40 Important question for Exam

इस पोस्ट में Naukrindicator. com के टीम द्वारा कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह किया गया है जो की देखने में तो काफी सरल लगते है परंतु यही प्रश्न जब Exam में आते है तो काफी उम्मीदवारों द्वारा इसी प्रकार के प्रश्न छूट जाते है। तो हमने 40 प्रश्नों का संग्रह किया है जिसको वेबसाइट जे माध्यम से सभी छात्रों के पास बिना किसी शुल्क के पहुचाने का एक प्रयास है। इस प्रकार के प्रश्न विभिन्न परीक्षाओ जैसे SSC , Railway , Bank , TET , DEFENCE , Public Sector इत्यादि परीक्षाओ में पूछे जाते है । इन प्रश्नों को पढ़कर कंठस्त करले । ताकि आपको भविष्य में कोई परेशानी नही हो। इस प्रकार के और भी प्रश्न जल्द भी उपलब्ध होगा। अपनी राय हमे कमेंट में जरूर दे।

1 – मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?

Ans - लैक्टिक अम्ल

2 – अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?

Ans – टार्टरिक अम्ल

3 – कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है

Ans – -ऑरगेनोलॉजी

4 – मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?

Ans – तंत्रिका कोशिका

5 – दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?

Ans – डेंटाइन के

6 - किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?

Ans – पैरामीशियम

7 – केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?

Ans – एक भी नहीं

8 – गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?

Ans – विटामिन A

9 – निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?

Ans – चावल

10 – मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?

Ans – 1350

11 – रक्त में पायी जाने वाली धातु है

Ans - -लोहा

12 – किण्वन का उदाहरण है

Ans - -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना

13 – निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?

Ans – पनीर

14 – निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?

Ans – ड्रेको

15 – घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?

Ans – किंग कोबरा

16 – भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?

Ans – ह्वेल शार्क

17 – दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?

Ans – प्रोटीन

18 – देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?

Ans - डाइएसिटिल के कारण

19 – इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?

Ans – लाल रंग

20 – टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?

Ans – जे. एल. बेयर्ड

2 – हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?

Ans – सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण

22 – ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।

Ans – मिथेन

23 – दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?

Ans – लैक्टोमीटर

24 – पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?

Ans - ऐलुमिनियम

25 – मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?

Ans – कैल्सियम कार्बोनेट

26 – मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?

Ans – ऑक्सीजन

27 – किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?

Ans – एपिथीलियम ऊतक

28 – मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?

Ans – कुत्ता

29 – किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?

Ans – डेवी

30 – सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?

Ans - बाघ

31 – जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं

Ans - -ऊर्जा

32 - सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?

Ans – किरीट

33 – सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?

Ans – 7

34 – ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?

Ans – शोल्स

35 – सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है।

Ans – ऐसीटम

36 – कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है

Ans – -ऑक्ज़ैलिक अम्ल

37 – गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?

Ans – कवकों द्वारा

38 – आम का वानस्पतिक नाम क्या है?

Ans - मेंगीफ़ेरा इण्डिका

39 – कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है

Ans - -जड़ों से

40 – ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?

Ans – आंवला

Note : If you have any question or suggestion, then you should comment us and save our website in bookmark so that you will get similar information. Thank you......

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !