History On This Day - 31 October

आज का इतिहास – 31 अक्टूबर को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई है जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी ऐतेहासिक घटनाओ के बारे में पढ़ा होगा जो 31 अक्टूबर के इतिहास के घटनाओ से संबंधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं । इन घटनाओ से संबंधित कई प्रकार के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे - SSC , BANK , RAILWAY , UPSC , UPSSSC इत्यादि में हमेशा पूछे जाते है। इस घटनाओ के संग्रह को आपके परीक्षाओ को देखते हुए तैयार किया गया है जो आपके परीक्षाओ में सफलता दिलाने में पूरी तरह से कारगर सिद्ध होगा।

History today On thisday – Important event On 31 October
1759फिलीस्तीन के साफेद में भूकंप से 100 लोग मारे गये।
1817सम्राट निंको ने जापान के सिंहासन को स्वीकार किया।
1864 नेवादा अमेरिका का 36वां प्रांत बना।
1871नीदरलैंड के डॉककुम में प्रोटेस्टेंट यूनियन की स्थापना की गयी।
1905अमेरिका के सेंट पीटर्सबर्ग में क्रांतिकारी प्रदर्शन।
1908चौथे ओलंपिक खेलों का लंदन में समापन।
1914ब्रिटेन तथा फ्रांस ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1920मध्य यूरोपीय देश रोमानिया ने पूर्वी यूरोप के बेसाराबिया पर कब्जा किया।
1953 बेल्जियम में टेलीविजन का प्रसारण शुरू हुआ।
1956स्वेज नहर को फिर से खोलने के लिए ब्रिटेन तथा फ्रांस ने मिस्र पर बमबारी शुरू की।
1959सोवियत संघ तथा मिस्र ने नील नदी पर अस्वान बांध बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1960बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान से करीब दस हजार लोगों की मौत।
1966भारत के मशहूर तैराक मिहिर सेन ने पनामा नहर को तैरकर पार किया।
1978ईरान में तेल कर्मचारियों की हड़ताल शुरू।
1978यमन ने अपना संविधान अंगीकार किया।
1982 पोप जाॅन पॉल द्वितीय स्पेन जाने वाले पहले बिशप बने।
1984भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके पश्चात् राजीव गांधी भारत के 9वें प्रधानमंत्री बनें।
1989तुर्गत ओजल तुर्की के राष्ट्रपति चुने गये।
1996रासायनिक अस्त्र प्रतिबंध संधि को लागू करने के लिए आवश्यक 65 देशों की मंजूरी मिली।
2003हैदराबाद में आयोजित अफ़्रोएशियन हॉकी चैम्पियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर स्वर्ण प्राप्त किया।
2003मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहतिर मोहम्मद ने शासन की बागडोर उपप्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद को सौंपी।
2003मलेशियाई प्रधानमंत्री महाथिर मुहम्मद के 22 वर्ष लंबे शासन का अंत हुआ।
2004फालुजा में अमेरिका ने हवाई हमला किया।
2005फ़िलिस्तीन-इस्रायल हिंसा न करने पर सहमत। रूस को वोल्कर रिपोर्ट के पीछे जोड़-तोड़ का सन्देह।
2005चीन और नेपाल सीमा के संयुक्त निरीक्षण पर सहमत।
2006श्रीलंका सरकार ने तमिल विद्रोहियों पर जाफना प्राय:द्वीप में जवानों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया।
2008देश में 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चे को गुप्त और अनिवार्य शिक्षा मुहैया कराने सम्बन्धी विधेयक को केन्दीय मंत्रीमण्डल ने मंज़ूरी दी।
2015रूसी एयरलाइन कोगलीमाविया का विमान 9268 उत्तरी सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सभी 224 लोगों की मौत।
History today On thisday – Birth On 31 October
1875सरदार वल्लभ भाई पटेल - भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री ।
1889 नरेन्द्र देव - भारत के प्रसिद्ध विद्वान, समाजवादी, विचारक, शिक्षाशास्त्री और देशभक्त।
1922नोरोदम शिनौक - कंबोडिया के राजा थे।
1943जी. माधवन नायर, भारतीय वैज्ञानिक और 'इसरो' के भूतपूर्व अध्यक्ष।
1943उम्मन चांडी - एक भारतीय राजनीतिज्ञ और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ।
1962सर्बानन्द सोनोवाल - असम के 14वें मुख्यमंत्री और भारत की सोलहवीं लोकसभा के सांसद ।
History today On thisday – Death On 31 October
1975 सचिन देव बर्मन, बंगला और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक। प्रमुख फ़िल्में- आराधना ।
1984इन्दिरा गांधी - भारत की चौथी प्रधानमंत्री ।
2005अमृता प्रीतम, प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार और निबंधकार ।
History today On thisday – Important Day's On 31 October
सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती (राष्ट्रीय एकता दिवस व संकल्प दिवस ) ।
श्रीमती इंदिरा गांधी पुण्य (बलिदान) दिवस ।
श्री उम्मन चांडी जन्म दिवस ।
श्री सर्बानन्द सोनोवाल जन्म दिवस।
वैज्ञानिक श्री जी. माधवन नायर जन्म दिवस।


Note : If you have any question or suggestion, then you should comment us and save our website in bookmark so that you will get similar information. Thank you......

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !