Reet History मुग़ल-राजपूत सम्बन्ध


आज की पोस्ट हम "मुग़ल-राजपूत सम्बन्ध" से महत्वपुर्ण प्रश्न लेकर आए है...

मुग़ल-राजपूत सम्बन्ध  

1. ब्रिटिश सम्राट के किस राजदूत ने जो उस समय जहाँगीर के दरबार में उपस्थित था मेवाड़ के राजकुमार करण व जहाँगीर की मुलाकात का वर्णन किया है? 

उत्तर-  टॉमस रो

2. जयपुर राज्य की किस तवारीख मे मान सिंह व राणा प्रताप की मुलाक़ात का वर्णन है ? 

उत्तर- जयसिंह चरित्र 

3. किस इतिहासकार का यह कथन हल्दीघाटी के युद्ध के संदर्भ मै कहा गया है "यह दोनों लश्कर लडाई के दोस्त व जिंदगी के दुश्मन थे" ? 

उत्तर- अबुलफजल 

4. हल्दीघाटी के युद्ध में वीर गति प्राप्त करनें वाला राम दास राठौड किस का पुत्र था ? 

उत्तर- जयमल राठौड (1568 चितोङ का घेरा)

5. किस प्रसिद्धि इतिहासकार ने लिखा है कि हल्दीघाटी का युद्ध  राणा प्रताप व शहजादे सलीम के मध्य हुआ,जो तथ्यात्मक रूप से गलत है? 

उत्तर-  कर्नल टाड

6. हल्दीघाटी के युद्ध के पश्चात् राणा ने किस गाँव मे अपने घायल सैनिकों की उपचार की व्यवस्था की थी? 

उत्तर- कोल्यारी

7. शाहबाज खा के आक्रमण के समय (1578)कुम्भलगढ क़िले का क़िलेदार कौन था? 

उत्तर-  राव भाण सोनगरा

8. भामाशाह ने राणा प्रताप को किस स्थान पर विशाल खजाना भेंट किया? 

उत्तर- चुलिया गाँव 

9. दिवेर के युद्ध में अमर सिंह के हाथों मारे जाने वाला मुग़ल सैनिक अधिकारी कौन था? 

उत्तर- सुल्तान खा

10. हल्दीघाटी के युद्ध में घायल राणा का पिछा करने वाले किन सैनिक अधिकारीयों का वध राणा के भाई शक्ति सिंह  ने किया? 

उत्तर-  खुरासान खां व मुल्तान खां 

11. हल्दीघाटी के युद्ध में भाग लेने वाला मुग़ल इतिहासकार कौन था? 

उत्तर- बदायूंनी 

12. हल्दीघाटी के युद्ध में राणा के किस हाथी को मुगलों ने बंदी बनाया था? 

उत्तर- राम प्रसाद 

13. हल्दीघाटी के युद्ध में गजमुक्ता हाथी किस पक्ष का हाथी था? 

उत्तर- शाही पक्ष 

14. हल्दीघाटी के युद्ध मे राणा के किन प्रसिद्ध हाथियों ने भाग  लिया? 

उत्तर-  लूणा व रामप्रसाद, 

15. हल्दीघाटी के युद्ध में राणा की तरफ़ से लड़ने वाला मुस्लिम सेनानायक कौन था? 

उत्तर- हाकिम खां सूर

दोस्तों अगर यह हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलें हम आपके लिए इस प्रकार की पोस्ट लाते रहेंगे हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

         धन्यवाद...



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !