General Science 45+ Important Questions

General-science-questions-at-naukrindicator

आज की इस लेख में Naukri-Indicator द्वारा तैयार किये गये चुनिंदा कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जिसे वेबसाइट के माध्यम से आप सभी तक पहुचाने का प्रयास किया गया है । आज के समय में अगर परीक्षा की दृष्टि से देखा जाये तो कम्पटीशन बहुत हाई हो चूका है अगर तैयारी सही तरीके से नही हो तो कम्पटीशन बिट करना काफी मुश्किल है। उसी मुश्किल को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह "सामान्य विज्ञानं के 45 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (General Science 45 Important Questions) " किया गया है जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC , Defence , Railway , BANK , UPSC , POLICE etc.) में पूछे जाते है। इन प्रश्नों को कंठस्त कर लीजिए ताकि भविष्य में परेशानी नही हो।

General Science 45 Important Questions

  • टिटनेस से शरीर का तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है
  • स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसत 5 - 6 लीटर होता है
  • मनुष्य के रक्त का शुद्धिकरण किडनी में होता है
  • मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी मस्तिष्क में होती है
  • मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत होती है
  • इन्सुलिन की खोज बैटिंग एवं वेस्ट ने की थी
  • वस्तु का प्रतिबिंब आँखों के रेटिना में बनता है
  • नेत्रदान में आँख के कार्निया एवं पुतली को दान किया जाता है
  • सोयाबीन में सर्वाधिक प्रोटीन ( 42% ) पाया जाता है
  • जल में घुलनशील विटामिन B एवं C है
  • विटामिन सी C खट्टे फलों में पाया जाता है
  • विटामिन सी की रासायनिक नाम 'स्कर्वीक एसिड' है
  • जीव विज्ञान के जनक अरस्तू को कहा जाता है
  • जीव विज्ञान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग लैमार्क एवं ट्रेविरेनस ने किया था।
  • वनस्पति विज्ञान के जनक थियोफ्रस्ट्स को कहा जाता है
  • आधुनिक वर्गीकी ( Modern taxonomy ) के पिता लीनियस को कहा जाता है
  • एडवर्ड जेनर ने चेचक के टीका की खोज की थी
  • आम का वनस्पतिक नाम मेनजीफेरा इंडिका है
  • कार्बन डाई आक्साइड गैस ग्रीन हाउस प्रभाव में सबसे ज्यादा योगदान करती है
  • त्वचा का कैंसर सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होता है
  • .
  • रेबीज के टीके की खोज एलेक्जैंडर फलेमिंग ने की थी
  • विद्युत बल्ब के अंदर आर्गन गैस भरी होती है
  • नाइट्रस आक्साइड को हंसाने वालीगैस कहा जाता है इसकी खोज प्रीस्टले ने की थी
  • सर्वप्रथम 'आर्वत सारणी ' का निर्माण रशियन वैज्ञानिक मेंडलीफ ने किया था।
  • आधुनिक आर्वत सारणी के नियम मोसले द्वारा प्रतिपादित किया गया है
  • विद्युत धारा को ऐम्पियर में मापा जाता है
  • डायनेमो उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है
  • .
  • मोमबत्ती रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में रूपांतरित करती है
  • प्रकाश वर्ष दूरी मापने की इकाई है दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है
  • साधारण नमक ( सोडियम क्लोराइड NaCl ) खाने एवं आचार के परिरक्षण में उपयोग होता है
  • हीरा एवं ग्रेफाइट कार्बन के अपरूप है
  • हीरा विद्युत का कुचालक होता है तथा ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होता है
  • एल. पी. जी. में ब्यूटेन एवं प्रोपेन का मिश्रण होता है
  • एल. पी. जी. की तेज गंध उसमें मिले सल्फर के यौगिक ( मिथाइल मरकॅाप्टेन ) से होती है
  • चाँदी एवं तांबा विद्युत की सर्वश्रेष्ठ सुचालक है
  • टाइटेनियम को रणनीतिक धातु कहा जाता है
  • सिल्वर आयोडाइड कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग किया जाता है
  • मतदाताओं की अंगुलियों में निशान के लिए सिल्वर नाइट्रेट लगाया जाता है
  • तड़ित चालक का आविष्कार बेंजामिन फैकलिन ने किया था।
  • शुष्क बर्फ़ ठोस कार्बन डाइ आक्साइड होता है
  • प्लेटेनियम को सफेद स्वर्ण कहा जाता है
  • क्लोरीन गैस फूलों का रंग उड़ा देती है
  • बुध और शुक्र के एक भी उपग्रह नही है
  • शनि के सर्वाधिक उपग्रह है
  • मनुष्य का रक्त बैंक स्प्लीन या प्लीहा को कहते है


Note : If you have any question or suggestion, then you should comment us and save our website in bookmark so that you will get similar information. Thank you......

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !