घर-घर औषधि योजना
राजस्थान सरकार द्वारा के द्वारा घर-घर औषधि योजना शुरू की गई है इस योजना के तहत राजस्थान सरकार हर घर के लिए औषधि पहुंचाने का काम करेगी।
🟪 नोडल विभाग : वन विभाग राजस्थान
🟩 योजना की अवधि : 5 वर्ष
⬛️ प्रारम्भ : जुलाई 2021 के प्रथम सप्ताह से (वन महोत्सव)
⬜️ इस बार के वन महोत्सव की थीम भी " घर-घर औषधि" ही रहेगी ।
🟫 राज्य सरकार 1 करोड़ 26 लाख परिवारों को 4 औषधीय पौधे निःशुल्क उपलब्ध करवाएगी ।
🟥 मुख्यतः तुलसी , अश्वगंधा , गिलोय और कालमेघ इसके तहत मुफ्त उपलब्ध होंगे।
🟫 प्रत्येक परिवार को प्रथम बार में (4×2=8) पौधे वितरित किये जायेंगे।
🟨 पांच वर्ष में कुल 24 पौधे वितरित किये जायेंगे।
अगर दोस्तों यह हमारी पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
धन्यवाद....