History on this Day - 08 June

आज का इतिहास – 08 जून को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई है जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी ऐतेहासिक घटनाओ के बारे में पढ़ा होगा जो 08 जून के इतिहास के घटनाओ से संबंधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं । इन घटनाओ से संबंधित कई प्रकार के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे - SSC , BANK , RAILWAY , UPSC , UPSSSC इत्यादि में हमेशा पूछे जाते है। इस घटनाओ के संग्रह को आपके परीक्षाओ को देखते हुए तैयार किया गया है जो आपके परीक्षाओ में सफलता दिलाने में पूरी तरह से कारगर सिद्ध होगा।


08 जून 1955 को टीम बर्नर्स ली का जन्म हुआ । World wide web के जरिये टीम बर्नर्स ली ने बदली दुनिया

आज के दिन 1955 में ( 08 जून 1955 ) को ब्रिटेन के कंप्यूटर वैज्ञानिक टीम बर्नर्स ली का जन्म लन्दन में हुआ। 1976 में ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक किया। 12 मार्च 1989 को World wide web की नींव रखते हुए CERN को Informational Management Proposal सौंपा। वर्ष 1990 में पहले वेब सर्वर और ब्राउज़र पर काम शुरू किया। उनके कहने पर 1993 में इस तकनीक को सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त क्र दिया गया । वेब को विकेन्द्रित बनाने के लिये काम करने वाले संगठन इंट्रप्ट (Intrupt) के संस्थापक है। टीम बर्नर्स ली को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है ।

History today On thisday – Important event On 08 June
979लुई पंचम डी लुए फ्रांस के सम्राट बने।
1557इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1658औरंगजेब ने आगरे के क़िले पर क़ब्ज़ा किया।
1707बादशाह मुअज्जम (शाह आलम) ने आगरा के समीप जजाउ क्षेत्र में उत्तराधिकार की लड़ाई में बादशाह आजम को हराया।
1786आइसक्रीम के लिए व्यावसायिक तौर पर पहला विज्ञापन बनाया गया ।
1824नोह कुशिंग ने वाशिंग मशीन का पेंटेट कराया।
1869शिकागो के आइविस डब्ल्यू मैकजैफी के पहले वैक्यूम क्लीनर का पेटेंट हुआ।
1936इंडियन स्टेट ब्राडकास्टिंग सर्विसेज का नाम आल इंडिया रेडियो रखा गया

आज के दिन 1936 में ( 08 जून 1936 ) को इंडियन स्टेट ब्राडकास्टिंग सर्विसेज का नाम आल इंडिया रेडियो रखा गया । फिर आजादी मिलने के पश्चात 1956 में राष्ट्रिय प्रसारण के आकाशवाणी नाम अपनाया गया और 1957 विविध भारती सेवा शुरू किया गया ।

1937अमेरिका में न्यूयार्क शहर के एक बोटेनिकल गार्डन में दुनिया का सबसे बड़ा फूल खिला।
194093वें तत्व नेपप्टुनियम की खोज की घोषणा की गई।
1948एयर इंडिया के विमान ने ब्रिटेन के लिए पहली उड़ान भरी

आज के दिन 1948 में ( 08 जून 1948 ) को सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने भारत और ब्रिटेन के हवाई सेवा का शुभारंभ किया। पहला विमान मुम्बई से जिनेवा होते हुवे 10 जून को लन्दन पंहुचा। इसमें केवल 42 यात्री सवार थे।

1949स्याम का नाम बदलकर थाईलैंड किया गया।
1955अपने किस्म के पहले मुकदमे में ब्रिटेन में एक पुरुष को दूसरे पुरुष के साथ रेप के मामले में सजा सुनाई गई।
1963अमेरिकी हृदय संघ एजेंसी (AHA) सिगरेट के विरोध में अभियान चलाने वाली पहली एजेंसी बनी।
1968बरमुडा में संविधान को अंगीकार किया गया।
1970जॉर्डन के शाह हुसैन पर देश की राजधानी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर गोलियां दागीं गईं थी । हालाँकि शाह हुसैन इस हमले में बच गए थे पर उनके वाहन चालाक के घायल होने की ख़बर आई थी।
1972इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टॉनी ग्रेग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया। इसमें उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 57 और 62 रन बनाए।
1975जर्मनी के म्यूनिख में दो ट्रेनों की भिड़ंत में 35 लोगों की मौत हुई।
1982ब्राजीली विमान बी-727 दुर्घटनाग्रस्त होने से 135 लोगों की मौत हुई।
1992ब्राजील में पहली बार वर्ल्ड ओशियन डे (World Oceans Day) मनाया गया।
1997पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के महेश भूपति ने म्रिश्रित युगल ख़िताब जीतकर इतिहास बनाया।
199816 लाख कारों में प्रदूषणरहित उपकरण हटाने के बदले होंडा को 17.1 लाख डॉलर चुकाने पड़े।
2001ब्रिटिश संसदीय चुनावों में टोनी ब्लेयर की लेबर पार्टी को पुन: बहुमत प्राप्त हुआ
2001रूस के आयुध डिपो में आग, 5 प्रक्षेपास्त्र फटे।
2002फिलीपींस के राष्ट्रपति ने आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ़ के विरुद्ध अभियान शुरू करने का आदेश दिया।
2004दुबई हवाई अड्डे पर यात्रियों को 30 दिरहम या 8.2 डालर अतिरिक्त शुल्क का भार।
2004भारत सहित विश्व के कई देशों में 122 वर्ष बाद पुन: देखा गया शुक्र पारगमन का अद्भुत नज़ारा।
2006अलकायदा नेता अबू मुसाब अल-जरकावी हवाई आक्रमण में ईराक में मारा गया।
2008उत्तर प्रदेश के मछली पालन मंत्री जमुना निषाद को मुख्यमंत्री मायावती ने बर्ख़ास्त किया।
2008दक्षिणी सोमालिया में आतंकवादियों नेब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन के एक स्थानीय पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी।
2012पाकिस्तान में एक बस में हुये बम धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गये।
2013अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता।
2014रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने सिमाेना हालेप को हराकर फ्रेंच ओपन खिताब जीता।
2019देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी शनिवार को पास आउट परेड का आयोजन हुआ। पासिंग आउट परेड के बाद देश को 382 युवा सैन्य अधिकारी मिल गए।
History today On thisday – Birth On 08 June
1955टिम बर्नर्स ली का जन्म हुआ ।
1957डिम्पल कपाड़िया - भारतीय अभिनेत्री ।
History today On thisday – डेथ On 08 June
1809प्रसिद्ध अमरीकी लेखक थामेस पेन का निधन हुआ।
1968मदुराई मणि अय्यर - कर्नाटक संगीत के गायक थे।
2009हबीब तनवीर- मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता।
History today On thisday – Important Day's On 08 June
विश्व महासागर दिवस ।
विश्व ब्रेन ट्यूमर (मस्तिष्क अर्बुद) दिवस ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !