Today's Current Affairs - 11 December 2020

Get the latest Today current affairs with all the necessary information of current affairs, This Daily Current Affairs 2020 resource is mentioned about the events of International Current Affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs 2020. It provides you with major issues, current news, important events in National Current News with clear explanations as well as international events. Attempted to do. For all competitive exams and interviews, prepare yourself fully with the latest current affairs. It is also useful for all competitive exams like UPSC, UPSSSC, NTPC, PSC, IAS, RRB, DEFENCE and latest Today Current Affairs 2020 banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI which will prove to be better for government and private job candidates.

Current affairs of today - 11 December 2020

वर्ष 2020 के अंतरराष्ट्रीय पर्वतीय दिवस (11 दिसम्बर) के लिए विषय क्या है-पर्वतीय जैव विविधता (Mountain biodiversity)
10 दिसम्बर 2020 को, ‘14वें ASEAN रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस’ किस शहर में ऑनलाइन आयोजित की गई-हनोई, वियतनाम
वह भारतीयकौन हैं, जिन्होंने उत्तरी अमेरिकी देश में पर्यावरण कार्यों पर सहयोग करने के लिए ‘Fundacion Azteca’ नामक मैक्सिको के संगठन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं-जादव पाएंग (भारत के “फॉरेस्ट मैन”)
किस वित्तीय संगठन ने जलवायु "सह-लाभ" परियोजनाओं को समर्थन देने के उद्देश से अपने कुल वित्त पोषण का औसतन 35 प्रतिशत हिस्सा वर्ष 2021 से शुरू होने वाले नए पंचवार्षिक योजना के लिए समर्पित रखने की घोषणा की-विश्व बैंक
अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) और वियतनाम सरकार द्वारा आयोजित किए गए ‘ITU वर्चुअल डिजिटल वर्ल्ड 2020’ समारोह में ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग इनोवेटिव सॉल्यूशन इन कनेक्टिविटी’ श्रेणी के लिए ‘ITU वर्चुअल डिजिटल वर्ल्ड SME अवॉर्ड 2020’ पुरस्कार का विजेता कौन है-एस्ट्रोम टेक्नॉलजीज (IISc बेंगलुरु में स्थित स्टार्टअप)
10 दिसम्बर 2020 को, वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ "जिम्मेदार डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन: डिजिटल भुगतान में फिनटेक की भूमिका को व्यापक बनाना" विषय पर एक शिक्षण सत्र की मेजबानी की; संयुक्त राष्ट्र स्थित ‘_____’ इस कार्यक्रम का सह-आयोजक था-बेटर दैन कैश एलायंस
किसी भी तरह का लाइसेंस शुल्‍क वसूले बिना देशभर में पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) के जरिए सार्वजनिक रूप से वाई-फाई सेवा प्रदान करने के उद्देश से दूरसंचार विभाग द्वारा तैयार किए जाने वाला नेटवर्क कौन सा है-पीएम वाणी / PM-WANI
11 दिसम्बर 2020 को महाकवि सुब्रमण्य भारती की 138 वीं जयंती के उपलक्ष पर ‘अंतरराष्ट्रीय भारती महोत्सव’ का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है-वनाविल कल्चरल सेंटर
भारत की चार महिलाएं जो फोर्ब्स संस्थान की विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की 17 वीं वार्षिक रैंकिंग में शामिल हैं-निर्मला सीतारमण (41 वीं), रोशनी नादर मल्होत्रा (55 वीं), किरण मजूमदार शॉ (68 वीं) और रेणुका जगतियानी (98 वीं)
‘भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) भारत क्रीडा पुरस्कार 2020’ में ‘स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड’ के विजेता कौन हैं-पहलवान बजरंग पुनिया (पुरुष) और निशानेबाज इलावेनिल वलारिवन (महिला)
