देश और दुनिया के इतिहास में 28 जून के इतिहास में कई घटनाएं हुईं, जिनमें प्रथम विश्व युद्ध का अंत शामिल है।
1919 में वर्साय शांति संधि पर दस्तखत के साथ आज ही के दिन प्रथम विश्व युद्ध का अंत हुआ. जर्मनी के प्रतिनिधियों ने विजेता देशों द्वारा पेश संधि पर विरोध जताते हुए दस्तखत किए।
1921 में 17 भाषाओं का ज्ञान रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का जन्म हुआ था।
1926 में गोतलिएब डैमलर और कार्ल ब्रेंज की कंपनियों के विलय के साथ मर्सिडीज बेंज का जन्म हुआ था।
1960 वेल्स के मोनमाउथशर की एक कोयला खदान में गैस से हुए धमाके में 37 खनिकों की मौत हो गई।
2004 इराक की राजधानी बग़दाद में एक छोटे से समारोह में अमेरीका ने इराक के शासन की बागडोर दोबारा इराकी लोगों को सौंप दी।
दोस्तों अगर यह हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलें हम आपके लिए इस प्रकार की पोस्ट लाते रहेंगे हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद...