– 01अक्टूबर 2003; स्थान–चेन्नई
भारतीय वाणिज्य मंडल और उद्योग महासंघ (FICCI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1927; मुख्यालय– नई दिल्ली
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–5 जून 1972; मुख्यालय–नैरोबी, केन्या
वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस (22 मई) का विषय क्या रहा - "अवर सोल्यूशन्स आर इन नेचर"
भारत द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त बढ़ाई गई है, क्यूंकी इस क्षेत्र में दूसरी तरफ से चीनी सैनिकों की संख्या में वृद्धि हुई है - अक्साई चिन क्षेत्र
19 मई 2020 को, विश्व बैंक ने COVID-19 विषाणु से लड़ने के लिए 100 विकासशील देशों में कितनी मदत के लायक आपातकालीन कार्यों की घोषणा की - 160 अरब डालर
किस राज्य के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में ग्रामीण आजीविका अभियान की महिलाओं ने सुरक्षित प्रसव के लिए ग्रामीण महिलाओं के लिए दीदी वाहन सेवा शुरू की है - मध्य प्रदेश
किस भारतीय संस्थान के शोधकर्ताओं ने कम वोल्टेज वाले विद्युत क्षेत्र के अनुप्रयोग और 'ट्रोजन पेप्टाइड्स' के उपयोग के नए तरीकों की खोज की है जो अल्जाइमर रोग से जुड़ी अल्पकालिक स्मृति हानि को रोकने या कम करने में मदद कर सकते हैं - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ) गुवाहाटी
बचे हुए कृषि पुआल से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए किस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने गेहूं में दो वैकल्पिक ड्वॉर्फिंग जीन (Rht14 और Rht18) को पहचाना – आगरकर अनुसंधान संस्थान (ARI, पुणे)
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने COVID-19 निदान के लिए एक पूरी तरह से स्वदेशी नैदानिक मंच को मान्य किया है, जिसका नाम क्या है – ट्रूनैट COVID-19 टेस्ट
आयुष्मान भारत का आरंभ कब किया गया था - 23 सितंबर 2018
अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन परिषद (ACI) कि स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्ताले कहा है - स्थापना-वर्ष 1991; स्थान–मॉन्ट्रियल, कनाडा
अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) कि स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्ताले कहा है - स्थापना–19अप्रैल 1945; मुख्यालय–मॉन्ट्रियल, कनाडा
विश्व बैंक कि स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्ताले कहा है - स्थापना– वर्ष 1944; मुख्यालय– वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका
विश्व बैंक की स्थापना किस परिषद के दौरान की गयी थी - 1944 ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस किस तिथि को है - 21 मई
विश्व संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता के लिए दिवस किस तिथि को है - 21 मई
राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस किस तिथि को है - 21 मई
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय मण्डल (SEBI) ने किस फण्ड को सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिल (प्रबंधन के तहत संपत्ति का 15 प्रतिशत) में अतिरिक्त निवेश करने की अनुमति दी है - म्यूचुअल फंड
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) और सहकार बैंकों को कितना निधि किसानों को खरीफ 2020 मौसम के कामों के लिए ऋण स्वरूप प्रदान करने के लिए दिया - 20,500 करोड़ रुपये
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए वार्षिक लिस्टिंग शुल्क में कितने फीसदी की कमी की है – 25 प्रतिशत
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) द्वारा प्रस्तुत किया गया भारत का पहला कृषि-फ्यूचर इंडेक्स क्या है - NCDEX Agridex
जेईई मेन, नीट जैसी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए Mock Test Exam देने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण संस्थान (NTA) का नया मोबाइल ऐप क्या है – ‘नेशनल टेस्ट अभ्यास’ ऐप
भारत का पहला 12000 अश्वशक्ती क्षमता का लोकोमोटिव क्या है , जो बिहार में स्थित मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको कारखाना द्वारा निर्मित किया गया है - WAG12क्रमांक: 60027
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी वर्ष 2019-2020 के लिए कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग सूची के तहत पांच सितारा रेटिंग वाले कौन शहर है - अंबिकापुर, राजकोट, सूरत, मैसूरु, इंदौर और नवी मुंबई
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने परिव्यय के साथ "सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के औपचारिककरण की योजना" को मंजूरी दे दी है, जो कि अखिल भारतीय आधार पर असंगठित क्षेत्र के लिए है – 10 हजार करोड़ रुपये
प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) का विस्तारीत काल कब तक है - 31 मार्च 2023 तक
वित्त वर्ष 2020-21 से वित्त वर्ष 2024-25 तक के 5 वर्षों की अवधि के लिए भारत में मत्स्य पालन क्षेत्र के सतत और जिम्मेदार विकास के माध्यम से नील क्रांति लाने की योजना क्या है - प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY)
कौन सा पारगम्य कपड़े जिसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-III) के तहत ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए एक अच्छी सामग्री के रूप में स्वीकार किया गया है - कॉयर जियो टेक्सटाइल्स
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने किस राज्य मे स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर ('सूर्य नगरी' के रूप में) का पूर्ण सौरकरण किया है - ओडिशा
अगले एक वर्ष के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी समिति के नए अध्यक्ष कौन है - डॉ हर्ष वर्धन (भारत के स्वास्थ्य मंत्री)
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के नए अध्यक्ष कौन है - गोविंदा राजुलु चिंटाला
भारतीय इस्पात संघ (ISA) के नए अध्यक्ष कौन है - दिलीप उम्मेन (CEO, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया)
किस राज्य सरकार ने किसानों को अधिक फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें सही मूल्य दिलाने में मदद करने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की घोषणा की है - छत्तीसगढ़
COVID-19 का पता लगाने के लिए परीक्षण के दौरान उपयोग के लिए अगप्पे डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड, कोचीन के साथ मिलकर श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST, त्रिवेंद्रम) द्वारा विकसित चुंबकीय नैनोपार्टिकल-आधारित RNA इक्स्ट्रैक्शन किट - अगप्पा चित्रा मैग्ना
CHANDRAYAN-2 अभियान के एक भाग के रूप में, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रमा मिट्टी (या रेगोलिथ) के निर्माण की अपनी पद्धति के लिए पेटेंट प्राप्त किया है, जिसमें किस जगहों पर पाए जाने वाले "एनोर्थोसाइट" पत्थरों का उपयोग किया गया है – तमिलनाडु में सीतमपूनडी और कुन्नामलाई गाँव
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने किस वर्ष सांस्कृतिक विविधता पर सार्वभौमिक घोषणा पत्र को अपनाया था - वर्ष 2001
भारत के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या, जिसके बाद राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस की आधिकारिक घोषणा कब की गई - 21 मई 1991
निकट पूर्व स्थित फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य संस्थान (UNRWA) की स्थापना कब किया गया था - दिसंबर 1949
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की शुरुआत कब हुआ था - 25 दिसंबर 2000
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना–15 दिसंबर 2003; मुख्यालय– मुंबई
राष्ट्रीय परीक्षण संस्थान (NTA) की स्थापना कब किया गया था – वर्ष 2017
वर्ष 2020 के लिए विश्व मधुमक्खी दिवस (20 मई) का विषय क्या रहा - "बी एनगेज्ड"
किस देश ने लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी इन विवादित क्षेत्रों को शामिल करते हुए, जो कि भारतीय क्षेत्र हैं, नया राजनीतिक नक्शा तयार किया है - नेपाल
कौन-सा देश वर्ष 2020-21 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की कार्यकारी समिति की अध्यक्षता करेगा - भारत (जापान की जगह)
यूरोप का पहला देश जिसने COVID-19 महामारी से मुक्ति पायी है - स्लोवेनिया
वह भारतीय जिन्हें भारतीय जलराशि विज्ञान और व्यापक हिंद महासागर क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ब्रिटेन के ‘2019 अलेक्जेंडर डेलरिम्पल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है - वाइस एडमिरल विनय बढवार (भारत सरकार के राष्ट्रीय जलराशि विज्ञानी / हाइड्रोग्राफर)
"हॉप ऑन: माइ एडवेंचर्स ऑन बोट्स, ट्रेन्स एण्ड प्लेन्स" पुस्तक के लेखक कौन है - रस्किन बॉन्ड
"तेलंगाना की Bsc. छात्रा जिन्होंने ‘COVID-19 स्मार्ट वॉच’ और ‘सोशल डिस्टेंस आइडेंटिटी कार्ड’ विकसित किया - स्नेहा
किस संस्थान ने COVID-19 के लिए कम लागत की RT-PCR की एक नई प्रभावी परीक्षण तकनीक तैयार की है जो केवल एक घंटे 45 मिनट में परिणाम दे सकती है - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–17 जुलाई 1998; मुख्यालय–हेग, नीदरलैंड
भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–02 अक्टूबर 1958; मुख्यालय–नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय जलराशि विज्ञान संगठन (IHO) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है- स्थापना–21 जून 1921; स्थान–मोनाको
भारतीय निर्यात संगठन संघ (FIEO) की स्थापना कब किया गया था – वर्ष 1965
भारत के छठे राष्ट्रपति और आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन है - नीलम संजीव रेड्डी
वर्ष 2020 के लिए विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (17 मई) का विषय क्या रहा - "मेझर यूअर ब्लड प्रेशर, कंट्रोल इट, लाइव लॉंगर"
किस देश ने उपग्रहों की निगरानी और सुरक्षा के लिए ‘स्पेस ऑपरेशन स्क्वाड्रन’ नाम से नया अंतरिक्ष रक्षा बल स्थापित किया है – जापान
किस संस्थान द्वारा पहली बार आभासी और 73 वीं विश्व स्वास्थ्य सभा का उद्घाटन 18 मई 2020 को किया गया - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
इज़राइल के प्रधान मंत्री कौन है जिन्होंने 17 मई को पांचवीं बार शपथ ली - बेंजामिन नेतन्याहू
इंडियन चेस डॉट कॉम लीग किस प्रतियोगिता का विजेता संघ है – चेस गुरुकुल (आर. प्रज्ञानंदन और कार्तिकेयन मुरली)
17 मई 2020 को किस अंतरराष्ट्रीय संगठन और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने खेल और शारीरिक गतिविधि के माध्यम से स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक साथ काम करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
11 वर्षों के बाद, तमिलनाडु में कावेरी डेल्टा के किसानों के लिए स्टैनली जलाशय (मेट्टूर बांध), 12 जून 2020 को खोला जाएगा, जो कहां स्थित है - सलेम जिला, तमिलनाडु
कर्नाटक का पहला साइबर सुरक्षा-विशिष्ट एस्सेलीरेटर क्या है – सेंटर ऑफ एक्सलन्स इन साइबर सिक्युरिटी(CySecK) (ब्रांड नाम: H.A.C.K)
भारतीय नौसेना द्वारा विकसित की गई स्वदेशी निर्मित कौन-सी PPE किट , जो गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए एक अभिनव कपड़े द्वारा बनाई गई है – ‘नवरक्षक’ (सर्जन लेफ्टिनेंट कमांडर अर्नान घोष द्वारा बनाया गया)
प्रथम विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) का आयोजन कब किया गया था – वर्ष 1948
वर्तमान में, विश्व स्वास्थ्य सभा में सदस्य राज्यों की संख्या कितनी है - 194
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना– 07 अप्रैल 1948; मुख्यालय–जिनेवा, स्विट्जरलैंड
भारतीय नौसेना की स्थापना कब हुआ - 05 सितंबर 1612
वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (18 मई) का विषय क्या रहा - "म्यूज़ीअम्स फॉर इक्वालिटी: डाइवर्सिटी एण्ड इन्क्लूशन"
विश्व एड्स टीका दिवस किस तिथि को है - 18 मई
केन्द्रीय सरकार ने राज्यों के लिए वित्त वर्ष 2021 के लिए उधार सीमा 3 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत की है - 5 प्रतिशत
कौन-सा चक्रवात जो 16 मई 2020 को बंगाल की खाड़ी में बना और जो पश्चिम बंगाल और बांगलादेश को पार करेगा – ‘उमपुन’ चक्रवात
डिजिटल / ऑनलाइन शिक्षा के लिए बहु-पद्धति से प्रवेश के लिए भारत सरकार का नया उपक्रम क्या है - पीएम ई-विद्या (PM eVIDYA)
प्रत्येक बच्चे को वर्ष 2025 तक वर्ग पाचवीं के स्तर की शिक्षा पूर्णरूप से प्राप्त हो यह सुनिश्चित करने के लिए ‘राष्ट्रीय संस्थापक साक्षरता और न्यूमेरसी अभियान’ (National Foundational Literacy and Numeracy Mission) कब तक शुरू किया जाएगा - दिसंबर 2020
"चेकमेट: हाउ द बीजेपी वोन एंड लॉस्ट महाराष्ट्र" पुस्तक के लेखक कौन है - सुधीर सूर्यवंशी
भारतीय मूल के भाई कौन है जो 'द संडे टाइम्स रिच लिस्ट 2020' में रूबेन बंधुओं के साथ दूसरे स्थान पर हैं - श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा
'द संडे टाइम्स रिच लिस्ट 2020' में प्रथम स्थान किसका है - जेम्स डायसन (ब्रिटिश आविष्कारक-उद्यमी)
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 2005; मुख्यालय–नई दिल्ली
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ कब किया गया था - 1 मई 2016
रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (RERA) या रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम कब लागु किया गया था - 1 मई 2016
बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1961; मुख्यालय–नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (ICOM) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1946; स्थान–पेरिस, फ्रांस
राष्ट्रीय डेंगू दिवस किस तिथि को है - 16 मई
17 मई को वर्ष 2020 के लिए विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस का विषय क्या है - "कनेक्ट 2030: ICTsफॉर द सस्टेनेबाल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs)"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कितने परिव्यय के साथ डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम (DTIS) के लिए मंजूरी प्रदान किया है - 400 करोड़ रुपये
भारत सरकार पूरी तरह से इंडो-बांग्लादेश प्रोटोकॉल (IBP) मार्ग से किस देश के लिए हल्दिया बंदरगाह से इस्पात के EXIM माल ढोने के लिए तैयार है – ढाका
जम्मू और कश्मीर बैंक के नए प्रबंध निदेशक कौन है - जुबैर इकबाल
महानगर गैस मर्यादित के नए अध्यक्ष कौन है - मनोज जैन
किस राज्य सरकार ने बच्चों का शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने के लिए माता-पिता की वार्षिक आय सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया है - राजस्थान
कौन-सा राज्य सरकार 21 मई 2020 से अपनी महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना राज्य में लागू करेगी - छत्तीसगढ़
किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने न्यूमेटिकली ऑपरेटेड मोबाइल इंडोर डिसइन्फेक्शन यूनिट (POMID) विकसित किया है - CSIR- सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (दुर्गापुर)
अंतरराष्ट्रीय पाउडर धातुकर्म और नई सामग्री प्रगत अनुसंधान केंद्र (ARCI) और तिरुवनंतपुरम के किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से मानव में उपयोग के लिए जैविक धातु प्रत्यारोपण के लिए नई पीढ़ी के लौह-मैंगनीज आधारित मिश्र धातुओं का विकास किया है - श्री चित्रा तिरुमल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
भारतीय खिलाड़ी महासंघ (AFI) की स्थापना की स्थापना कब किया गया – वर्ष 1946
अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना–17 मई 1865; मुख्यालय–जिनेवा, स्विट्जरलैंड
सिक्किम की स्थापना कब किया गया – 15 मई 1975
छत्तीसगढ़ की स्थापना कब किया गया – 01 नवंबर 2000
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना– 27 अक्टूबर 1986; मुख्यालय–नोएडा, उत्तर प्रदेश
भारतीय आयात-निर्यात बैंक (EXIM बैंक) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना–वर्ष 1982; मुख्यालय–मुंबई
महानगर गैस मर्यादित की स्थापना कब हुआ - स्थापना–8 मई 1995 (मुम्बई)
उज्ह बहुउद्देशीय परियोजना का स्थान कहा है - जम्मू और कश्मीर
शांति में एकसाथ जीवन जीने का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है - 16 मई
अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस किस तिथि को है - 16 मई
15 मई को भारतीय तट रक्षक में नियुक्त किया गया स्वदेशी अपतटीय गश्ती पोत क्या है - ICGS सचेत
2019-20 के फसल वर्ष में भारत में अनुमानित खाद्यान्न उत्पादन कितना है - 295.67 दसलाख टन (MT)
UNFAO के ‘वैश्विक वन संसाधन आकलन 2020’ प्रतिवेदन के अनुसार, वर्ष 2015 से वर्ष 2020 तक के अवधि में वन हानि का अनुमानित दर कितना है - 10 दसलाख हेक्टेयर (mha)
भारतीय कवि रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर किस देश में 'रेहोव टैगोर' नाम से एक मार्ग का नाम रखा गया है - इज़राइल
COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए सहयोग पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों का आभासी सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की थी - रूस
कौन-सा भारतीय संस्थान जो COVID-19 पर प्रभावी उपचार खोजने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल सॉलिडेरिटी ट्रायल कार्यक्रम में शामिल हुआ है - भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
कौन-सी भारतीय कंपनी जिसे ग्लोबल फाउन्डरीज (GF) द्वारा कंपनी के डिजिटल परिवर्तन कार्यक्रम के लिए अपने भागीदार के रूप में चुना गया है - इन्फोसिस
भारत सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और किस अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान ने पश्चिम बंगाल में दामोदर घाटी कमान क्षेत्र में सिंचाई सेवाओं और बाढ़ प्रबंधन व्यवस्था में सुधार करने के लिए 145 दसलाख अमेरिकी डालर की परियोजना के लिए एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है 15 मई को वित्त मंत्री द्वारा घोषित, किस योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये की राशि मछुआरों के कल्याण के लिए आरक्षित की जाएगी - प्रधान मंत्री मत्स्य संपदायोजना (PMMSY)
कौन-सा नया कार्यक्रम जो डिजिटल पद्धति के माध्यम से आदिवासी युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए बनाया गया है - "Goal (गोइंग ऑनलाइन एज़ लीडर्स)"
विश्व बैंक ने कितनी राशि के साथ 'ऐक्सेलरैटिंग इंडियाज COVID-19 सोशल प्रोटेक्शन रिस्पॉन्स प्रोग्राम' को मंजूरी दी है - 1 अरब अमरीकी डालर
"समर्थ" नाम से सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में राष्ट्रीय शिक्षा योजना पर राष्ट्रीय अभियान (NMEICT) के तहत तैयार किया गया ई-प्रशासन मंच किस संस्थान में लागू किया गया है - राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कुरुक्षेत्र
राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद (NAREDCO) के नए महानिदेशक कौन है - राजेश गोयल
'तीस्ता पेरेर ब्रितातों' उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जेष्ठ बंगाली लेखक कौन है जिनका 14 मई को कोलकाता में निधन हो गया - देबेश रॉय
विश्व व्यापार संगठन के प्रमुख कौन है जिन्होंने अपने मध्यावधि इस्तीफे की घोषणा की - रॉबर्टो अजेवएडो (ब्राजील)
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नए महानिदेशक कौन है – वी. विद्यावती
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 6 जिलों में 50,000 एकड़ बंजर भूमि का उपयोग करने के उद्देश्यसे से शुरू की गई योजना क्या है – मतीर स्मृस्ती योजना
किस राज्य में प्रसिद्ध सोहराई खोवर भित्ति कला को GI टैग प्राप्त हुआ - झारखंड
कौन-सी प्रौद्योगिकी कंपनी और IIIT, हैदराबाद के साथ मिलकर CSIR संस्थान काम कर रहा है ताकि तेजी से और कम खर्चीले COVID-19 परीक्षण में मदद मिल सके - इंटेल इंडिया (Intel India)
किस वैज्ञानिक ने , जो पोरस कार्बन सामग्री विकसित कर रहा है जिसमें लीड-एसिड बैटरी में सीसा ग्रिड को बदलने की क्षमता है - डॉ राजीव कुमार (CSIR-AMPRI, भोपाल
पहले भारतीय कौन है जिन्होंने वर्ष 1913 में नोबेल पुरस्कार जीता है - रवींद्रनाथ टैगोर
वर्ष 1960 में किस वैज्ञानिक द्वारा किए गए लेजर प्रकाश के पहले सफल संचालन की वर्षगांठ पर अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस मनाया जाता है - थियोडोर मैमन
राष्ट्रमंडल की स्थापना कब किया गया तथा इसके मुख्यालय कहा है - स्थापना–11 दिसंबर 1931; मुख्यालय– लंदन, इंग्लैंड
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) की स्थापना कब किया गया तथा इसके मुख्यालय कहा है - स्थापना:28 जून 2008; मुख्यालय–नई दिल्ली
विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की स्थापना कब किया गया तथा इसके मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1934; मुख्यालय– कुआला लंपुर, मलेशिया
पावर ग्रिड निगम की स्थापना कब किया गया तथा इसके मुख्यालय कहा है - स्थापना– 23 अक्टूबर 1989; मुख्यालय–८8 गुरुग्राम
विश्व व्यापार संगठन (WTO) की स्थापना कब किया गया तथा इसके मुख्यालय कहा है - स्थापना–01 जनवरी 1995; मुख्यालय– जिनेवा, स्विट्जरलैंड
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की स्थापना कब किया गया तथा इसके मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1861; मुख्यालय– नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस किस तिथि को है - 15 मई
भारतीय सेना द्वारा प्रस्तावित युवाओं के लिए तीन साल का "प्रशिक्षण" क्या है - "टूर ऑफ ड्यूटी"
अप्रैल 2020 में भारत का वार्षिक WPI खाद्य सूचकांक कितनी फीसदी है - 3.60 प्रतिशत
‘वर्ल्ड इकनॉमिक सिचूऐशन एण्ड प्रोस्पेक्ट एज ऑफ मिड-2020’ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी से विश्व अर्थव्यवस्था कितने फीसदी कम कर देगी - 3.2 प्रतिशत
संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित, वर्ष 2020 में भारत का अनुमानित विकास दर कितना है - 1.2 प्रतिशत
CSC E-Governess सर्विसेज लिमिटेड और किस संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों में छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है - प्रबंधन अध्ययन संस्थान (IMS) गाजियाबाद
सरकार द्वारा 14 मई 2020 को घोषित, प्रवासी श्रमिकों के लिए मुफ्त खाद्यान्न, किसानों को रियायती ऋण और सड़क विक्रेताओं के लिए कार्यशील पूंजी ऋण कितना है - 3.16 लाख करोड़ रुपये
‘NPCI ग्रैंड चैलेंज बाइ एनबेलिंग पेमेंट थ्रू सिक्युर मैसेजिंग ऑन फीचर फोन’ प्रतियोगिता का विजेता कौन है – गपशप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जिन्हें राज्य विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया है - उद्धव ठाकरे
राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) का आरंभ कब किया गया था - 14 अप्रैल 2016
भारतीय खाद्य निगम (FCI) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1965; मुख्यालय– नई दिल्ली
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 2008; मुख्यालय– मुंबई
WPI का पूर्ण रूप क्या है – Wholesale Price Index
संयुक्त राष्ट्र की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–24 अक्टूबर 1945; मुख्यालय–न्यूयॉर्क, अमरीका
13 मई को वित्त मंत्री द्वारा घोषित, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों के लिए कोलैटरल फ्री ऋण के लिए आवंटित राशि कितनी है - 3 लाख करोड़ रुपये
13 मई को वित्त मंत्री द्वारा घोषित, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों के लिए फंड ऑफ फंड्स के माध्यम से इक्विटी निवेश की रकम कितनी है - 50,000 करोड़ रुपये
13 मई को वित्त मंत्री द्वारा घोषित, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFCs), हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) और सूक्ष्म-वित्त संस्थानों (MFI) के लिए विशेष निवेश योजना की राशि कितनी है - 30,000 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री द्वारा 13 मई को घोषित, अतिरिक्त मापदंड जो सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम की मान्यता के लिए पेश किया गया हैं – कुल बिक्री
सूक्ष्म उद्यमों की नई योजना के अंतर्गत निवेश तथा कुल बिक्री राशि कितनी है - निवेश–1 करोड़ रुपये से कम और कुल बिक्र– 5 करोड़ रुपये
लघु उद्यमों की नई योजना के अंतर्गत निवेश तथा कुल बिक्री राशि कितनी है - निवेश–10 करोड़ रुपये और कुल बिक्री–50 करोड़ रुपये से कम
मध्यम उद्यमों की नई योजना के अंतर्गत निवेश तथा कुल बिक्री राशि कितनी है - निवेश–20 करोड़ रुपये और कुल बिक्री–100 करोड़ रुपये
विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा घोषित वैश्विक 'एनर्जी ट्रैन्ज़िशन इंडेक्स 2020' की सूची में भारत का स्थान कितना है - 74 वां विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा घोषित वैश्विक 'एनर्जी ट्रैन्ज़िशन इंडेक्स 2020' की सूची में पहला स्थान किस देश का है - स्वीडन (द्वितीय–स्विट्जरलैंड; तृतीय–फिनलैंड)
किस अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान ने COVID-19 के प्रसार को रोकने में मदद करने के उद्देश्य से भारत को एक अरब अमेरिकी डॉलर का आपातकालीन सहायता कार्यक्रम ऋण दिया है - न्यू डेवलपमेंट बैंक
प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत विशेष आर्थिक मदद रकम कितनी है - 20 लाख करोड़ रुपये (₹200000000000000)
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) किस संस्थान की मदद से covid-19 रोगियों को ढूँढने के उद्देश्य से चयनित जिलों में जनसंख्या के आधार पर एक सर्वेक्षण की शुरुआत करेगा - राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC)
एयर इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) आरती भटनागर और नैशनल इन्टेलिजन्स ग्रिड (NATGRID) के प्रमुख आशीष गुप्ता को किस स्तर पर पदोन्नत किया गये है - अतिरिक्त सचिव स्तर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE) के नए अध्यक्ष कौन है - मनोज आहूजा
"फियर ऑफ गॉड" पुस्तक के लेखक कौन है - साई चंद्रवधन
‘ड्यूश वेले फ्रीडम ऑफ स्पीच अवार्ड 2020’ के विजेता कौन है - सिद्धार्थ वरदराजन
देश में अपनी तरह की पहली पहल में, किस राज्य में रेलवे और डाक विभाग ने तालाबंदी के दौरान गाहकों को द्वार पर वितरण सेवा प्रदान करने के लिए एक समझौता किया है - केरल
जल जीवन अभियान की घोषणा कब किया गया था - 15 अगस्त 2019
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–30जुलाई 1963; मुख्यालय– नई दिल्ली
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की स्थापना कब किया गया , इसका मुख्यालय तथा इसके संस्थापक कौन है कहा है - स्थापना– 01 जनवरी 1971; मुख्यालय–कोलोग्नी, स्विट्जरलैंड; संस्थापक–क्लाउस श्वाब
एयर इंडिया की स्थापना की स्थापना कब किया गया था - 15 अक्टूबर 1932
नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) परियोजना किस दिन तक प्रारम्भ हो जाएगी - 31 दिसंबर 2020
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CBSE) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–03 नवंबर 1962; मुख्यालय– नई दिल्ली
किस कंपनी ने भारतीय लघु और मध्यम व्यवसायों की मदद के लिए Back2Business सोल्यूशन बॉक्सेस सुविधा को शुरू करने की घोषणा की है –माइक्रोसॉफ्ट
12 मई 2020 को किस देश ने अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) संचार प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने के लिए झिंगयून-2 01 और 02 नाम के दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया - चीन
2020 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स का भारत और मध्य एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय विमानपत्तन के लिए 2020 स्काइट्रैक्स पुरस्कार का विजेता कौन है - केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, बेंगलुरु
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई प्रौद्योगिकी संचालित प्रबंधन सूचना प्रणाली क्या है – Champion (Creation and Harmonious Application of Modern Processes for Increasing the Output and National Strength)
9 मई 2020 को अटल पेंशन योजना (APY) के तहत हुए नामांकन की कुल संख्या कितनी है - 2,23,54,028
केंद्रीय कीटनाशक मण्डल एवं पंजीकरण समिति (CIBRC) के तहत काम करने वाली पंजीकरण समिति ने फसलों पर क्षयरोग पर इस्तेमाल की जाने वाली किन दवाओं के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है - स्ट्रेप्टोमाइसिन और टेट्रासाइक्लिन
पोस्ट डिवोलुशन रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट (PDRDG) की दूसरी मासिक किस्त प्रदान करने के तहत वित्त मंत्रालय ने 11 मई 2020 को कितने राज्यों को 6,195.08 करोड़ रुपये का निधि आवंटित किया - 14 राज्य
"एक बून्द लहू की" किस उर्दू उपन्यास के लेखक है - जोगिन्दर पॉल
किस व्यक्ति को , जिसे राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी संस्थान के अनुशासन पैनल में पुनः शामिल किया गया है - अखिल कुमार (मुष्टियोद्धा)
पहले भारतीय जिन्होंने एशिया/ओशिनिया क्षेत्र के लिए फेड कप हार्ट अवार्ड 2020 जीता है - सानिया मिर्ज़ा(टेनिस खिलाड़ी)
यूरोप/अफ्रीका क्षेत्र के लिए फेड कप हार्ट अवार्ड 2020 के विजेता कौन है - एनेट कोंटेविट (एस्टोनिया)
अमेरिका क्षेत्र के लिए फेड कप हार्ट अवार्ड 2020 के विजेता कौन है - फर्नांडा कॉन्ट्रेरास गोमेज़ (मैक्सिको)
भारत में पहला राज्य कौन है जिसने ‘FIR आपके द्वार’ योजना शुरू की है - मध्य प्रदेश
किस भारतीय संस्थान ने एक ‘स्वस्थवायु’ नाम से BiPAP वेंटिलेटर विकसित किया है - CSIR-नैशनल एरोस्पैस लैब्रटोरीज (NAL), बैंगलोर
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कब हुआ है - स्थापना–01 मार्च 1913; मुख्यालय–लंदन, ब्रिटेन
अटल पेंशन योजना (APY) का आरंभ कब किया गया था - 9 मई 2015
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कब हुआ है - स्थापना–वर्ष 1984; मुख्यालय–दिल्ली
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कब हुआ है - स्थापना– वर्ष 1957; मुख्यालय– मुंबई
राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी संस्थान (NADA) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कब हुआ है - स्थापना– 24 नवंबर 2005; मुख्यालय– दिल्ली
वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय उपचारिका दिवस (12 मई) का विषय क्या है - "नर्सेस: ए वॉयस टू लीड – नर्सिंग द वर्ल्ड टू हेल्थ"
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) में कोल बेड मीथेन (CBM) के विकास और निष्कर्षण के लिए प्रधान कार्यान्वयन संस्थान (PIA) है - सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI)
9 मई 2020 को, एनटीपीसी लिमिटेड (NTPCL) ने अपने तीन थर्मल पावर केंद्रों में 100 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (PLF) हासिल किया है जो किन शहरों में स्थित हैं - विंध्याचल (मध्य प्रदेश), तलचर कनिहा (ओडिशा) और सिपत (छत्तीसगढ़)
भारतीय रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, किस राज्य ने 4 का शिशु मृत्यु दर (IMR) प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है - नागालैंड
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) तिरुचिरापल्ली में इस राष्ट्रीय अभियान के तहत एक अत्याधुनिक महासंगणक की स्थापना की जाएगी – नैशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन
कौन-सा भारतीय संस्थान जिसे फाइनैन्शल टाइम्स इग्ज़ेक्यटिव एज्युकेशन 2020 की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष 50 विद्यालयों में स्थान दिया गया है - भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर (45 वें स्थान पर)
नई एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में नए सचिव कौन है - इंदु शेखर चतुर्वेदी
संस्कृति मंत्रालय में नए सचिव कौन है - आनंद कुमार
किस संस्थान द्वारा Covid-19 के प्रतिरक्षी का पता लगाने के लिए पहला स्वदेशी ‘एंटी-SARS-CoV-2 ह्युमन IgG एलिसा’ टेस्ट किट विकसित की गयी - राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे
अंतरराष्ट्रीय उपचारिका दिवस किस व्यक्ति की जयंती पर मनाया जाता है - फ्लोरेंस नाइटिंगेल
अंतरराष्ट्रीय उपचारिका परिषद (ICN) की स्थापना कब किया गया तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना–वर्ष 1899; मुख्यालय– जिनेवा, स्विट्जरलैंड
राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास तथा शैक्षणिक संस्थानों को 70 से अधिक अत्याधुनिक संगणकीय सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से भारत के नैशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) की घोषणा कब की थी – वर्ष 2015
पोखरण परमाणु परीक्षण कब किया गया था - 11 मई 1998
राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान की स्थापना कब किया गया तथा इसका स्थान कहा है - स्थापना–वर्ष 1952; स्थान– पुणे
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्थापना कब किया गया ठस्बिस्क मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1975; मुख्यालय– कोलकाता
NTPC लिमिटेड की स्थापना कब किया गया ठस्बिस्क मुख्यालय कहा है - स्थापना– 07 नवंबर 1975; मुख्यालय–नई दिल्ली
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है - 11 मई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस सेवा में 9,304 पदों को रद्द करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी - सैन्य अभियांत्रिकी सेवा
‘सागर अभियान’ के तहत खाद्य पदार्थ, दवाएं पहुँचाने के लिए भारतीय नौसेना का कौन-सा जहाज मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, मेडागास्कर और कोमोरोस के लिए भेजा गया हैं - INS केसरी
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य या बहु-राज्य स्तर के संस्थानों के कानून के तहत स्थापित किन बैंकों को प्रतिभूतियां एवं वित्तीय संपदाओं के पुनर्गठन तथा प्रतिभूति हित लागू करने संबंधी कानून (सरफेसी), 2002 के दायरे में लाया है – सहकारी बैंक
इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (IEA) के ग्लोबल एनर्जी रिव्यू 2020 शीर्षक के प्रतिवेदन के अनुसार, 2020 में अनुमानित ऊर्जा की मांग में कितने फीसदी की कमी आएगी – 6 प्रतिशत
COVID-19 संक्रमण की संख्या में भारी वृद्धि के बीच स्वास्थ्य पेशेवरों की मदद करने के लिए भारत से 88 उपचारिकाओं का पहला जत्था किस आखात देश में पहुंचा है - संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
प्रौद्योगिकी विकास समिति और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा 11 मई 2020 को किस शहर में ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान अनुवाद के माध्यम से अर्थव्यवस्था को पुनः शुरू करना’ (RESTART) नाम से एक उच्च-स्तरीय डिजिटल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा - नई दिल्ली
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (TRIFED) और किस स्वयंसेवी संस्थान ने जनजातीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक संगठन के कार्यक्रमों में सहयोग करने के लिए एक समझौता किया गया हैं - आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन
कौन-सा संस्थान और सिंगापुर का ड्यूक-एनयूएस मेडिकल स्कूल इन संस्थानों के शोधकर्ता ने भारत के विभिन्न राज्यों में 30 दिनों में COVID-19 संक्रमित लोगों की संख्या का विश्लेषण करने और भविष्यवाणी करने के लिए एक वैकल्पिक पद्धति तैयार की हैं - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी
किस राज्य सरकार ने तालाबंदी के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के लिए ‘प्रवासी राहत मित्र’ एप तयार किया है - उत्तर प्रदेश
बेंगलुरु के इस उद्यान ने COVID-19-प्रेरित तालाबंदी अवधि के दौरान पशु गोद लेने का कार्यक्रम चलाया है - बैनरघट्टा जैविक उद्यान
मोबाइल फोन, लैपटॉप, मुद्रा नोट, पेपर इत्यादि को किटाणु मुक्त करने के लिए हैदराबाद स्थित DRDO के रिसर्च सेंटर इमारत संस्थान द्वारा विकसित किया गया ऑटोमैटिक कॉन्टैक्टलेस UVC सैनिटेशन कैबिनेट क्या है - डिफेंस रिसर्च अल्ट्रावॉयलेट सैनिटाइजर (DRUVS)
मुद्राओ को किटाणु मुक्त करने के लिए हैदराबाद स्थित DRDO के रिसर्च सेंटर इमारत संस्थान द्वारा विकसित किया गया स्वचालित UVC सैनिटाइज़िंग यंत्र क्या है – नोट्सक्लीन (NOTESCLEAN)
संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन (UNPA) की स्थापना कब हुआ तथा इसका कार्यालय कहा है – स्थापना–16नवंबर 1950; कार्यालय– न्यूयॉर्क, जिनेवा और वियना
मई 1980 में 33 वीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विश्व को किस रोग मुक्त घोषित किया है - चेचक
इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) की स्थापना कब हुआ तथा इसका कार्यालय/मुख्यालय कहा है - स्थापना–01 अक्टूबर 1854 ; मुख्यालय– नई दिल्ली
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की स्थापना कब हुआ तथा इसका कार्यालय/मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1895 ; मुख्यालय– नई दिल्ली
भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ (TRIFED) की स्थापना कब किया गया था - 06 अगस्त 1987
सागर कार्यक्रम (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास ‘SAGAR’) की घोषणा कब की गई थी – वर्ष 2015
भारतीय नौसेना ने COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए समुद्री देशों की सहायता करने के लिए एक प्रमुख पहल की शुरुआत किया है तथा इसके लिए किन पांच सबसे बड़े उभयचर युद्धपोतों को अभियान पर तैनात किया गया है - INS केसरी, INS जलाश्व, INS मागर, INS ऐरावत और INS शार्दुल
किस सार्वजनिक बैंक ने जेष्ठ नागरिकों के लिए “ वुईकेयर डिपाज़ट” नामक नया उत्पाद पेश किया है - भारतीय स्टेट बैंक
COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए किस अंतरराष्ट्रीय संस्थान ने 50 देशों के लिए आपातकालीन सुविधाओं के तहत लगभग 18 अरब डॉलर के वित्तपोषण को मंजूरी दी है – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
दिल्ली के किस संस्थान ने सेतु (SETU) नाम से परिवहन समाधान प्रदान करने के लिए एक मंच के विकास और प्रबंधन के लिए भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के युवा अधिकारियों को 50,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है - एशियाई परिवहन विकास संस्थान (AITD)
देश भर में चल रहे LockDown के दौरान किस योजना के तहत 91.3 दसलाख किसानों को 18,253 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है - पीएम-किसान (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) योजना
किस राज्य सरकार ने COVID-19 को रोकने के लिए तालाबंदी के दौरान व्यथित श्रमिक और छोटे व्यवसायों की मदद के लिए 1,610 करोड़ रुपये के राहत राशी की घोषणा की है - कर्नाटक
कर्नाटक राज्य की स्थापना कब हुआ तथा राजधानी कहा है - स्थापना– 01 नवंबर 1956; राजधानी–बेंगलुरु
भारतीय नौसेना की स्थापना कब हुआ तथा इसके सुप्रीम कमांडर कौन है - स्थापना– 05 सितंबर 1612; सुप्रीम कमांडर–भारत के राष्ट्रपति (रामनाथ कोविंद)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना– 01 जुलाई 1955;
मुख्यालय– मुंबई अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–27 दिसंबर 1945; मुख्यालय–वाशिंगटन, डीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका
वर्ष 2020 के लिए विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (मई माह का दूसरा शनिवार - 9 मई 2020) का विषय (Theme) क्या है - "Birds Connect our World"
एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए भारत को कितनी ऋण देने को मंजूरी दी है - 500 दसलाख डालर
8 मई 2020 को, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस(1909) (MIS) द्वारा लगाया गया भारत की वृद्धि का अनुमान कितना था - शून्य प्रतिशत
केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमन ने गांधीनगर में GIFT अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में किन दो अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज पर INR-USD फ्यूचर्स और ऑप्शन (F&O) अनुबंधों का शुभारंभ किया गया है – BSE का इंडिया INX और NSE का NSE-IFSC
संयुक्त राष्ट्र और साझेदार संस्थानों ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए कितने अमेरिकी डालर की वैश्विक प्रार्थना की है - 6.7 दसलाख
किस भारतीय संस्थान ने विशेष रूप से काथी के उपयोग के लिए एक उत्कृष्टता केंद्र (CoE) स्थापित करने के लिए कयर बोर्ड के साथ एक समझौता किए हैं - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
"मॉमस्पीक: द फनी, बिटरस्वीट स्टोरी ऑफ मदरहुड इन इंडिया" पुस्तक के लेखक कौन है - पूजा पांडे
किस व्यक्ति को निकलोडियन किड्स च्वाइस अवार्ड्स की अंतरराष्ट्रीय श्रेणी में वर्ष 2020 में अफ्रीकी सोशल अभिनेता के रूप में घोषित किया गया है – प्रेवेण रेड्डी(दक्षिण अफ्रीकी हास्य अभिनेता)
भारत के संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के सद्भावना दूत के रूप में किस भारतीय व्यक्ति का कार्यकाल वर्ष 2022 के अंत तक बढ़ाया गया है - दीया मिर्ज़ा
1997 में कोडावा फॅमिली हॉकी टूर्नामेंट का आरंभ करने वाले किस व्यक्ति की 7 मई 2020 को बेंगलुरु में मृत्यु हो गई – पनदंडा कुट्टप्पा
मध्य प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन है - वीरा राणा
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने COVID-19 संक्रमण के लिए ह्युमन मोनोक्लोनल एंटीबॉडी को उपचार के रूप में विकसित करने के लिए एक परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिसका नेतृत्व कौन-सी कंपनी करेगी - भारत बायोटेक
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (IRCS) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1920 ; मुख्यालय–नई दिल्ली
इंटरनेशनल रेड क्रॉस एण्ड रेड क्रिसेंट मूवमेंट की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–09 February 1863 ; मुख्यालय– जिनेवा, स्विट्जरलैंड
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की स्थापना कब किया गया - 12 October 1993
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–05 June 1972 ; मुख्यालय– नैरोबी, केन्या
एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–16 January 2016 ; मुख्यालय– बीजिंग, चीन
कयर बोर्ड की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1953 ; स्थान–कोच्चि और अलाप्पुझा
वर्ष 2020 के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय मिडवाइव्ज दिवस (5 मई) का विषय क्या रहा - "मिडवाइव्ज विथ वुमन: सेलब्रैट, डेमन्स्ट्रैट, मोबिलाइज, यूनाइट"
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस किस तिथि को है - 8 मई
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाने वालों के लिए स्मरण और सामंजस्य का समय क्या है - 8–9 May
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने किस शहरों को जम्मू-कश्मीर के मौसम संबंधी उप-विभाग के रूप में मान लिया है – जम्मू और कश्मीर, गिलगिट-बाल्टिस्तान, लद्दाख और मुजफ्फराबाद (पीओके)
इराक के नए प्रधान मंत्री कौन है - मुस्तफा अल-कदीमी
"रियाल" नामक मुद्रा की जगह ईरानी संसद द्वारा चुनी गई नयी मुद्रा क्या है - "तोमान" (मूल्यांकन: 1 तोमान = 10,000 रियाल)
विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित घर लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया अभियान है - वंदे भारत मिशन
आयुष मंत्रालय का नया मोबाइल ऐप, जो COVID-19 की रोकथाम में आयुष अधिवक्ताओं की स्वीकृति और उपयोग तथा इसके प्रभाव की जानकारी उत्पन्न करने में मदद करेगा - आयुष संजीवनी ऐप
यूनेस्को / गिलर्मो केनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज 2020 के विजेता कौन है – जिनेथ बेदोया लीमा (कोलंबिया के पत्रकार)
किस राज्य सरकार ने बिरसा हरित ग्राम योजना शुरू की है जिसके तहत सड़कों के दोनों किनारों पर पौधे लगाए जाएंगे - झारखंड
किस राज्य सरकार ने नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना शुरू की है - झारखंड
किस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने सुरक्षा अनुप्रयोगों के लिए सोने-सिलिकॉन इंटरफेस का उपयोग कर के एक किफायती और ऊर्जा-कुशल वेफर-स्केल फोटोडिटेक्टर विकसित किया है - जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफिक रिसर्च (JNCASR)
किस भारतीय संस्थान के वैज्ञानिकों ने ‘एनसेफ (Nsafe) मास्क’ तैयार किया है जिसका 50 बार पुन: उपयोग किया जा सकता है और यह भारत में तैयार किया गया पहला कपड़ा आधारित रोगाणुरोधी फेस- मास्क है – IIT दिल्ली
ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) की स्थापना कब हुआ था - 01 मार्च 2002
भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय (NDLI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना–10 नवंबर 2006 ; मुख्यालय–खड़गपुर
किस व्यक्ति की जयंती को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है - हेनरी डुनेंट (रेड क्रॉस ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक)
ईरान की राजधानी क्या है तथा मुद्रा क्या है - राजधानी–तेहरान; मुद्रा–ईरानी रियाल
इराक की राजधानी क्या है तथा मुद्रा क्या है - राजधानी–बगदाद; मुद्रा–इराकी दीनार
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है– स्थापना–वर्ष 1875; मुख्यालय–नई दिल्ली
पहली मौसम संबंधी वेधशाला कौन है जो British East India Company द्वारा भारत में कब स्थापित की गयी थी - कलकत्ता वेधशाला (वर्ष 1785)
वेसाक दिवस किस तिथि को है - 7 मई
विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय नौसेना की योजना क्या है - ऑपरेशन समुद्र सेतु
किस संस्था द्वारा "सुरक्षित दादा-दादी एण्ड नाना-नानी अभियान" शुरू किया गया है – नीति आयोग
किस संगठन ने खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रम (FoSTaC) के तहत खाद्य व्यवसाय के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है - FSSAI
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना– वर्ष 2011; मुख्यालय– नई दिल्ली
"विजयंत ऐट कारगिल: द लाइफ ऑफ ए कारगिल हीरो" शीर्षक की ई-पुस्तक के लेखक कौन है - कर्नल वी. एन. थापर और नेहा द्विवेदी
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में श्रम विभाग के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालने वाले व्यक्ति कौन है – डी. पी. एस. नेगी
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा घोषित वर्ष 2020 के लिए नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी में यंग कैरियर पुरस्कार के विजेता कौन है – प्रा. सौरभ लोढ़ा (IIT मुंबई)
अतनु चक्रवर्ती की स्थान पर नियुक्त किए गए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय मण्डल में नए निदेशक कौन है - तरुण बजाज (आर्थिक मामलों के सचिव)
संसद की लोक लेखा समिति (PAC) के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया व्यक्ति कौन है - अधीर रंजन चौधरी
कौन-सा राज्य सरकार जल्द ही “निगाह” योजना अन्य राज्यों से लौटने वाले व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों को शिक्षित करने के उद्देश्य से शुरू करेगी - हिमाचल प्रदेश
पुर्तगाल की राजधानी तथा मुद्रा क्या है - राजधानी–लिस्बन ; मुद्रा-यूरो
भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन मण्डल (IBBI) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना–01 अक्टूबर 2016 ; मुख्यालय– नई दिल्ली
विश्व एथलेटिक्स (पूर्व की अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर एथलेटिक महासंघ - IAAF) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–17 जुलाई 1912 ; मुख्यालय–मोनाको
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना–1971 ; मुख्यालय–दिल्ली
संसद की लोक लेखा समिति (PAC) की स्थापना कब किया गया स्थापना–1921–
कौन-सा संगठन 'इंडिया SME सर्विसेज प्लेटफ़ॉर्म' नाम से एक डिजिटल मंच शुरू करेगा, जो छोटे और मध्यम उद्यमों के पारिस्थितिक तंत्र में हितधारकों को शिक्षित करेगा और इस क्षेत्र के लिए कोरोनो-संबंधित पहलों के बारे में जानकारी देगा – भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)
सीमा सड़क संगठन (BRO) किस राज्य में पीर पंजाल पर्वतमाला में अटल सुरंग का निर्माण कर रहा है - हिमाचल प्रदेश
किस कंपनी ने 5 मई को भारतीय इस्पात संघ (ISA) से अपनी सदस्यता वापस ले ली – टाटा स्टील
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (NGMA) ने किस विषय के तहत "NGMA के संग्रह से" नाम से एक आभासी कार्यक्रम शुरू किया है - आर्टिस्ट फॉर आर्टिस्ट्स
नागरिक विमानन मंत्रालय और नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने COVID-19 संबंधित ड्रोन यंत्र के संचालन के लिए सरकारी संस्थानों को सशर्त छूट प्रदान करने के लिए किस पोर्टल को शुरू किया है – गरुड/ GARUD (गवर्नमेंट ऑथराइजेशन फॉर रिलीफ़ यूजिंग ड्रोन्स)
तीन भारतीय पत्रकार कौन है जिन्हें फीचर फोटोग्राफी के क्षेत्र में "पत्रकारिता के लिए पुलित्जर पुरस्कार 2020" से सम्मानित किया गया है – दर यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आनंद
वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी राजनयिक जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) के लिए अपने दूत के रूप में नामित किया है - मनीषा सिंह
वह व्यक्ति जो भारतीय इस्पात संघ (ISA) के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में अपने पद का इस्तीफा दे दिया है – टी. वी. नरेंद्रन (सीईओ और एमडी, टाटा स्टील)
भारतीय अर्थशास्त्री कौन है जिन्हें ब्रिटेन के सुसेक्स विश्वविद्यालय में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज (IDS) के न्यासी मण्डल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है - दीपक नैयर (ब्रिटेन के बाहर से पहला व्यक्ति)
टी. एस. तिरुमूर्ति के स्थान पर विदेश मंत्रालय में नए नियुक्त सचिव (आर्थिक संबंध) कौन है - राहुल छाबड़ा
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि कौन है – टी. एस. तिरुमूर्ति
एशियावन इस संस्थान ने किस भारतीय उद्यमी को "40 सबसे प्रभावशाली एशियाई व्यक्ती" घोषित किया है - श्रेनिक घोडावत (एमडी, स्टार एयर)
दक्षिण कन्नड़ के मुख्य जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालने वाले व्यक्ति कौन है – बी. मुरलीधर पई
पहला उपग्रह कौन है जो रूस द्वारा आर्कटिक क्षेत्र के जलवायु की निगरानी के लिए प्रक्षेपित किया जाने वाला है - आर्कटिका-एम
भारत का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज कौन है - मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) - स्थापना कब किया गया –02 अप्रैल 1990; मुख्यालय– लखनऊ, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (NGMA) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–29 मार्च 1954; स्थान–जयपुर हाउस, नई दिल्ली
नई दिल्ली स्थित नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) एक वैधानिक निकाय है जिसका गठन किस विधेयक के तहत किया गया है - विमान (संशोधन) विधेयक, 2020 के अंतर्गत
आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (OECD) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना: 16 अप्रैल 1948; मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सभी बीमाकर्ताओं द्वारा जारी किए जा सकने के लिए बीमा मध्यस्थों के लिए मानक पेशेवर क्षतिपूर्ति नीति तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया और किसकी अध्यक्षता इस व्यक्ति द्वारा की जा रही है - यज्ञप्रिया भारत की अध्यक्षता में
4 अप्रैल 2020 को COVID-19 महामारी पर नॉन अलाइन्ड मूवमेंट (NAM) का आभासी शिखर सम्मेलन किस व्यक्ति की पहल पर आयोजित किया गया है - अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव
कौन-सा देश और आठ अन्य देशों द्वारा 4 अप्रैल 2020 को एक आभासी कोरोनोवायरस ग्लोबल रिस्पॉन्स इंटरनेशनल प्लेजिंग कॉन्फ्रन्स की सह-मेजबानी की गई – ब्रिटेन
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किस पोर्टल पर “द सरस कलेक्शन” पहल का आरंभ किया गया है – गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM)
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने COVID-19 के बारे में सामान्य प्रश्नों का उत्तर देने के लिए अपने मंच पर AI संचालित ‘वाटसन असिस्टेंट फॉर सिटिजन्स’ को तैनात करने के लिए किस कंपनी के साथ सहयोग किया है - IBM
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (MJPJAY) के तहत राज्य के लगभग 100 प्रतिशत आबादी को बीमा संरक्षण प्रदान करने वाला राज्य है - महाराष्ट्र
उच्च संक्रमण प्रवण क्षेत्रों के तीव्र और रासायनिक मुक्त कीटाणुशोधन के लिए किस संस्थान ने UV ब्लास्टर नामक पारजंबू कीटाणुशोधन टॉवर विकसित किया है - DRDO का लेजर साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (LASTEC, दिल्ली)
गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) की स्थापना कब किया गया था - 9 अगस्त 2016
दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान (DAY-NRLM) का आरंभ कब किया गया है - वर्ष 2011
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना– वर्ष 1958; मुख्यालय– नई दिल्ली
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1948; मुख्यालय– नई दिल्ली
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है – स्थापना– वर्ष 2000; मुख्यालय–हैदराबाद
अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस (वसंत में) किस तिथि को मनाया जाता है-- 2 मई 2020
कोयला खनन श्रमिक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है-- 4 मई
अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है-- 4 मई
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान (NMCG) का 'नदी प्रबंधन का भविष्य' इस विषय पर किस कार्यक्रम पर आधारित-- आइडियाथॉन
हाल ही में किस व्यक्ति की 2 मई 2020 को कोरोना के कारण मृत्यु हो गई जो लोकपाल के न्यायिक सदस्य थे-- न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी
हाल ही में किस भारतीय को फिलीपींस में एशियाई विकास बैंक (ADB) में प्रधान परिचालन समन्वय विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया गया है-- निलय मिताश
"नितोत्सव कवी" के रूप में जाने जाने वाले किस प्रसिद्ध कन्नड़ कवि की 3 मई को बेंगलुरु में हुई-- के एस निसार अहमद
केवल किस भारतीय को फोर्ब्स की अरबपति राजनेताओं की वर्ष 2020 की सूची में शामिल किया गया है-- सावित्री जिंदल (क्रमांक- 349 वां;कुल धन: 4.6 अरब डॉलर)
हाल ही में किस भारतीय पत्रकार को,जर्मनी के डश वेले वउत्त संस्थान द्वारा प्रस्तुत फ्रीडम ऑफ स्पीच अवार्ड प्राप्त हुआ है-- सिद्धार्थ वरदराजन (द वायर के संपादक)
हाल ही में किस राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कम से कम 120 दिनों का रोजगार देने वाली मुख्‍यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू करने का निर्णय लिया है-- हिमाचल प्रदेश
भारतीय भू-चुंबकत्व संस्थान (IIG) की स्थापना वर्ष और स्थान क्या है-- स्थापना- वर्ष 1971; स्थान- मुंबई, महाराष्ट्र
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान (NMCG) की स्थापना तिथि क्या है-- 20 फरवरी 2009
एशियाई विकास बैंक (ADB) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है-- स्थापना- 19 दिसम्बर 1966; मुख्यालय- मंडलूयोंग, फिलीपींस
हिमाचल प्रदेश की राजधानी कहाँ है और इस राज्य को राज्य का दर्जा कब प्रदान किया गया-- राजधानी- शिमला; राज्य का दर्जा- 25 जनवरी 1971
वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय पत्र स्वतंत्रता दिवस (3 मई) के लिए विषय क्या है - "जर्नलीज़म विदाउट फियर ऑर फेवर"
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा दिवस किस तिथि को है - 3 मई
18 से 20 अक्टूबर को किस जगह विश्व पत्र स्वतंत्रता सम्मेलन 2020 आयोजित किया जाएगा – द हेग, नीदरलैंड
कौन-सा देश एवरेस्ट पर्वत की ऊंचाई को मापने के लिए एक नया सर्वेक्षण शुरू किया है - चीन
पार्ट्नर्शिप्स फॉर अफोर्डेबल हेल्थकेयर एक्सेस एंड लॉन्गवेटी (PAHAL) परियोजना के लिए साझेदारी के तहत, कौन-सा देश covid-19 संक्रमण के प्रसार से निपटने के लिए भारत को 3 दसलाख डॉलर मदद प्रदान करेगा - संयुक्त राज्य अमेरिका
सरकार के किस संस्थान ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी में उनके ज्ञान में सुधार करने में मदद करने के लिए ओलंपियाड कार्यक्रम शुरू किया है - कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) SPV
भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार प्रत्याभूति अधिनियम, 2005 (मनरेगा) के तहत कितनी राशि को मंजूरी दे दी है - 33,300 करोड़ रुपये
महान पुरातत्वविद् प्राध्यापक बी. बी. लाल के शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रकाशित की गयी ई-पुस्तक है - “प्रो बी बी लाल – इंडिया रिडिस्कवर्ड”
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में नए नियुक्त सचिव कौन है - अरविंद कुमार शर्मा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में नव नियुक्त सचिव कौन है - गिरधर अरमाने
जम्मू-कश्मीर के करवा का कृषि-उत्पादन, जिसे GI टैग प्राप्त हुआ है - कश्मीरी केसर
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है – स्थापना–23मार्च 1950; मुख्यालय– जिनेवा, स्विट्जरलैंड
पृथ्वी का उत्तरी ध्रुव तथा दक्षिणी ध्रुव किसे कहते है - आर्कटिक व अंटार्कटिका
पृथ्वी के समताप मंडल का कौन-सा क्षेत्र जो सूर्य के के प्रकाश के पराबैंगनी विकिरण के अधिकांश भाग को अवशोषित करता है - ओजोन परत
समुद्र तल से ऊपर पृथ्वी का सबसे ऊँचा पर्वत कौन है , जो हिमालय की महालंगुर प्रदेश में स्थित है - एवरेस्ट पर्वत (8,848 मीटर)
वैश्विक स्तर पर विश्व हास्य दिवस कब मनाया जाता है - प्रत्येक वर्ष के मई महीने के प्रथम रविवार को
भाप द्वारा चलने वाली पहली पैसेंजर ट्रेन कब शुरू किया गया - 03 मई 1830 (ब्रिटेन में)
पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र फिल्म कब प्रदर्शित किया गया - 03 मई 1913
गुजरात राज्य दिवस किस तिथि को है - 1 मई
विश्व टूना दिवस किस तिथि को है - 2 मई
ओपन बजट सर्वे 2019 के अनुसार आय-व्ययक पारदर्शिता और जवाबदेही के मामले में भारत का स्थान कौन-सा है – 53 वां
ओपन बजट सर्वे 2019 के अनुसार आय-व्ययक पारदर्शिता और जवाबदेही के मामले में पहला स्थान किस देश का है - न्यूजीलैंड
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान और दिल्ली पुलिस की नई पहल क्या है – आयुरक्षा - "कोरोना से जंग- दिल्ली पुलिस के संग"
खुदरा व्यापारियों के लिए नया राष्ट्रीय ई-कॉमर्स बाज़ार क्या है – भारत ई-मार्केट
CSIR-CRRI नई दिल्ली द्वारा विकसित, श्रृंखला और माल परिवहन प्रबंधन प्रणाली के लिए किसानों को जोड़ने वाला ऐप है - किसान सभा ऐप
आर्थिक मामलों का मंत्रालय के नए सचिव कौन है - तरुण बजाज
जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च के प्राध्यापक किसे चुना गया जिन्हे अमेरिकी कला एवं विज्ञान अकादमी के अंतरराष्ट्रीय मानद सदस्य के रूप में चुना गया है - शोभना नरसिंहन
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के नए सचिव कौन है - अजय तिर्की
फ़ुटबॉल खिलाड़ी, जिनकी मृत्यु 30 अप्रैल 2020 को कोलकाता में हुई और जो वर्ष 1962 में जकार्ता एशियाड का स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय फ़ुटबॉल संघ के कप्तान थे - चूनी गोस्वामी
किस राज्य के काले चावल, जिसे चक-हाओ कहा जाता है, और गोरखपुर के टेराकोटा कलाकृतियों के लिए भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्राप्त हुआ है - मणिपुर
आंध्र प्रदेश सरकार ने किस नदी पर बने पोलावरम बहुउद्देश्यीय जलाशय परियोजना के लिए 1,962 करोड़ रुपये जारी किए हैं - गोदावरी नदी
भारत निर्वाचन आयोग ने 21 मई 2020 को किस राज्य में विधान सभा के सदस्यों द्वारा विधान परिषदों के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराने का निर्णय लिया है - महाराष्ट्र
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की स्थापना कब हुआ तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना– 25 जनवरी 1950; मुख्यालय– नई दिल्ली
महाराष्ट्र की स्थापना कब हुआ था - स्थापना–01 मई 1960
गुजरात की स्थापना कब हुआ था - स्थापना– 01 मई 1960
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), दिल्ली की स्थापना कब किया गया था - 10 अक्टूबर 2015
अंतरराष्ट्रीय श्रम (Labour day) दिवस किस तिथि को है - 1 मई महाराष्ट्र दिवस किस तिथि को है - 1 मई
किस देश की नौसेना हवाई में ‘रिम ऑफ द पैसिफिक’ नाम से दुनिया के सबसे बड़े समुद्री अभ्यास की मेजबानी करेगी – अमरीका
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने बीपी ग्लोबल इनवेस्टमेंट लिमिटेड और किस भारतीय कंपनी के बीच प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दी है - रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (RBPML)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, भविष्य में भारत में आगामी चक्रवातों के नाम क्या है - आग, अंबुद, गती, घुरनी, झार, जलधि, मुरासु, नीर, प्रभंजन, प्रोबाहो, तेज, वेगा, और व्योम
किस देश ने अपने बौद्धिक संपदा ढांचे के लिए पर्याप्त औसत दर्जे के सुधार की कमी के लिए भारत को 'प्राइऑरटी वाच लिस्ट' में रखा है – अमरीका
अमरीका सरकार ने भारत को COVID-19 महामारी से निपटने में मदद करने के लिए कितने अतिरिक्त अनुदान की घोषणा की है - 3 दसलाख डालर
स्वास्थ्य और जोखिम संचार के संदर्भ में ‘ईयर ऑफ अवेयरनेस ऑन साइंस एण्ड हेल्थ (YASH)’ कार्यक्रम शुरू करने वाला संस्थान है - राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (NCSTC)
संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले राजदूत या स्थायी प्रतिनिधि - टी एस तिरुमूर्ति
"इनजेन्युटी" किस आधिकारिक नाम से NASA का पहला मंगल हेलीकॉप्टर जिसका नाम किसी 17 वर्षीय भारतीय मूल की लड़की ने सुझाया है - वनिजा रुपाणी
"राया: कृष्णदेवराय ऑफ विजयनगर" पुस्तक के लेखक कौन है - श्रीनिवास रेड्डी
कौन-सा केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासन और टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने केंद्र शासित प्रदेश में आविष्कार, नवाचार, संगोपन और प्रशिक्षण के लिए दो केंद्र स्थापित करने के लिए एक समझौता किए है - जम्मू और कश्मीर (जम्मू और बारामूला में)
'अतुल्य' नाम से माइक्रोवेव स्टेरेलायज़र तैयार करने वाला संस्थान है - डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस टेक्नोलॉजी, पुणे
किस संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक सुरक्षित और लागत प्रभावी नैनोमेडिसिन विकसित किया है जो शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को बदलकर कई बीमारियों के इलाज में सहायता प्रदान करता है - एस एन बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज, कोलकाता
NLC इंडिया लिमिटेड की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 14 नवंबर 1956; मुख्यालय–चेन्नई
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– वर्ष 1895; मुख्यालय–नई दिल्ली
नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (NCSTC) की स्थापना कब हुआ था – वर्ष 1982
भारतीय विज्ञान विभाग (IMD) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1875; मुख्यालय–नई दिल्ली
संयुक्त राष्ट्र की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–24 अक्टूबर 1945; मुख्यालय– न्यूयॉर्क, अमरीका

Download MAY 2020 CA PDF

GET MORE-JOIN TELEGRAM


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !