Get the latest Today current affairs with all the necessary information of current affairs, This Daily Current Affairs 2021 resource is mentioned about the events of International Current Affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs 2021. It provclasses you with major issues, current news, important events in National Current News with clear explanations as well as international events. Attempted to do. For all competitive exams and interviews, prepare yourself fully with the latest current affairs. It is also useful for all competitive exams like UPSC, UPSSSC, NTPC, PSC, IAS, RRB, DEFENCE and latest Today Current Affairs 2021 banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI which will prove to be better for government and private job candclassates.
Current affairs of today - 04 March 2021
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस किस तिथि को है- 04 मार्च
भारतीय वायुसेना पहली बार किस देश के अल-धफरा एयरबेस पर 03 मार्च 21 से 27 मार्च तक की अवधि में हो रहे "एक्सरसाइज डेजर्ट फ्लैग-6" युद्धाभ्यास में शामिल हो रही है- संयुक्त अरब अमीरात
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पूंजी खरीद करने के लिए वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की प्रथम श्रेणी के लिए कितने राशि तक तथा द्वितीय श्रेणी (कमांडरों-इन-चीफ रैंक के सैन्य अधिकारी और विभिन्न कमांड की कमान संभालने वाले वरिष्ठ तीन-सितारा अधिकारी) के लिए 100 करोड़ रुपये तक उनके वित्तीय अधिकारों को बढ़ाया- 200 करोड़ रुपये
शोधकर्ताओं ने किस देश के पूर्व में समुद्र तल के चैथम राइज क्षेत्र में अंधेरे में चमकने वाली गहरे समुद्र में पाए जाने वाली तीन शार्क जातियों की खोज की है, जिसमें से एक सबसे बड़ा ज्ञात चमकदार रिढ़दार प्राणी है- न्यूजीलैंड
भारत और किस देश ने अगले पांच वर्षों के लिए समुद्री स्थानिक योजना (MSP) के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करने के लिए सहमति जताई है; परियोजना के प्रारंभिक चरण में पुडुचेरी और लक्षद्वीप के लिए समुद्री स्थानिक योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी- नॉर्वे
कार्यस्थल में संस्कृति विविधता को बढ़ावा देने के लिए विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा शुरू की गई "पार्टनरिंग फॉर रैसियल जस्टिस इन बिज़नेस" पहल में शामिल होने वाली भारतीय IT सेवा कंपनी कौन सा है- विप्रो लिमिटेड
श्रीलंका ने 35 वर्ष की अवधि के लिए किन देशों के साथ एक संयुक्त उद्यम के तहत कोलंबो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल (WCT) को विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है- भारत और जापान
समुद्री स्थानिक योजना (MSP) पहल को भारत में राष्ट्रीय तटीय अनुसंधान केंद्र (NCCR) के माध्यम से किस मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (मसूरी) और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किस संघ ने 04 मार्च और 05 मार्च 2021 को ‘GI महोत्सव’ का आयोजन कर रहा है- भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ (TRIFED)
भारत सरकार के साथ, कौन सी इंडस्ट्री, और संयुक्त राष्ट्र संघ के ‘बैटर दैन कैश अलायंस’ संस्था ने मिलकर 02 मार्च 2021 को “हिमालयी क्षेत्रों, उत्तर पूर्व क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों पर विशेष ध्यान देते हुए आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ना” इस विषय पर केंद्रित “मर्चेंट डिजिटाइजेशन सम्मेलन 2021” की मेजबानी की- फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI)
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क मंडल के तहत किस प्रयोगशाला को एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) की क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रयोगशाला (RCL) के रूप में मान्यता दी गई- केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला (CRCL), नई दिल्ली
भूस्खलन संवेदनशीलता क्षेत्रों के अध्ययन के लिए तकनीकी सलाहकार के रूप में THDC की तकनीकी सेवाओं के प्रतिपादन के लिए किस मंत्रालय ने THDC इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
'AI फॉर इंडिया' अभियान के भाग के रूप में, एक नवोन्मेष भागीदार के रूप में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ मिलकर कौन सी संस्था देश में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित नवोन्मेष को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “AI गेमचेंजर्स” कार्यक्रम का आरंभ कर रहा है- NASSCOM (नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज)
आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (ARIES, नैनीताल) में विकसित की गई किफायती ऑप्टिकल स्पेक्ट्रोग्राफ का नाम क्या है, जो दूरस्थ तारों और आकाशगंगाओं से निकलने वाली धुंधली रोशनी के स्रोत का पता लगाने में सक्षम है तथा जिसे उत्तराखंड में नैनीताल के पास 3.6-एम देवस्थल ऑप्टिकल टेलिस्कोप (DOT) में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है- “एरीज-देवस्थल फैंट ऑब्जैक्ट स्पेक्ट्रोग्राफ एंड कैमरा (ADFOSC)”
महिलाओं एवं बच्चों के अवैध व्यापार का उपशमन विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कब मनाया गया था- 30 सितंबर 1921
श्वेत दास के अवैध व्यापार का उपशमन विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन किस तिथि को मनाया जाता है- 04 मई 1910
प्रशुल्क और व्यापार सबंधी सामान्य करार (GATT) पर हस्ताक्षर कब हुआ और यह किस तिथि से प्रभावित हुआ- हस्ताक्षरित- 30 अक्टूबर 1947; प्रभावी- 01 जनवरी 1948
बंदरगाह विहीन राष्ट्रों के पारगमन व्यापार विषयक सम्मेलन पर हस्ताक्षर कब हुआ और यह किस तिथि से प्रभावित हुआ- हस्ताक्षरित- 8 जुलाई 1965; प्रभावी- 09 जून 1967
माल के सीमान्त क्षेत्र नियंत्रण के सहस्वरता विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पर हस्ताक्षर कब हुआ और यह किस तिथि से प्रभावित हुआ- हस्ताक्षरित- 21 अक्टूबर 1982; प्रभावी- 15 अक्टूबर 1985
सड़क यातायात विषयक सम्मेलन पर हस्ताक्षर कब हुआ और यह किस तिथि से प्रभावित हुआ- हस्ताक्षरित- 19 सितंबर 1949; प्रभावी- 21 मई 1977