‘FICCI भारत क्रीडा पुरस्कार 2020’ में सर्वश्रेष्ठ राज्य प्रचारक क्रीडा पुरस्कार का विजेता राज्य कौन सा है-मध्य प्रदेश
‘वर्ल्ड एथलेटिक्स’ द्वारा घोषित, ‘एथलीट ऑफ द ईयर 2020’ कौन हैं-पुरुष- आर्मंड ‘मोंडो’ डुप्लांटिस (स्वीडिन का पोल वाल्टर खिलाड़ी); महिला- युलिमार रोजस (वेनेजुएला की ट्रिपल जम्पर)
नए उद्यमियों को बुनियादी सुविधाएं और अनुकूल परिसंस्था प्रदान करने के उद्देश से, महाराष्ट्र सरकार कॉर्नेल विश्वविद्यालय (अमेरिका) की मदद से किस शहर में विश्व स्तर का एक इन्क्यूबेशन केंद्र की स्थापना करेगी और ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा-नवी मुंबई में घंसोली
किस राज्य में सोन नदी के ऊपर 1.5 किमी लंबा कोइलवर पुल बनाया गया है-बिहार
नवजात देखभाल के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहला मानव दूध बैंक कहाँ है-गुवाहाटी में
किस राज्य सरकार ने ‘वाईएसआर जगनअन्ना सास्वत भू हक्कू-भू रक्षा पथकम’ नामक भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम, जिसे 21 दिसम्बर में आरंभ किया जाएगा, के लिए भारतीय सर्वेक्षण विभाग (SoI) के साथ समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया-आंध्र प्रदेश
किस राज्य मंत्रिमंडल ने 09 दिसम्बर को एक अंतरराष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए एक मसौदा विधेयक को मंजूरी दी-महाराष्ट्र
महाराष्ट्र राज्य मंत्रिमंडल ने किस शहर में ‘डी वाई पाटिल कृषि एवं तकनीकी स्व वित्तपोषण विश्वविद्यालय’ की स्थापना के लिए एक मसौदा विधेयक को मंजूरी दी-कोल्हापुर
किस राज्य मंत्रिमंडल ने अपराधियों के लिए कड़ी सजा के प्रावधानों के साथ ‘शक्ति अधिनियम’ का अनावरण किया, जिसमें मृत्युदंड, आजीवन कारावास और अपराधियों के लिए जुर्माना, और तेजी से मुकदमा जैसे प्रावधान भी शामिल है-महाराष्ट्र
किस राज्य सरकार ने राज्य के युवाओं की क्षमता का दोहन करने के लिए ‘युवा नीति’ की घोषणा की है-मेघालय
हाल ही में किस भारतीय अनुसंधान संगठन ने ‘क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन’ (QKD) तकनीक का उपयोग कर अपनी दो प्रयोगशालाओं के बीच संचार का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया-रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
हाल ही में किस देश ने गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाने के लिए “ग्रैविटैशनल वेव हाई-एनर्जी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक काउंटरपार्ट ऑल-स्काई मॉनिटर" (GECAM) अभियान के तहत दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया-चीन
भारत का पहला दूरस्थ-संवेदक उपग्रह, जो प्रथम निजी पृथ्वी-अवलोकन अभियान है, ___ द्वारा विकसित किया गया है-पिक्सेल / Pixxel
वित्तीय समावेश को प्राप्त करने के लिए भुगतान को डिजिटल करने हेतु, भारत किस वर्ष में संयुक्त राष्ट्र-समर्थित बेटर दैन कैश एलायंस का सदस्य बना-वर्ष 2015
आधुनिक विश्व की पहली महिला सरकार प्रमुख के रूप, वर्ष 1960 में चुनी गयी श्रीलंका (या सीलोन) की प्रधानमंत्री कौन थीं-सिरीमावो बन्दरानाइक
EFT का पूरा नाम क्या है-इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर
व्यय को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा उधार ली गई राशि क्या कहलाती है-राजकोषीय घाटा
वस्तुओं में किसी भी तरह की वृद्धि के बिना प्रचलन में धन की मात्रा में वृद्धि आना, जिससे मूल्य स्तर में असामान्य वृद्धि होती है,_____ कहलाता है-मुद्रास्फीति
Note : If you have any question or suggestion, then you should comment us and save our website in bookmark so that you will get similar information. Thanks you......

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !